Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card Kaise Banaye : ढेर सारे फायदों के साथ मिल रहा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
क्या आप भी लेना चाहते हैं एक क्रेडिट कार्ड लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। आज हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड हमारे बहुत काम आता है जब हमारे पास पैसे नहीं होते तो क्रेडिट कार्ड से हम अपनी बहुत सारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में ही बात करेंगे जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करेंगे उसका नाम है Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने के फायदे क्या हैं, Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने की फीस कितनी लगेगी, Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card विशेषताएं, शुल्क और लाभ
बैंक का नाम | Dhanlaxmi Bank |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card |
शामिल होने का शुल्क | शून्य |
वार्षिक शुल्क | शून्य |
ऐड-ऑन कार्ड | शून्य |
वित्त प्रभार (नकद अग्रिम) | 3.00% |
विलंबित भुगतान शुल्क | न्यूनतम राशि का 30% |
ओवरलिमिट शुल्क | बकाया राशि का 2.5% |
चेक वापसी शुल्क | 400 रुपये |
ब्याज दर | 1.5% वार्षिक 18% तक |
ब्याज मुक्त ऋण अवधि | 25 से 50 दिन |
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क | 3.50% |
एटीएम नकद निकासी शुल्क | निकाली गई राशि का 2.5% |
ईनामी अंक (Rewards Points)
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card के खर्चों पर आपको ईनामी अंक प्राप्त होंगे यह अंक आपको कई प्रकार के खर्चों पर प्राप्त होंगे। जब आपके 600 अंक हो जाएंगे तब आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं।
धनवापसी (Cashback)
अगर आप इस क्रेडिट का इस्तेमाल थिएटर, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और सुपरमार्केट पर करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा जो एक बहुत बड़ा फायदा होगा।
ग्राहक सेवा (Customer Assistance)
अगर कोई आपात स्थिति आ जाती है तो सातों दिन 24 घंटे कभी भी ग्राहक सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
खोया हुआ कार्ड का देयता (Lost Card Liability)
अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड खो देते हैं तो दो दिन की पूर्व सूचना के साथ खोए हुए क्रेडिट कार्ड के मामले में दो लाख तक की सुरक्षा मिलेगी।
शून्य ज्वाइनिंग फीस (Zero Joining fee)
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी यह क्रेडिट कार्ड आपको बिलकुल फ्री मिलेगा।
कोई वार्षिक फीस नहीं (No annual fee)
दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार की कोई सालाना फीस भी नहीं भरनी यह क्रेडिट कार्ड जीवनभर के लिए मुफ्त है।
कार्ड जोड़े (Add on cards)
अगर आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य के लिए यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो अपने कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं उनके लिए भी यह क्रेडिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त होगा।
प्लेटिनम विशेषाधिकार (Platinum Privileges)
विलासिता के सामान, भोजन, गोल्फ और यात्रा पर आपको अलग से लाभ प्राप्त होगा।
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने की योग्यता
- आपकी हर साल की कमाई कम से कम 6 लाख रुपये होनी चाहिए।
- आप वेतनभोगी है या स्वयं रोजगार इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।
- आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए।
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card जरूरी कागजात
- पता प्रमाण (इनमें से कोई भी एक)
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
वोटर आईडी कार्ड
किसी भी प्रकार का बिल - आय प्रमाण पत्र जो आपके पास उपलब्ध है
- पैन कार्ड
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card की Joining फीस और वार्षिक फीस
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी। Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card आपको बिल्कुल मुफ्त मिलेगा और ना ही कोई सालाना फीस लगेगी यह क्रेडिट कार्ड जीवन भर के लिए बिल्कुल फ्री कार्ड है।
Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card लेने की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Dhanlaxmi Bank की वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना है वहां पर आपको दो क्रेडिट कार्ड के विकल्प मिलेंगे जिसमें से Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card पर क्लिक करना है और वहां पर एक Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसको पूरी तरह से भर देना है इसमें आपकी कुछ पर्सनल जानकारी ही पूछी जाएगी।
- इसके बाद फॉर्म को पूरा भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद जो जानकारी आपने दी है बैंक उसकी समीक्षा करेगा और आगे कुछ प्रकिया के लिए आपसे संपर्क करेगा।
- इसके बाद आपकी केवाईसी के लिए बैंक से एक बंदा आपके घर पर आएगा और आपके दस्तावेज लेकर जाएगा।
- इसके कुछ समझ बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट देखने को मिलेगी आपको बताया जाएगा कि आपको कितनी लिमिट मिली है और उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
- इसके बाद सात दिनों के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card की जानकारी प्राप्त की है। इस क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आप ईनामी अंक अर्जित कर सकते हैं और कई जगह पर धनवापसी भी मिलेंगी। Dhanlaxmi Bank Platinum Credit Card जीवनभर के लिए मुफ्त है यही इस कार्ड की विशेषता है कि आपको किसी प्रकार की फीस नहीं भरनी पड़ती। अगर आप एक अच्छे क्रेडिट कार्ड को ढूंढ रहे थे तो अब आपकी तालाश खत्म होती है आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना।