क्या आप भी अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं लेकिन हर बार सोचकर रूक जाते हैं। अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ करना तो चाहते हैं लेकिन हर बार पैसों की समस्या सामने आ जाती है क्योंकि जब तक हमारे पास पैसा नहीं होगा तब तक हम कुछ भी नहीं कर सकते। दोस्तों जब हमें कहीं से पैसे नहीं मिल पाते तब हमारे पास सिर्फ लोन लेने का विकल्प होता है। अगर आपको सच में लोन चाहिए तो आपको बैंक से लोन लेना चाहती क्योंकि बैंक से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी एप्लिकेशन के मुकाबले। बैंक से लोन लेने के लिए थोड़े ज्यादा दस्तावेज की जरूरत होती है लेकिन बैंक से लोन लेना सुरक्षित होता है। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं। जिस बैंक के बारे में हम जानेंगे उस बैंक का नाम है Central Bank of India पहले इस बैंक के बारे में थोड़ा जान लेते हैं। Central Bank of India भारत का सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक है। Central Bank of India स्थापना 1911 में की गई थी। Central Bank of India का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Central Bank of India Personal Loan किस – किस को मिलेगा, Central Bank of India Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, Central Bank of India Personal Loan लेने पर ब्याज की दर कितने % तक लग सकती है, Central Bank of India Personal Loan चुकाने का समय कितना मिलेगा, Central Bank of India Personal Loan कितना मिलेगा, Central Bank of India Personal Loan लेने के फायदे क्या हैं, Central Bank of India Personal Loan लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन सम्पूर्ण जानकारी
जानकारी | विवरण |
---|---|
बैंक का नाम | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
ब्याज की दर | कम से कम 10.95% और ज्यादा से ज्यादा 12.75% सालाना |
लोन अवधि | 7 साल के लिए |
लोन राशि | 15 लाख रूपए तक |
प्रोसेसिंग फीस | !% लोन राशि का |
डॉक्युमेंटेशन फीस |
|
क्रेडिट स्कोर | 700 से ज्यादा होना चाहिए |
वेतन | 15 हजार महीना |
Central Bank of India Personal Loan राशि
सबसे पहले हम आपको यही जानकारी प्रदान करेंगे कि Central Bank of India Personal Loan कितना मिलेगा हमने जीतना सोचा है उतना मिल पाएगा। Central Bank of India Personal Loan हमें 15 लाख रुपए तक का मिल सकता है। इतना पर्सनल लोन काफी होता है।
Central Bank of India Personal Loan लेने पर ब्याज कितने % तक लगेगा
कहीं से भी लोन लेने से पहले ब्याज की दर पता होनी चाहिए। Central Bank of India Personal Loan लेने पर ब्याज की दर कम से कम 10.95% और ज्यादा से ज्यादा 12.75% सालाना लग सकती है।
Central Bank of India Personal Loan को कब तक वापस करना होगा
Central Bank of India Personal Loan लोन चुकाने का समय 7 साल के लिए मिलेगा। 7 साल में हर कोई आसानी से लोन चुका सकता है लोन वापस करने के लिए इतना समय काफी होता है।
Central Bank of India Personal Loan लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी
Central Bank of India Personal Loan लेने पर प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 1% लगेगी।
Central Bank of India Personal Loan से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए
- आईडी प्रूफ ( पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड इनमें से एक )
- एड्रेस प्रूफ ( राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल इनमें से कोई एक )
- इनकम प्रूफ ( बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आईटीआर इनमें से कोई भी एक )
Central Bank of India Personal Loan किस – किस को मिलेगा
- राज्य सरकार, स्कूल, अस्पताल, रेलवे या नगर निकाय के स्थाई कर्मचारी जिन्होंने एक साल के लिए नौकरी की हों।
- 3 साल की नौकरी भारतीय कंपनियों या मल्टीनेशनल कंपनियों में की हों।
- अगर आप Central Bank of India के जरिए सैलरी मिलती हों।
Central Bank of India Personal Loan लेने के फायदे
- Central Bank of India Personal Loan 15 लाख रुपए तक का मिलेगा जो काफी होता है।
- Central Bank of India Personal Loan लेने के लिए बहुत ज्यादा दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
- Central Bank of India Personal Loan आप Online और Offline दोनों तरीकों से ले सकते हैं।
- Central Bank of India Personal Loan चुकाने का समय 7 साल का मिलेगा जो बहुत होता है।
Central Bank of India Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करें
Central Bank of India Personal Loan Online प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Central Bank of India की वेबसाइट पर जाना होगा और आपको बहुत सारे ऋण के विकल्प मिलेंगे जिसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद पर्सनल ऋण की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जिसे आप पढ़ सकते हैं। इसके बाद Apply Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम भरना है, इसके बाद अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और अपना मोबाइल नंबर भरना है वहीं मोबाइल नंबर भरना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भरना है और सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको एक पासवर्ड सेट करना है आप अपने हिसाब से कोई भी पासवर्ड भर सकते हैं।
इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे पर्सनल लोन और बिजनेस लोन इनमें से पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है। - इसके बाद फिर से अपना नाम भरना है और पैन कार्ड नंबर भरना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपनी बैसिक जानकारी भरनी होगी अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, पिता का नाम, आप शादीशुदा हैं या नहीं ये सारी जानकारी देकर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपने बताना है कि आप क्या काम करते हैं आप नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं आप जो भी काम करते हैं उसकी जानकारी आपको देनी होगी और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा पता बताना है कि अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद कुछ देर में आपको बताया जाएगा कि आपको कितना ऋण मिलेगा और आपके ऋण की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
- इसके बाद आपके सामने केवाइसी का विकल्प आएगा जिसमें आपसे केवाइसी के लिए समय दिया जाएगा और उस समय पर केवाइसी पूरी करनी होगी अगर आपकी केवाइसी सही तरह से नहीं होती है तो बैंक से आपके पास एक आदमी आएगा जो आपकी जानकारी को अच्छे से जांचेगा और आपके द्वारा दी गई जानकारी को बैंक में सबमिट कर देगा।
- इसके बाद ऋण राशि आपके बैंक खाते में जल्दी ही आ जाएगी।
Central Bank of India Personal Loan Offline प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Central Bank of India जाना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है।
- इसके बाद आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे जो देने होंगे।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको भरना है और सबमिट करवा देना है।
- फिर आपको बता दिया जाएगा कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं।
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो जल्द ही आपको मिल जाएगा।
निचोड़
आज के इस लेख में हमने Central Bank of India Personal Loan के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की है। पर्सनल ऋण की मदद से आप अपने असंभावित खर्चों को पूरा कर सकते हैं। आप 15 लाख का ऋण 7 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं। इस ऋण से आप अपनी उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल ऋण की सहायता से आप अपने सपनों में उड़ान भर सकते हैं। इस लेख में हमने वो सब कुछ बताया है जिससे अधिक से अधिक जानकारी आप तक पहुंच पाएं। अगर इस लेख में बताईं गईं जानकारी आपको समझ में आ गई है तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा जरूर करना।
- इसे भी पढ़े – Jammu Kashmir Bank Personal Loan Kaise Le : J&K Bank से 20 का लोन 5 मिनट में ले अपने खाते में, ऐसे करे आवेदन
Personal loan
Emergency Kam ke liye
I need to money
Good
12th pass. Study
Emergency loan send me