1000 Rs Loan App

1000 Ka Loan Kaise Le : तुरंत मिलेगा 1000 रूपये का छोटा लोन आधार कार्ड की मदद से | Best 4 Loan Apps जिन से मिलेगा 1000 का लोन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप घर बैठे 1000 रुपए का लोन कैसे लें सकते हैं। हां दोस्तों कभी कभी हमें सिर्फ 1000 रुपए की जरूरत होती है और वो भी हमें नहीं मिल पाते। दोस्तों हम पैसों के बिना कुछ भी नहीं कर सकते। आज पैसा हमारी सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। अगर हमारे पास पैसा है तो हम कुछ कर सकते हैं वरना हम कुछ भी नहीं कर सकते। आज पैसा हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है। पैसा एक ऐसी चीज है जो हमारी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकती है। अगर आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप पैसों को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत करो आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि आप 1000 रुपए का लोन घर बैठे सिर्फ मोबाइल की मदद से कैसे लें सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 1000 रुपए का लोन कहां से मिलेगा, 1000 रुपए का लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, 1000 रुपए का लोन किस – किस को मिलेगा, 1000 रुपए लेने के फायदे क्या हैं, 1000 रुपए चुकाने का समय कितना मिलेगा, 1000 रुपए लेने पर ब्याज की की दर कितनी लगेगी, 1000 रुपए का लोन लेने कि शर्तें क्या है, 1000 रुपए रूपए का लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

1000 रुपए का लोन कहां – कहां से मिलेगा

दोस्तों प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लिकेशन है जो आपको घर बैठे ओनलाइन लोन देती है लेकिन आज की इस पोस्ट में हम उन एप्लिकेशन के बारे में जानेंगे जो आपको 1000 रुपए का लोन देगी। जिन लोन एप्लिकेशनों की आज बात करेंगे उनका नाम है KreditBee Loan App, TrueBalance Loan App, PayRupik Loan App, mPokket Loan App चलिए दोस्तों इन एप्लिकेशनों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

ऐप का नाम राशि ब्याज दर
KreditBee Loan App 1,000 से 5 लाख रुपए 17% से 29.95% तक सालाना
TrueBalance Loan App 3 महीने से 12 महीनों के लिए 2.4% तक महीना
PayRupik Loan App 1,000 से 20,000 रुपए 35% तक सालाना
mPokket Loan App 500 रुपए से 30,000 रुपए 0% से 4% तक महीना

KreditBee Loan App

1000 Loan App

सबसे पहले इस एप्प के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इस एप्प से बहुत सारे लोगों को लोन मिल चुका है। इस एप्प से आप घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं। इस एप्प की शुरुआत 10 मई 2018 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। यह एप्प RBI द्वारा रजिस्टर की गई है। चलिए जान लेते हैं कि इस एप्प से हमें कितना लोन मिलेगा।

  1. कितना लोन मिलेगा – 1,000 से 5 लाख रुपए तक का
  2. ब्याज की दर – 17% से 29.95% तक सालाना लग सकती है।
  3. लोन चुकाने का समय – 3 महीने से 36 महीनों के लिए।

TrueBalance Loan App

1000 Loan App

इस एप्प की शुरुआत 17 अक्टूबर 2014 को हुई थी। इस एप्प के 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यह एप्प भारत के हर राज्य में लोन देती है। यहां से लोन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। यहां पर आपके दस्तावेज बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे।

  1. कितने समय के लिए – 3 महीने से 12 महीनों के लिए
  2. कितना लोन मिलेगा – 1,000 से 1,25,000 रुपए तक का
  3. ब्याज की दर – 2.4% तक मंथली लग सकती है।

PayRupik Loan App

1000 Loan App

दोस्तों इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यहां से आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। इस एप्प की शुरुआत 2 जनवरी 2020 को हुई थी। इस एप्प को 50 लाख लोग यूज़ करते हैं। दोस्तों इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत महंगी लगती है। अगर आपको बहुत ज्यादा जरूरत है तो ही इस एप्प से लोन अप्लाई करें वरना और बहुत सारी एप्लिकेशनों के बारे में बताया गया है जहां से आप लोन अप्लाई कर सकते हैं।

  1. कितना लोन मिलेगा – 1,000 से 20,000 रुपए तक का
  2. कितने समय के लिए – 91 दिनों से 365 दिनों
  3. ब्याज की दर – 35% तक सालाना लग सकती है।

mPokket Loan App

1000 Loan App

यह एप्प आपको सिर्फ मोबाइल की मदद से घर बैठे तुरंत लोन दे देगी। इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यह एप्प भारत के हर कोने में लोन देती है। इस एप्प की शुरुआत 7 दिसंबर 2016 को को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी।

  1. कितना लोन मिलेगा – 500 रुपए से 30,000 रुपए तक का
  2. कितने समय के लिए मिलेगा – 61 दिनों से 120 दिनों के लिए
  3. ब्याज की दर – 0% से 4% तक मंथली

1000 रुपए का लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड

1000 रुपए से किस – किस को लोन मिलेगा

  1. आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।

1000 रुपए का लोन लेने के फायदे क्या है

  1. अचानक से आई हुई समस्या दूर हो जाती है।
  2. आपातकालीन स्थिति में आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।
  3. लोन लेने के लिए सिर्फ एक स्मार्ट फोन होना चाहिए।
  4. लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
  5. लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन की जरूरत है।

1000 रुपए का लोन लेने के लिए कैसे आवदेन करें?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और जिस एप्लिकेशन से आपको लोन चाहिए। उसका नाम सर्च करना है और अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और अपना अकाउंट लॉगिन करना है। अगर आपका अकाउंट पहले से ही है तो नया बनाने कि जरुरत नहीं है उसी से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने लोन कटैगरी का ओप्शन खुलेगा जिसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने लेंग्वेज ओप्शन आएंगे जिसमें से जो लेंग्वेज आपको आती है उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स पूछी जाएगी।
  • सबसे पहले आपके सामने दो कॉलम खुलेंगे जिसमें पहले में फस्ट नेम और दूसरे में लास्ट नेम भरना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने फिर से दो कॉलम खुलेंगे जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मेल है या फिमेल आप जो है उस पर क्लिक करें और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड अगर आप जॉब करते हैं तो सैलरीड पर क्लिक करें और अगर आप खुद का काम करते हैं तो सेल्फ एम्प्लॉयड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • जिसमें सबसे पहले आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर भरना है और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया, कुछ ही देर में आपका क्रेडिट स्कोर चेक हो जाएगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होगी और लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी और अब आप अपने लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों कभी कभी आपको सिर्फ 1000 रुपए की जरूरत होती है और वो भी नहीं मिल पाते तो अब आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए जिन एप्लिकेशनों के बारे में हमने जाना कि यहां से आपको तीव्र गति से ऋण प्राप्त हो जाएगा। 1000 रुपए बहुत ज्यादा नहीं होते लेकिन कभी कभी बहुत लगते हैं क्योंकि हमारा कोई भी जरूरी काम पूरा हो सकता है। दोस्तों आज के इस लेख में हमने जिन एप्लिकेशनों के बारे में बात की है आशा है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं आपको तुरंत जवाब मिल जाएगा।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

24 comments

  1. Mujhe loan chahie

  2. Please help 10000

  3. Age kya hai

  4. Hajar rupaye ka stand chahie please request me

  5. Hajar rupaye ka stand chahie please request me1000 business ke liye

  6. Hi hello 🙋‍♂️

  7. Ion lena h hme jrurt h

  8. Me es account se len dan krta hu muhe 1000 rupes chaheya me apka avare rhuga

  9. Mrityunjay Ray sarkar

    Mujhe 1000rs chahiye

  10. Duddela pavani

    Plz lone need

  11. Personal assistant

  12. Pandibanda Ramakrishna

    Approved my loan

  13. Pandibanda Ramakrishna

    1000

  14. Manoj Dhanraj Waghmare

    Yes

  15. Manoj Dhanraj Waghmare

    Personal use

  16. 1000rs ka loan chahiye urgent

  17. lon 1000 ni cahye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *