दोस्तों क्या आप भी हर वक्त सिर्फ पैसों के बारे में सोचते रहते हैं। आप यही सोच रहें होंगे कि बिना पैसों के हम अपना कोई भी काम कैसे पूरा करेंगे। हमारे बहुत सारे काम ऐसे ही पड़े रहते हैं जिन्हें हम पूरा नहीं कर पाते। दोस्तों कभी कभी हमें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी हमें पैसें नहीं मिल पाते। आज का समय तो ऐसा समय है कि हर वक्त हमारे पास पैसा होना बहुत जरूरी है। क्या आपको भी है 5,000 रुपए की जरूरत हां दोस्तों कभी कभी हमें इतने ही पैसों कि जरूरत होती है और इसके लिए भी हमें इधर उधर भागना पड़ता है। अब आप पैसों को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि 5,000 रुपए का लोन आपको कैसे मिलेगा। अब किसी से पैसे मांगने की कोई जरूरत नहीं है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 5,000 रुपए का लोन किस – किस को मिलेगा, 5,000 रुपए का लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, 5,000 रुपए का लोन कहां – कहां से ले सकते हैं, 5,000 रुपए का लोन वापस करने का समय कितना मिलेगा, 5,000 रुपए का लोन लेने के फायदे क्या हैं, 5,000 रुपए का लोन लेने कि शर्तें क्या है, 5,000 रुपए का लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, 5,000 रुपए का लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
5000 रुपये का पर्सनल लोन कहाँ से मिलेगा
दोस्तों प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लिकेशन है जो आपको 5,000 रुपए का लोन देती है लेकिन आज हम कुछ ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बात करेंगे जो कम ब्याज पर और ज्यादा समय के लिए लोन दे। चलिए दोस्तों कुछ एप्लिकेशनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। जिन एप्लिकेशनों के बारे में हम बात करेंगे उनका नाम है Money View Loan App, InstaMoney Loan App, Ram Fincorp Loan App, Buddy Loan App चलिए दोस्तों इन सब एप्लिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Money View Loan App | 5,000 से 10 लाख रुपए | 3 महीने से 5 साल के लिए |
InstaMoney Loan App | 5,000 रुपए से 50,000 रुपए | 3 महीने से 5 महीनों के लिए |
Ram Fincorp Loan App | 5,000 से 2,00,000 रुपए | 90 दिनों से 365 दिनों के लिए |
Buddy Loan App | 5,000 से 15 लाख रुपए | 6 महीनों से 5 साल के लिए |
Moneyview Loan App
इस एप्प से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना आप सिर्फ फोन की मदद से घर बैठे तुरंत लोन ले सकते हैं। इस एप्प की शुरुआत 20 जून 2017 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। इस एप्प को 4.8 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
- कितना लोन मिलेगा – 5,000 से 10 लाख रुपए तक का
- कितने समय के लिए – 3 महीने से 5 साल के लिए
- ब्याज की दर – 10% से 39% तक सालाना लग सकती है।
- दस्तावेज – Address Proof, Identity Proof
InstaMoney Loan App
इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। इस एप्प से आपको अच्छा खासा लोन तुरंत मिल जाएगा। यहां से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी। इस एप्प से लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा दस्तावेज नहीं चाहिए। इस एप्प की शुरुआत 4 जून 2018 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
- कितने समय के लिए – 3 महीने से 5 महीनों के लिए
- कितना लोन मिलेगा – 5,000 रुपए से 50,000 रुपए तक
- ब्याज की दर – 24% तक सालाना
- दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट
Ram Fincorp Loan App
इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यह एप्प भारत के हर कोने में लोन देती है। इस एप्प से आप कहीं भी ओर कभी भी लोन ले सकते हैं। इस एप्प से आपको 30 मिनट के अंदर लोन मिल जाएगा। इस एप्प की शुरुआत 29 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इस एप्प के 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है।
- कितने समय के लिए मिलेगा – 90 दिनों से 365 दिनों के लिए
- कितना लोन मिलेगा – 5,000 से 2,00,000 रुपए तक का
- ब्याज की दर – 36% तक सालाना
- दस्तावेज – बैंक स्टेटमेंट, सेलरी स्लिप, पैन कार्ड, आधार कार्ड
Buddy Loan App
इस एप्प की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई थी। इस एप्प से बहुत सारे लोगों को लोन मिल चुका है। इस एप्प से आपको सिर्फ 5 मिनट में लोन मिल जाएगा। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। यहां से आपको अच्छा खासा लोन मिल जाएगा जिससे आप अपनी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
- कितना लोन मिलेगा – 5,000 से 15 लाख रुपए तक का
- कितने समय के लिए – 6 महीनों से 5 साल के लिए
- ब्याज की दर – 11.99% तक सालाना
- दस्तावेज – पैन कार्ड, आधार कार्ड
5,000 रुपए का पर्सनल लोन लेने के फायदे
- आप अपनी छोटी सी जरूरत को तुरंत पूरा कर सकते हैं।
- 5,000 रुपए का लोन चुकाने का समय काफी सही मिल रहा है।
- इन एप्लिकेशनों से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं।
- इन एप्लिकेशनों से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज लगेंगे।
5,000 रुपए का लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और जिस एप्लिकेशन से आपको लोन चाहिए उसका नाम सर्च करना है।
सर्च करने के बाद आपके सामने एक डाउनलोड का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक कर देना है और आपके मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाएगी। - इसके बाद एप्प को ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है और आगे बढ़ना है।
- अब आपके सामने दो ओपन आएंगे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जिसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप मेल है या फिमेल और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना होगा।
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड अगर आप जॉब करते हैं तो सैलरीड पर क्लिक करें और अगर आप खुद का काम करते हैं तो सेल्फ एम्प्लॉयड पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने दो कॉलम खुलेंगे जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप खुद के घर में रहते हैं या किराए के घर में रहते हैं ये बताना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। हर एप्लिकेशन में अलग-अलग दस्तावेज लगते हैं जो आपसे मांगे जाएं वो देकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा।
- कुछ ही देर में आपका क्रेडिट स्कोर चेक हो जाएगा आपको बता दिया जाएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होगी। लोन अमाउंट जल्द ही आपके अकाउंट में आ जाएगी।
अंत में
5,000 रुपए के ऋण से आपकी आर्थिक स्थिति में बहुत मदद करेगा। इस लेख में हमने जाना कि आप 5,000 रुपए का ऋण कहां कहां से ले सकते हैं। ऐसी बहुत सी एप्प है जिनसे आप 5 हजार रूपए का ऋण ले सकते हैं लेकिन ऊपर जिन एप्लिकेशनों के बारे में आपने पढ़ा है वहां से आपको तुरंत ऋण प्राप्त हो जाएगा। इन एप्लिकेशनों से ऋण आवेदन करने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होगी और ब्याज की दर आकर्षक लगेगी। आज की इस पोस्ट में हमने जिन एप्लिकेशनों का विवरण किया है उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा। अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा शुक्रिया।
- इसे भी पढ़े – 50000 Loan Kaise Milega : 5 नई लोन ऐप जिनसे 50 हजार का पर्सनल लोन कम ब्याज पर तुरंत मिलेगा
5000 cal aapane
Loan
Hello sir mujhe loan chahiye
5000
I want to take loan of 5000 because it’s urgent, I want to suprise my dad by gifting him which he really likes, monthly I get 4 to 5 thousand I can pay back on time
5000
I need my books
I need my note books
Market house
Mujhe urgent loan chahiye hai
Accha he
Good
Urgent lone
👍
Nice app
5000 ka loan chahiye sir🙏
5000
I need a loan 😰😰
I need a loan, please😰😰
Sir please mujhe 5000hajar ka loan chahiye