Bank of Baroda Premier Credit Card : भारत का सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड जानिए क्या-क्या है फायदे और कैसे कर सकते हैं आवेदन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में। आज की इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे। अगर आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको भी जरूरत होगी एक क्रेडिट कार्ड की। क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है बिना पैसे होते हुए भी क्रेडिट कार्ड हमारी बहुत मदद करता है। इसका भुगतान बाद में करना पड़ता है। इस कार्ड की एक लिमिट होती है कि इससे ज्यादा पैसें आप खर्च नहीं कर सकते। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जहां चाहे वहां कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल Online और Offline दोनों तरीकों से किया जा सकता है। आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया जाता है। जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते हैं ज़रूरी नहीं है कि उस बैंक में आपका अकाउंट हों आप जिस बैंक का चाहें उस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में आज की इस पोस्ट में जानेंगे उसका नाम है Bank of Baroda Premier Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Bank of Baroda Premier Credit Card किस – किस को मिल सकता है, Bank of Baroda Premier Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Bank of Baroda Premier Credit Card की लिमिट कितनी मिलेगी, Bank of Baroda Premier Credit Card लेने के Benefits क्या – क्या है, Bank of Baroda Premier Credit Card की Annual fee और Joining fee कितनी लगेगी, Bank of Baroda Premier Credit Card को लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Bank Of Baroda Premier Credit Card विशेषताएं

Bank Of Baroda Premier Credit Card

 

स्वागत फायदा

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 60 दिनों के अंदर 5,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपए का gift vouchers मिलेगा।

यात्रा लाभ

अगर आप international Travel के लिए 100 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 10 Reward Points मिलेंगे।

भोजन का अनुभव

अगर आप Food पर 100 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 10 Reward Points मिलेंगे। मैं आपको बता दूं कि 1 Reward Point की वेल्यु 25 पैसे की होती है।

खरीदारी का आनंद

इस क्रेडिट कार्ड से आप कहीं से भी कोई भी सामान खरीद सकते हैं। Online खरीदें या Offline ये क्रेडिट हर जगह चलता है।

खर्चों पर शुल्क माफ़ी

  1. अगर आप 10,000 रुपए पहले 60 दिनों के अंदर खर्च करते हैं तो आपकी Joining fee माफ कर दी जाएगी।
  2. अगर आप 1 साल के अंदर 1,20,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपकी Annual fee माफ कर दी जाएगी।

ईंधन पर छूट

अगर आप Fuel पर 400 से 5000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा। Fuel Surcharge Waiver पर किसी प्रकार का कोई Reward Points नहीं मिलेंगे।

मुख्य पुरस्कार अंक

अगर आप कहीं पर भी किसी भी चीज पर इस क्रेडिट कार्ड से 100 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2 Reward Points मिलेंगे।

EMI में बदलें

अगर आप कोई भी सामान कहीं से भी 2,500 रुपए तक का या इससे अधिक खरीदते हैं तो आप उसे 6 महीनों से 36 महीनों की EMI में convert कर सकते हैं।

Bank of Baroda Premier Credit Card योग्यता मानदंड

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
  3. आपकी सालाना इनकम 7 लाख 20 हजार रुपए तक होनी चाहिए।

Bank of Baroda Premier Credit Card आवश्यक दस्तावेज

  1. रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पैन कार्ड
  3. आधार कार्ड
  4. इनकम प्रुफ
  5. बैंक स्टेटमेंट
पहचान प्रमाण पते का प्रमाण आय प्रमाण
पासपोर्ट राशन कार्ड आईटी रिटर्न
आधार कार्ड आधार कार्ड वेतन पर्चियां
ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट फॉर्म 16

Bank of Baroda Premier Credit Card की Joining fee और Annual fee कितनी लगेगी

Bank of Baroda Premier Credit Card की Joining fee 1,000 रुपए लगेगी और Annual fee भी 1,000 रुपए लगेगी।

Bank of Baroda Premier Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है

  1. Bank of Baroda Premier Credit Card खो जाए तो नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी प्रकार की अन्य कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी बैंक आपको नया क्रेडिट कार्ड दे देगा।
  2. अगर आपके पास यह क्रेडिट कार्ड है तो आप अपनी वाइफ या बच्चों का क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री ले सकते हैं।
  3. Bank of Baroda Premier Credit Card को आप अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Bank of Baroda Premier Credit Card आपको कई प्रकार के Benefits प्रदान करता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और Bank of Baroda सर्च करना है। सर्च करते ही आपके सामने Bank of Baroda की वेबसाइट आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको कई प्रकार के लोन और क्रेडिट कार्ड के विकल्प मिलेंगे जिसमें से Bank of Baroda Premier Credit Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Apply Now पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • जिसमें सबसे पहले आपको अपना फस्ट नेम, लास्ट नेम, मिडल नेम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पिन कोड, एड्रेस ,पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, भरनी है। अब पेज पर नीचे आना है tram and conditions के दो बाक्स मिलेंगे जिन पर टिक कर देना है।
  • अब आपके सामने OTP का कॉलम खुलेगा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसको भरना है।
  • इसके बाद फिर एक और पेज़ खुलेगा जिसमें सबसे पहले बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड और अपनी सालाना इनकम भरनी है।
  • इसके बाद आपके काम के हिसाब से एक पेज खुलेगा और कुछ जानकारी ली जाएगी जिन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • अब नीचे आएंगे तो आपके सामने दो कॉलम होंगे अगर आपका इस बैंक खाता है तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करें और इसके बाद कंटिन्यू करें।
  • अब आपके सामने पूरी जानकारी जो आपने भरी है उसका पेज़ खुलेगा अगर पूरी जानकारी सही है तो ऐसे ही रहने दो अगर कुछ ग़लत है तो उसे ठीक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका क्रेडिट कार्ड खुल जाएगा और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी नीचे मिलेंगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद एक कॉलम खुलेगा जिसमें आपको भरना है कि अपने क्रेडिट कार्ड पर आपको क्या नाम लिखवाना है।
  • इनके बाद आपके सामने एक KYC का पेज आएगा जिसमें KYC कॉल के लिए समय देना है।
  • इसके बाद आपके पास एक KYC कॉल आएगी जिसमें आपके दस्तावेज चेक किए जाएंगे। आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखाना होगा और अपने हस्ताक्षर करके दिखाने है।
  • इसके बाद 21 दिनों के अंदर Bank of Baroda Premier Credit Card आपके एड्रेस पर मिल जाएगा।

निष्कर्ष

आज के समय में एक क्रेडिट कार्ड होना बहुत ज्यादा जरूरी है Bank of Baroda Premier Credit Card के बहुत सारे लाभ हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर भी देता है। यह क्रेडिट कार्ड 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जहां चाहे वहां करने पर फायदे मिलते हैं। हर खर्च पर आप ईनामी अंक अर्जित कर सकते हैं। एक क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है अगर आप उसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो। दोस्तों आज के इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ तब तक आप इस लेख को अपने मित्रों के समय साझा जरूर करना।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

PVR INOX Kotak Credit Card

PVR INOX Kotak Credit Card Apply Online : आपके पास है ये क्रेडिट कार्ड तो रोज फ्री में देखें मूवी, अपने दोस्तों को भी दिखाएं

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि आज की …

2 comments

  1. Parsanal loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *