10000 loan app

10000 Loan Kaise Le Mobile Se | सिर्फ आधार कार्ड से 10,000 रूपये का लोन मिल रहा है, ऐसे करे आवेदन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई लोन लेना चाहता है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि 10,000 का लोन कैसे लिया जा सकता है। अब आपको लोन लेने के लिए इधर उधर भागने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे आसानी से 10,000 रुपए का लोन ले सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी एप्लिकेशनों के बारे में बताएंगे जो आपको 10,000 रुपए का लोन देती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 10,000 रुपए का लोन कहां – कहां से मिलेगा, 10,000 रुपए का लोन किस – किस को मिलेगा, 10,000 रुपए का लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, 10,000 रुपए का लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, 10,000 रुपए का लोन लेने के फायदे क्या हैं, 10,000 रुपए का लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा, 10,000 रुपए का लोन से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

10,000 रुपए का लोन कहाँ से मिलेगा

दोस्तों आज बहुत सारी एप्लिकेशन जो 10,000 रुपए का लोन प्रदान करतीं हैं लेकिन आज कुछ ऐसी चुनींदा ऐप्लिकेशन के बारे में जानेंगे जो आपको तुरंत लोन दे देगी। जिन एप्लिकेशनों के बारे में हम जानेंगे उनका नाम है LazyPay Loan App, FatakPay Loan App, 12% Club Loan App, ZestMoney Loan App चलिए दोस्तों इन एप्लिकेशनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

ऐप का नाम राशि अवधि ब्याज दर
LazyPay Loan App 3000 से 5 लाख रुपए 3 महीने से 60 महीनों के लिए 12% से 36% तक सालाना
FatakPay Loan App 1 हजार से 5 लाख रुपए 3 महीने से 36 महीनों के लिए 12% से 35.95% तक सालाना
12% Club Loan App 10,000 से 50,000 रुपए 6 महीनों से 12 महीनों के लिए 12% तक सालाना
ZestMoney Loan App 10 हजार से 2 लाख रुपए 3 महीने से 12 महीनों के लिए 12% से 24% तक सालाना

LazyPay Loan App

इस एप्प से आपको अच्छा खासा लोन मिल जाएगा। इस एप्प से लोन लेना बहुत ही आसान है। इस एप्प की शुरुआत 19 फरवरी 2014 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से ज्यादा लोग ने इनस्टॉल कर रखा है। यहां से लोन लेने के बाद आपकी हर जरूरत पूरी हो जाएगी।

  1. कितना लोन मिलेगा – 3000 से 5 लाख रुपए तक का
  2. कितने समय के लिए मिलेगा – 3 महीने से 60 महीनों के लिए
  3. ब्याज की दर – 12% से 36% तक सालाना
  4. दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड

FatakPay Loan App

इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यहां से आपको घर बैठे तुरंत लोन मिल जाएगा। इस एप्प को 10 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एप्प भारत के हर कोने में लोन देते हैं। इस एप्प से लोन लेने पर आपके दस्तावेज बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे।

  1. कितने समय के लिए – 3 महीने से 36 महीनों के लिए
  2. ब्याज की दर – 12% से 35.95% तक सालाना लग सकती है।
  3. कितना लोन मिलेगा – 1 हजार से 5 लाख रुपए तक का
  4. दस्तावेज – Address Proof ( ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, इनमें से कोई एक)
  5. Identity Proof (पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक)

12% Club Loan App

यह एप्प RBI द्वारा रजिस्टर है। भारत के किसी भी राज्य से आप लोन ले सकते हैं। इस एप्प को 10 लाख लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप्प से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन मिल जाएगा। इस एप्प की शुरुआत 3 अगस्त 2021 को हुई थी।

  1. ब्याज की दर – 12% तक सालाना
  2. लोन चुकाने का समय – 6 महीनों से 12 महीनों के लिए
  3. लोन कितना मिलेगा – 10,000 से 50,000 रुपए तक
  4. दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड

10000 loan app

ZestMoney Loan App

इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और आप लोन अप्लाई कर सकते हैं। इस एप्प की शुरुआत 1 मार्च 2021 को हुई थी। इस एप्प के 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना।

  1. कितने समय के लिए – 3 महीने से 12 महीनों के लिए
  2. कितना लोन मिलेगा – 10 हजार से 2 लाख रुपए तक का
  3. ब्याज की दर – 12% से 24% तक सालाना लग सकती है।
  4. दस्तावेज – सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड

10000 loan app

10,000 रुपए का लोन लेने की काबिलियत

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।

10,000 रुपए का लोन लेने के फायदे

  1. आपके सामने अचानक से आई हुई समस्या दूर हो जाएगी।
  2. आप अपना लिया हुआ लोन EMI के जरिए आसानी से चुका सकते हैं।
  3. 10,000 रुपए का लोन चुकाने का समय बहुत मिलेगा।
  4. 10,000 रुपए का लोन का लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत ज्यादा नहीं लगेगी।

10,000 रुपए के लोन की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है और जिस एप्लिकेशन से आपको लोन चाहिए उसका नाम सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एप्प आ जाएगी जिसको अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और अपना अकाउंट लॉगिन करना है आप अपना अकाउंट मोबाइल नंबर या ई-मेल से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने दो कॉलम खुलेंगे जिसमें फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है और फिर नीचे भरना है कि आप मेल है या फिमेल।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी देनी होगी कि आप क्या काम करते हैं उसको भरना होगा और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है जहां आप रहते हैं और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज की जानकारी देनी होगी।
  • जिस दस्तावेज की जानकारी आपसे मांगी जाएगी वो देनी होगी आपसे ज्यादातर पैन कार्ड और आधार कार्ड देना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा कुछ ही देर में आपका क्रेडिट स्कोर चेक हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना लोन मिलेगा और चुकाने का समय कितना मिलेगा।
  • अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपसे बैंक डिटेल्स पूछी जाएगी जो बतानी है और फिर आपके अकाउंट में लोन अमाउंट आ जाएगी।

निष्कर्ष

अगर आपको अचानक से पैसों कि जरूरत हो गई है तो 10,000 रुपए का ऋण आपके बहुत काम आएगा। अचानक आए हुए खर्चों को पूरा करने में यह ऋण आपकी बहुत मदद करेगा। ऊपर हमने अलग अलग एप्लिकेशनों का वर्णन किया है जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी। आप अपनी काफी सारी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगे। जिन एप्लिकेशनों का हमने वर्णन किया है वो सभी एक सुरक्षित लोन एप्प है। ऋण की जरूरत कभी भी और किसी को भी हो सकती है और आप इन एप्लिकेशनों से तुरंत ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं ऋण राशि आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दी जाएगी। आज के इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और नए लेख के साथ। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हों तो अपने मित्रों में जरूर बांटना।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

27 comments

  1. Personal loan

  2. Harendra

    Padai ke liye

  3. Harendra

    Padai ke liye BSc

  4. Mujhe ye epp achha laga

  5. Sanjay Kumar

    Mujhe Paisa ki bahut jarurat hai

  6. Loan amount 20000

  7. Devendr Ahirwal

    Personal use

  8. Veri nice ☺️

  9. Suna hati

    Personal loan

  10. Home credit loan personal loan
    Home credit loan personal loan app

  11. 5000 rupes sir

  12. Mere ko 20000 ka lon chahiye

  13. Mukdho Farabi

    Loanapp

  14. Aadhaar pe loan 10000 chai he mujhe

  15. Loan purpus

  16. 10000. Hajar ka loan place sir

  17. Ritikeshan yadav

    10000 hajar loan sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *