Bank Ka Loan Nahi Bhara To Kya Hoga : लोन ना भरने से बैंक क्या कर सकता है जानिए पूरी सच्चाई

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

जब आप कहीं से भी किसी भी प्रकार का ऋण लेते हैं तो उसे चुकाने का समय भी मिलता है और समय पर ऋण नहीं चुका तो क्या होगा। आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि समय से ऋण ना चुकाने पर क्या होता है। जब हम कहीं से ऋण लेते हैं तो ऋण को चुकाने का समय और ब्याज की बता दि जाती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आपने किसी भी प्रकार का ऋण नहीं चुकाया तो क्या होगा। अगर कार ऋण नहीं चुकाया तो क्या होगा, अगर पर्सनल ऋण नहीं चुका तो क्या होगा, अगर होम लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा चाहिए आगे बढ़ते हैं और अलग अलग ऋण के बारे में जान लेते हैं। पहले आपको बता देते हैं कि ऋण दो प्रकार के होते हैं सुरक्षित और असुरक्षित ऋण सुरक्षित ऋण वो ऋण होता है जब ऋण लेने के लिए किसी वस्तु को गिरवी रखना पड़ता है वो ऋण सुरक्षित ऋण कहलाता है जैसे आप होम लोन ले रहे हैं तो आपको अपने घर के कागज गिरवी रखने होंगे इसे है सुरक्षित ऋण कहा जाता है। सुरक्षित ऋण उसे ऋण को कहा जाता है जो आपको आपकी योग्यता के आधार पर मिलता है उसके लिए कोई भी वस्तु गिरवी नहीं रखनी होती जैसे पर्सनल ऋण जिसके लिए क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है और आपको ऋण दिया जाता है।

पर्सनल ऋण (Personal Loan) नहीं भरा तो क्या होगा?

पहले हम यही जान लेते हैं कि अगर आपने पर्सनल ऋण नहीं भरा तो बैंक आपके साथ क्या करेगा। पर्सनल ऋण एक असुरक्षित ऋण होता है क्योंकि जब आप यह ऋण लेते हैं तो किसी प्रकार की कोई वस्तु गिरवी नहीं रखते। मान लीजिए किसी व्यक्ति ने बैंक से 2 लाख रुपए का पर्सनल ऋण लिया है जो उसे उसकी योग्यता के आधार पर मिला और सारे प्रकार के शुल्क मिलाकर 3 लाख रुपए भरने हैं। मान लीजिए 1 जनवरी को ऋण की किस्त कटनी है और आपके बैंक में पैसा नहीं है तो किस्त कहां से काटी जाएगी और यह आपकी पहली किस्त है और अब तीस दिनों तक किस्त नहीं भरी है तो बैंक इस केस को कॉल सेंटर के पास भेज देता है और आपके पास फोन आते रहते हैं कि अब तक आपने किस्त नहीं भरीं है ऐसे में बहुत सारे लोग तो ऋण भर देते हैं लेकिन कुछ लोग अब भी नहीं भरते। अब यह केस दूसरी स्टेज में चला जाता है जो 30 दिन से 90 दिन पुराना हो जाता है। तब भी आपके पास कॉल आते रहेंगे कि ऋण भरें लेकिन जैसे ही आपका ऋण 90 दिन पुराना होता है तो बैंक इसे NPA घोषित कर देगा। अब आपके पास तीन नोटिस आएंगे Section 138, LRN, DLN section 138 होता है कि आपने हर महीने की किस्त के लिए यह सिस्टम लगाया होगा कि हर महीने किस्त अपने आप बैंक से कट जाएं या बैंक को आपने कुछ ब्लैंक चेक दिए होंगे और किस्त के लिए आपके बैंक में पैसे नहीं हैं इसी को section 138 कहा जाता है।  अब बार बार बैंक की टीम आपके घर पर आएंगी और बार बार बोला जाएगा कि बैंक के पूरे पैसे वापस करो। जब 180 दिन हों जाते हैं तो बैंक कहता है कि बीच का निकाल दो सिर्फ मूल देना है क्योंकि बैंक को जितना ऋण वापस मिलेगा उतना ही काफी है क्योंकि ऋण लेने के लिए किसी चीज को गिरवी नहीं रखा है। ये आप पर डिपेंड करता है कि आप ऋण देना चाहते हैं या नहीं क्योंकि ऋण असुरक्षित है। अगर आप पर्सनल ऋण पूरा नहीं चुकाते हैं इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी बुरा असर पड़ेगा आपका क्रेडिट स्कोर बिल्कुल नीचे चला जाएगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका क्रेडिट स्कोर खराब ना हो तो आपको पूरा ऋण चुकाना होगा बैंक के नियमानुसार।

Bank Ka Loan Nahi Bhara To Kya Hoga

Credit Card का भुगतान समय से नहीं किया तो क्या होगा?

अब हम यह जान लेते हैं कि अगर आपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा। क्रेडिट कार्ड भी पर्सनल ऋण की तरह असुरक्षित होता है इसको लेने के लिए भी किसी भी प्रकार की कोई वस्तु गिरवी नहीं रखनी होती। इसमें पर्सनल ऋण की तरह ही होता है कि पहले 90 दिनों तक सिर्फ कॉल के जरिए आपको बताया जाता है कि किस्त का भुगतान करें यह कॉल बार बार आते रहते हैं। 90 दिनों के बाद बैंक इसे NPA घोषित करता है और 180 दिनों तक भी यही सब चलता रहता है। 6 महीनों के बाद सेटलमेंट का विकल्प दिया जाता है। अब बैंक की टीम आपके घर पर बार बार आती रहेगी अब बैंक भी समझ जाता है कि अब ये बंदा पैसें देने वाला नहीं है और आप भी चाहते हैं कि बैंक वाले हर रोज हमारे घर पर आ रहे हैं उससे अब कैसे बच सकते हैं। अब बैंक चाहता है कि अब जो कुछ भी मिले वहीं सही है अब आप की मर्जी है कि आप इसे कितने में निपटाना चाहते हैं अब नहीं भरते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा और इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर बहुत बुरा असर पड़ेगा।

Home Loan नहीं चुकाया तो क्या होगा?

ये तो आप जानते हैं कि यह ऋण एक सुरक्षित ऋण है क्योंकि इस ऋण को लेने के लिए आपने प्रोपर्टी पेपर गिरवी रखे हैं। अब होम लोन में यह होता है कि बैंक के पास आपके घर के पेपर है वो आपका घर बेचेगा और जो ऋण के पैसे है उन्हें रख लेगा और बाकी आपको दे देगा। इस ऋण में भी यही होता है 90 दिन से पहले तो कॉल किया जाता है और 90 दिनों के बाद कोई कार्रवाई शुरू की जाती है जैसा पर्सनल ऋण में होता है। होम लोन में भी सेटलमेंट का विकल्प मिल सकता है मान लीजिए आपने 50 लाख रुपए का ऋण लिया है तो यह कहा जाता है कि आप सिर्फ मूल दे दें ब्याज देने की जरूरत नहीं है अब आप यह भी नहीं देते तो आपका केस कोर्ट को भेज दिया जाता है और आपकी सुनवाई की जाती है लेकिन हर बार घर को बेचने का बैंक को नहीं कहा जाता अगर जिस तारीख को आपकी किस्त कटती है जैसे किस्त 25 हजार की है लेकिन बैंक में उस तारीख को अगर पैसें होते हैं चाहे 1000 या 2000 हजार तो कोर्ट द्वारा कभी नहीं कहां जाएगा कि आपके घर को बेच दिया जाएं कोर्ट द्वारा कहा जाएगा कि बंदा प्रयास तो कर रहा है अब बैंक कहता है कि जब ऋण चुकाने का समय ही खत्म हो जाएगा तब तो परमिशन मिलेगी। बैंक के पास आपका घर तो है आज नहीं तो कल पैसें मिल ही जाएंगे।

वाहन लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा?

इस ऋण में भी दूसरे ऋण की तरह 90 दिनों से 180 दिनों तक तो वहीं किया जाता है जो पर्सनल ऋण में होता है। आपकों बार बार कॉल किए जाएंगे और आपके घर पर आएंगे। अब बैंक कोर्ट से इजाजत मांगता है कि अब गाड़ी को Seized करना है अब बैंक को परमिशन मिल जाती है तो बैंक आपकी गाड़ी को सिज कर देगा और गाड़ी को बेचकर ऋण की भरपाई करेगा। अब आपने ऋण तो 10 लाख का लिया था लेकिन गाड़ी की हालत ऐसी नहीं है कि वो 10 लाख की बिके अब गाड़ी सिर्फ 5 लाख की है तो बैंक द्वारा कहा जाएगा कि अब 5 लाख और बचें है उसको भी दो अब सेटलमेंट तो हो गई थी अब आप पर डिपेंड करता है कि आप उसे देते हो या नहीं। लेकिन हर बार बैंक को परमिशन नहीं मिल सकती कि गाड़ी को सिज किया जाएं।

Gold Loan नहीं भरा तो क्या होगा?

अब यह तो आप जानते हैं कि अगर आपका गोल्ड जितने भी रूपए का है उसका सिर्फ 75% ही ऋण दिया जाता है। मान लीजिए आपका गोल्ड 1 लाख रुपए का हैं तो आपको ऋण 75 हजार का मिलेगा। अगर आप 90 दिनों के अंदर किस्त नहीं भरते हैं तो RBI तो कहता है कि गोल्ड बेचो और भरपाई करो लेकिन बैंक ऐसा नहीं करता। बैंक इंतजार करता है क्योंकि बैंक को पता है आपका गोल्ड तो है यह भरपाई तो कभी भी हो सकती है। अब बैंक आपका गोल्ड बेच देता है और जितना ऋण था उसकी भरपाई करते हैं और बचें हुए पैसे आपको दे देता है।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप बैंक से लिया गया ऋण नहीं भरते हैं तो बैंक क्या कार्यवाही कर सकता है। अलग अलग ऋण पर अलग अलग कार्यवाही होती है। असुरक्षित ऋण पर अलग होती है और सुरक्षित ऋण पर अलग होती है जो ऊपर हर जानकारी बताई गई है। आज की इस पोस्ट में हमने जो कुछ भी जाना उम्मीद है आप सब कुछ समझ गए होंगे अगर फिर भी आपका कोई भी डाउट या सवाल रह गया है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं आपको जवाब मिल जाएगा।

FAQ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *