Axis Bank ACE Credit Card

Axis Bank ACE Credit Card Apply : कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स का बादशाह है, ये क्रेडिट कार्ड गूगल पे से बिल भरने पर मिलेगा 5% का कैशबैक

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों क्या आप भी लेना चाहते हैं है एक Credit Card तो आप बिल्कुल सही समय और सही जगह पर आएं हैं। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो पैसे ना होते हुए भी हमारी बहुत मदद करता है इसलिए हर कोई क्रेडिट कार्ड को लेना चाहता है। आज के समय में हर कोई यही चाहता है कि हमारे पास क्रेडिट कार्ड होना ही चाहिए ताकि हम अपनी कुछ जरूरतों को पूरा कर सकें। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे उसका नाम है Axis Bank ACE Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Axis Bank ACE Credit Card किस – किस को मिल सकता है, Axis Bank ACE Credit Card लेने के Benefits क्या है, Axis Bank ACE Credit Card की Joining fee और Annual fee कितनी लगेगी, Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Axis Bank ACE Credit Card ऑफर, लाभ, रिवॉर्ड और कार्ड लेने की शर्तें

ऑफर का नाम लाभ और रिवॉर्ड
क्रेडिट कार्ड का नाम एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड
वार्षिक फीस 499+ GST
कैशबैक दर 1.5%
हर खर्च पर धन वापसी
  • Google pay से किसी भी प्रकार का बिल भरते हैं ( बिजली बिल, इंटरनेट, गैस, किसी भी प्रकार का कोई भी बिल )तो आपको 5% का Cashback मिलेगा।
  • swiggy, Zomato, Ola किसी भी प्रकार का कोई भी खर्चा करते हैं तो आपको 4% का Cashback मिलेगा।
  • कहीं पर कुछ भी खरीदने के लिए करते हैं तो आपको 1.5% का cashback मिलेगा।
1 लाख रूपए पर न्यूनतम सेविंग 1500 रूपए

Axis Bank ACE Credit Card विशेषताएं और लाभ

ट्रांजेक्शन राशि (रूपए) कैशबैक रेट कैशबैक रेट (रूपए)
बिजली का बिल भरना (Google Pay के माध्य्म) 5,000 5% 250
मोबाइल रिचार्ज (Google Pay के जरिए) 2,000 5% 100
इंटरनेट बिल भुगतान ( Google Pay के माध्यम से) 2,000 5% 100
ज़ोमाटो 4,000 4% 160
ओला 1,000 4% 40
बिग बास्केट 7,000 1.5% 105
मिंत्रा 3,000 1.5% 45
 नायका (Nykaa) 2,000 1.5% 30
फर्स्टक्राय (Firstcry) 5,000 1.5% 75
कुल 31,000 NA 905

Axis Bank ACE Credit Card

हर खर्च पर धन वापसी

  1. अगर आप Axis Bank ACE Credit Card के जरिए Google pay से किसी भी प्रकार का बिल भरते हैं ( बिजली बिल, इंटरनेट, गैस, किसी भी प्रकार का कोई भी बिल )तो आपको 5% का Cashback मिलेगा।
  2. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल swiggy, Zomato, Ola किसी भी प्रकार का कोई भी खर्चा करते हैं तो आपको 4% का Cashback मिलेगा।
  3. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और कहीं पर कुछ भी खरीदने के लिए करते हैं तो आपको 1.5% का cashback मिलेगा।

लाउंज का उपयोग

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 4 Complimentary Lounge Visits per calendar year मिलेगा। यानी आप 3 महीने में एक का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक साल चार का।

ईधन अधिभार छूट

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा। लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 400 से 4000 के बीच होनी चाहिए। लेकिन आपको 500 रुपए तक का मिलेगा।

भोजन का आनंद

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के पार्टनर रेस्टोरेंट पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको 15% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके 4000 से भी ज्यादा पार्टनर है।

EMI में बदले

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी सामान 2500 या इससे अधिक का खरीदते हैं तो आप उस पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं।

Axis Bank ACE Credit Card की Joining fee और Annual fee

Axis Bank ACE Credit Card की joining fee 499+ GST है। Axis Bank ACE Credit Card की Annual fee भी 499+ GST है लेकिन अगर आप एक साल के अंदर 2 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपकी Annual fee माफ हो जाएगी।

Axis Bank ACE Credit Card योग्यता मानदंड

  1. आपकी आयु 18 से 70 के बीच होनी चाहिए।
  2. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।

Axis Bank ACE Credit Card लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. पैन कार्ड फोटोकॉपी
  2. एक फोटो कलर्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट या सेलरी स्लिप
  4. रजिस्ट्रेशन प्रूफ ( पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड इनमें से कोई एक )

Axis Bank ACE Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको Axis Bank की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाना है।
  • इसके बाद Axis Bank ACE Credit Card पर क्लिक करना होगा और Apply Now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है।
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस का पिन कोड डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम भरना है जो पैन कार्ड पर है।
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको employment type चुनना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपनी मंथली इनकम भरनी है। इनकम प्रूफ भी मांगा जा सकता है और शायद ना भी मांगे।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप मैरिड है या अनमैन्ड और Next पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपने पेरेंट्स का फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना होगा। अपनी मां का भी और अपने पिता का भी और Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने होम एड्रेस भरना है और आपको बताना है कि आप रेंट पर रहते हैं या अपने खुद के घर में।
  • इसके बाद आपको अपना एजूकेशन लेवल बताना है कि आप कहां तक पढ़े हैं।
  • इसके बाद आप जो भी काम करते हैं उसकी डिटेल्स भरनी है।
  • इसके बाद आपको वो नाम भरना है जो कार्ड पर लिखवाना है और वो एड्रेस भरना है जिस पर आपको क्रेडिट कार्ड मंगवाना है।
  • इसके बाद आपके सामने सारी टर्म और कंडिशन आएंगी और आपको बता दिया जाएगा कि आपको क्रेडिट कार्ड की कितनी लिमिट मिलेगी।
  • इसके बाद कुछ दिनों में आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड पहुंच जाएगा।

निष्कर्ष

Axis Bank ACE Credit Card कम फीस पर अच्छी धन वापसी प्रदान करता है। गूगल पे पर सिधे 5% की धन वापसी देता है। यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयोगी होगा। अगर इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग अच्छे से करते हैं तो आप बहुत सारे फायदे प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए न्यूनतम आयु सिर्फ 18 वर्ष होनी चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड से खरीदे हुए सामान को आप हर महीने की EMI में बदल सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड दूसरे क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर अब भी इस क्रेडिट कार्ड को लेकर आपके मन में कोई सवाल रह गया है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

PVR INOX Kotak Credit Card

PVR INOX Kotak Credit Card Apply Online : आपके पास है ये क्रेडिट कार्ड तो रोज फ्री में देखें मूवी, अपने दोस्तों को भी दिखाएं

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि आज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *