दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप 20,000 का लोन कैसे लें सकते हैं। दोस्तों हम पैसों के बिना कुछ भी नहीं कर सकते जितना जरूरी आज पैसा है उतना जरूरी और कुछ भी नहीं है। कभी कभी हमें 20 से 25 हजार रुपए की जरूरत होती है और हम उसका भी इंतजाम नहीं कर पाते लेकिन अब आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए आज मैं आपको कुछ ऐसी एप्लिकेशनों के बारे में बताने वाला हूं जो आपको घर बैठे तुरंत 20,000 का लोन दे देगी। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 20,000 का लोन कहां – कहां से मिलेगा, 20,000 का लोन किस – किस को मिलेगा, 20,000 का लोन लेने के फायदे क्या हैं, 20,000 का लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा, 20,000 का लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, 20,000 का लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, 20,000 का लोन लेने कि शर्तें क्या है, 20,000 का लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं।
20,000 का लोन कहाँ से मिलेगा
लोन एप्प का नाम | लोन का प्रकार | ऋण राशि | भुगतान |
---|---|---|---|
पेरुपिक लोन एप्प | इंस्टेंट पर्सनल लोन | 1000 से 25,000 तक लोन | 3 महीने से 12 महीने |
PayMe लोन एप्प | तत्काल पर्सनल ऋण | 500 से 5 लाख तक लोन | 3 महीने से 24 महीनों तक |
बडी लोन ऐप | तत्काल ऋण | 10 हजार से 15 लाख तक | 6 महीने से 5 साल |
RupeeRedee लोन एप्प | व्यक्तिगत ऋण | 2 हजार से 50 हजार तक | 2 महीने से 12 महीने |
LazyPay लोन एप्प | तनाव-मुक्त क्रेडिट | 3 हजार से 5 लाख तक | 3 से 60 महीने |
PayRupik Loan App
PayRupik Loan App से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। PayRupik Loan App की शुरुआत 2 जनवरी 2020 को हुई थी। इस एप्प के 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है। PayRupik Loan App को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। PayRupik Loan App के 4 लाख लोन एक्टीव चल रहें हैं। PayRupik Loan App 900 करोड़ रुपए का लोन बांट चुकी है। अब हम यह जान लेते हैं कि PayRupik Loan App से कितना लोन मिलेगा। दोस्तों इस एप्प से आप 25,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। अब हम यह जान लेते हैं कि यहां से लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा क्या हम समय से लोन चुका पाएंगे। PayRupik Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 12 महीनों के लिए मिलेगा जो काफी होता है। PayRupik Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 35% तक सालाना लग सकती है। दोस्तों इस एप्प पर ब्याज की दर दूसरी एप्लिकेशनों के मुकाबले ज्यादा लग रही है, PayRupik Loan App से आप तब ही लोन लेना जब आपको लोन की बहुत ज्यादा जरूरत हो। वरना आप नीचे बताई गई दूसरी एप्लिकेशनों से लोन अप्लाई कर सकते हैं।
PayMe Loan App
इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। PayMe Loan App की शुरुआत 29 मई 2017 को हुई थी। इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। PayMe Loan App से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। PayMe Loan App पूरे भारत में लोन देती है। दोस्तों अब आप यह जानना चाहते होंगे कि आपको कितना लोन मिलेगा। PayMe Loan App से आप पर्सनल लोन 500 रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। 5 लाख रुपए का लोन हमारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। PayMe Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 24 महीनों के लिए मिलेगा। PayMe Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 1.5% हर महीने लग सकती है वैसे ब्याज की दर आपकी प्रोफाइल के आधार पर लगेगी। दोस्तों PayMe Loan App से आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं लेकिन पर्सनल लोन लेना सबसे आसान है। इस एप्प से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होती है। आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PayMe Loan App से आपका लोन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाएगा और लोन राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी।
Buddy Loan App
दोस्तों Buddy Loan App से लोन लेकर हम अपनी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इस एप्प से आपको अच्छा खासा लोन मिल जाएगा। Buddy Loan App से लोन चुकाने का समय भी अच्छा खासा मिलेगा। Buddy Loan App की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई थी। इस एप्प से बहुत सारे लोग लोन ले चुके हैं और आपको भी तुरंत लोन मिल जाएगा। Buddy Loan App को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। Buddy Loan App से आपको 10,000 से 15 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। दोस्तों इस एप्प की मदद से आप अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। Buddy Loan App से लोन चुकाने का समय 6 महीनों से 5 साल का मिलेगा। 5 साल लोन चुकाने के लिए बहुत ज्यादा होते हैं आप अपना लोन आसानी से वापस कर पाएंगे। आप अपना लोन हर महीने की EMI के जरिए आसानी से चुका सकते हैं। Buddy Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा क्योंकि ब्याज की दर जानना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। Buddy Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 11.99% से शुरू होती है और आपकी डिटेल्स के आधार पर लगेगी।
RupeeRedee Loan App
RupeeRedee Loan App की शुरुआत 12 फरवरी 2019 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। यह एप्प भारत के हर कोने में लोन देती है आप भारत के किसी भी राज्य से लोन ले सकते हैं। RupeeRedee Loan App से लोन लेना बहुत ही आसान है। अब हम यह जानेंगे कि हमें कितना लोन मिलेगा क्या हमारी जरूरतें पूरी हो पाएगी। दोस्तों RupeeRedee Loan App से आप 2,000 से 50,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं। RupeeRedee Loan App से लोन चुकाने का समय 12 महीनों के लिए मिलेगा जो काफी होता है। अब हम वह जानेंगे जो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा। RupeeRedee Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 12% से 36% तक सालाना लग सकती है। यह एप्प पूरी तरह से आनॅलाइन लोन एप्प है यहां पर किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना।
LazyPay Loan App
LazyPay Loan App से भी आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और आप लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होगी। LazyPay Loan App की शुरुआत 19 फरवरी 2014 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल कर रखा है। LazyPay Loan App को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। इस एप्प से हर कोई लोन के लिए आवेदन कर सकता है। LazyPay Loan App से हमें 3,000 से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। हमें अपने लोन को जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं। LazyPay Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 60 महीनों के लिए मिलेगा। 5 लाख का लोन चुकाने के लिए इतना समय मिल रहा है जो काफी सही है। LazyPay Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 12% से 36% तक सालाना लग सकती है। इस एप्प से लोन लेने के लिए आप जब चाहें तब अप्लाई कर सकते हैं।
20000 के पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।
- आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
रु 20000 के पर्सनल लोन के फायदे
- जो आपकी ज़रूरत है आप उसको पूरा कर सकते हैं।
- आपके दस्तावेज बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे।
- हर एप्लिकेशन RBI द्वारा रजिस्टर की गई है।
- लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होगी।
- आप चाहें जो भी काम करते हैं लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
20,000 का लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और उस एप्प का नाम सर्च करना है जिससे आपको लोन लेना है।
- इसके बाद एप्प को अपने मोबाइल नंबर में डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद एप्प को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है और अपना जेंडर भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है जहां आप रहते हैं और पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड।
- इसके बाद आप जो भी काम करते हैं उसके आधार भी जानकारी ली जाएगी। आपकी इनकम कितनी है आप जहां काम करते हैं वहां का एड्रेस भरना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है और अपने पैन कार्ड को दोनों तरफ से दिखाना है।
- इसके बाद आपको अपना पता प्रमाण देना है आपके पास की विकल्प आएंगे जो आपके पास है वो दे देना है।
- इसके बाद जो जानकारी आपने दी है उसके आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और कुछ ही देर में आपका क्रेडिट स्कोर चेक हो जाएगा।
- इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं अगर मिलेगा तो कितना मिलेगा।
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी और लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
निष्कर्ष
अगर आपके सामने कोई भी आपात स्थिति आ गई है तो 20,000 रुपए का ऋण आपकी बहुत मदद करेगा। 20,000 रुपए के ऋण से आपके सामने आई हुई वित्तीय जरूरतों को आप आसानी से पूरा कर पाएंगे। अगर आप एक छात्र है तो 20,000 रुपए फीस भरने के लिए बहुत काम आएंगे। ऊपर हमने जिन एप्लिकेशनों के बारे में विवेचन किया है वो हर कठिन समय में आपके काम आएगी। अगर इस विषय पर आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें हैं कमेंट में पूछ सकते हैं आपको सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।
Aadhar card se loan Lena hai study ke liye
Ha
Personal loan
आधार पर लॉन चाहिए
Adharcard Loan lena hai
Sir mujhe lone chiye tha 20000 ka
bhut acha app hai
Home loan
Badiya
Mujhe loan chahiye
50.000 lone kaise le
Sir Muje lon chahiye
Very important
20000
20000
Sar mujhe personal loan ki avashyakta hai
20000 ka loan chay
Sar Mujhe loan chay
Mere ko 20000 ka lon chahiye
Gar ke liye
Personal use
60000
Aadhar Card loan
Arjent paise ki jarurat hai
Sir ham ko 50. 000 loun chiye please help me
30000loan
20000 rupees withdraw lon
Personal loan urgent hai
Hi 👋🏻
20000
Emargency lone but my friend mom hospital add.
Personal loan
20000 lon sir
Yes
M ak business man hu mujhe is wqt 20 hzr ki bht zarurat hai
Isliye main ye Laon Lena chahta hu AP plzz loan dekr mujh PR ak ahsaan kijiye
20000
Hi
Hello sir
Ji sir muje 20000 loan chayeye 5 month ki liye
200000
20000
200000
Lena hai sir call 🤙
Mujhe Aadhar card se lone chaihye or kitna milega
Mujhe 20000 loan chahiye