Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card Apply Online : ये क्रेडिट कार्ड है खास जानिए क्या है फायदे और लाभ

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड की बात करेंगे। जिस क्रेडिट कार्ड की बात करेंगे उसका नाम है Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card दोस्तों आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो हर वक्त हमारी मदद करता है। आज के समय में हर किसी के पास क्रेडिट होना ही चाहिए। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card किस – किस को मिलेगा, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के Benefits क्या – क्या है, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card चुकाने का समय कितना मिलेगा, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card की Joining fee और Annual fee कितनी लगेगी, Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

एचपीसीएल बैंक ऑफ बड़ौदा एनर्जी क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं

प्रकार विवरण
सबसे उपयुक्त ईंधन
शामिल होने का शुल्क 499 रूपए (पहले स्टेटमेंट में लगाया गया)
नवीकरण शुल्क 599 रूपए (हर साल 50 हजार  रूपए खर्च करने पर छूट)
न्यूनतम आय आवश्यकता
  • वेतन: 3.6 लाख रूपए हर साल
  • स्वरोजगार: 4.8 लाख रूपए हर साल
स्वागत लाभ क्रेडिट कार्ड लेने के बाद 60 दिनों के अंदर 5000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2000 bonus reward points मिलेंगे जिनकी वेल्यु 500 रुपए होगी
सर्वश्रेष्ठ विशेषता एचपीसीएल आउटलेट्स पर आपके ईंधन लेनदेन पर 5% तक की बचत

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card के लाभ

स्वागत योग्य लाभ

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने के बाद 60 दिनों के अंदर 5000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2000 bonus reward points मिलेंगे जिनकी वेल्यु 500 रुपए होगी।

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card

फिल्म और यात्रा मनोरंजन

  1. इस क्रेडिट से आपको एक साल में 4 Complimentary Lounge Access मिलेंगी।
  2. अगर आप Paytm से 2 टीकट खरीदते हैं तो आपको 25% का discount मिलेगा जो 100 रुपए का होगा।

ईंधन पर मिलने वाली छूट

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 400 से 5000 के बीच होनी चाहिए। एक बार में आप 100 रुपए का Fuel Surcharge Waiver ले सकते हैं।

ईनामी अंक

  1. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कहीं पर भी 150 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2 Reward Points मिलेंगे।
  2. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल grocery, utility bill payments या departmental store पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5x reward points मिलेंगे। Maximum 1000 reward points मिल सकते हैं।
  3. अगर आप HPCL fuel station, HP pay, LPG पर खर्च करते हैं तो आपको 12x reward points मिलेंगे। यहां से भी आप Maximum 1000 reward points ले सकते हैं। एक reward points का वेल्यु 25 पैसे होता है।

EMI विकल्प

अगर आप 2500 से ज्यादा का सामना खरीदते हैं तो आपको उसको 6 महीनों से 36 महीनों की EMI में बदल सकते हैं।

नि:शुल्क कार्ड जोड़े

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपने पेरेंट्स और बच्चों का तीन क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री ले सकते हैं। जिनकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।

शुल्क छूट

अगर आप एक साल के अंदर Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card से 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी Annual fee माफ हो जाएगी।

Joining Bonus

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते ही पहले 60 दिनों के अंदर 5000 रुपए खर्च करते हैं तो आपकी joining fee वापस मिल जाएगा।

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे

  1. रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पैन कार्ड
  3. इनकम प्रूफ ( बैंक स्टेटमेंट, सैलेरी स्लिप )
  4. एड्रेस प्रूफ ( वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक )

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card योग्यता मानदंड

  1. आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  2. आपकी हर साल की कमाई 3.6 लाख रुपए होनी चाहिए।
  3. अगर आप Bank of Baroda के कस्टमर है तो आपकी सालाना इनकम 2.4 लाख रुपए होनी चाहिए।

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card की joining fee 499+ GST और Annual fee 499+ GST लगेगी।

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें

  • सबसे पहले Bank of Baroda Credit Card सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे क्रेडिट कार्ड खुल जाएंगे जिसमें से आपको Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card पर क्लिक करना है।
  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना जो आधार कार्ड से लिंक है। इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल ई-मेल आईडी डालनी है। इसके बाद आपको पिन कोड डालना है।
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डालना है, फिर अपनी जन्मतिथि भरनी है और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है वो डालना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड।
  • इसके बाद आपको अपना हैं कि क्या आप इस बैंक के कस्टमर है अगर हैं तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करें।
  • अगर Bank of Baroda में आपका अकाउंट है तो आपको अकाउंट नंबर डालना है और बैंक डिटेल्स भरनी है।
  • इसके बाद आपको अपना करंट एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालना है।
  • इसके बाद आपको अपनी वर्क इन्फोर्मेशन देनी है कि आप क्या काम करते हैं और कहां काम करते हैं उसका एड्रेस देना है।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card की कितनी लिमिट मिलेगी।
  • इसके बाद आपको एक KYC Call आएगा और आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा।
  • इसके बाद कुछ दिनों में आपके घर पर क्रेडिट कार्ड पहूंच जाएगा।

निष्कर्ष

Bank of Baroda HPCL ENERGIE Credit Card लेने के बहुत सारे फायदे हैं। जैसे की नाम से ही पता चल रहा है आपको ईंधन पर 5% की छूट मिलेगी। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जहां चाहे वहां कर सकते हैं। जब आपके पास पैसे नहीं होते तब क्रेडिट कार्ड सबसे फायदेमंद होता है। बहुत सारे खर्चों पर आपको अलग-अलग तरह से ईनामी अंक अर्जित कर सकते हैं। कम फीस पर मिलने वाला यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए गुणकारी होगा। अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके बहुत काम आएगा। अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड पसंद नहीं आया है आपको कोई और क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप इस ब्लॉग के दूसरे लेख का अध्ययन कर सकते है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

PVR INOX Kotak Credit Card

PVR INOX Kotak Credit Card Apply Online : आपके पास है ये क्रेडिट कार्ड तो रोज फ्री में देखें मूवी, अपने दोस्तों को भी दिखाएं

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि आज की …

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *