नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपनी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं। आपके घर में भी हर रोज पैसों को लेकर झगड़ा होता है। क्या आप हर वक्त यही सोचते हैं कि हमारे पास पैसा कहां से आएगा। आज जितना जरूरी हमारे लिए पैसा हैं उतना जरूरी और कुछ भी नहीं है। दोस्तों पैसों को लेकर आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। आज हम आपको एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बात करेंगे जिससे आपकी हर परेशानी दूर हो जाएगी। दोस्तों जिस एप्लिकेशन की आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम है FlexPay Loan App आज की इस पोस्ट में इसी एप्प के बारे में जानेंगे। FlexPay Loan App की शुरुआत 9 सितंबर 2020 को हुई थी। इस एप्प से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इस एप्प के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्प से लोन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि FlexPay Loan App से कितना लोन मिलेगा, FlexPay Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, FlexPay Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, FlexPay Loan App किस – किस को मिलेगा, FlexPay Loan App लेने के फायदे क्या हैं, FlexPay Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, FlexPay Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
FlexPay तत्काल ऋण ऐप की संपूर्ण जानकारी
जानकारी | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | FlexPay Loan App |
ब्याज दर | कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 36.5% तक |
भुगतान का समय | कम से कम 10 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए |
राशि | 3 लाख रूपए |
आय | 8,000 रुपए महीना |
FlexPay Loan App राशि
लोन लेने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि हमें कितना लोन मिलेगा क्या हमारी आर्थिक ज़रुरतें पूरी हो पाएगी। FlexPay Loan App ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
FlexPay Loan App पात्रता
- आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।
- आपकी हर महीने की कमाई 8,000 रुपए तक होनी चाहिए।
FlexPay Loan App भुगतान का समय
FlexPay Loan App से लोन चुकाने का समय कम से कम 10 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए मिल सकता है। 3 साल का समय लोन चुकाने के लिए काफी होता है।
FlexPay Loan App अधिकारपत्र
- Address Proof ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी इनमें से कोई एक )
- Identity Proof ( पैन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई एक )
- इनकम प्रुफ
- एक सेल्फी
FlexPay Loan App ब्याज दर
FlexPay Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 36.5% तक लग सकती है। ब्याज की दर 18% से 36% तक लग सकती है।
FlexPay Loan App तत्काल ऋण की विशेषताएं
- FlexPay Loan App से लोन लेने सुरक्षित रहेगा।
- इस एप्प से आप कभी भी और कहीं भी लोन ले सकते हैं।
- FlexPay Loan App से पर्सनल लोन 3 लाख रुपए तक का मिल सकता है जो बहुत होता है।
- FlexPay Loan App से लोन लेने के लिए आपकी हर महीने की कमाई सिर्फ 4 हजार रुपए होनी चाहिए।
FlexPay Loan App से लोन लेने के लिए लेने की प्रक्रिया
- सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर से FlexPay Loan App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आप ऋण के बारे में सारी जानकारी पढ़ सकते हैं कि कितना ऋण मिलेगा, कितने समय के लिए मिलेगा ये सारी जानकारी आप पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको एक पासवर्ड डालना है आप अपनी मर्जी से कोई भी पासवर्ड डाल सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले अपना पहला नाम और आखिरी नाम भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप पुरूष हैं या स्त्री है, इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरनी है और इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर भरना है।
- इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और अपना पूरा पता डालना है और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना काम का विकल्प चुनना है कि आप नौकरी करते हैं या खुद का काम करते हैं। इसके बाद जहां आप काम करते हैं वहां का पता देना है, फिर अपनी कमाई भरनी है जो आप हर महीने कमाते हैं ये सारी जानकारी आपके चुनें हुए काम के आधार पर पूछी जाएगी।
- इसके बाद आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी जो आपसे पूछा जाएगा वो भरते रहना है।
- इसके बाद आपको बताना जाएगा कि आपको कितना ऋण मिल सकता है और आपके ऋण की सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
- इसके बाद आपकी पहचान चेक कि जाएगी पैन कार्ड तो अनिवार्य है और आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई एक दे सकते हैं। आपकों दोनों के फोटो भेजना है और पहचान चेक हो जाएगी।
- इसके बाद ऋण राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी और आप इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं।
निचोड़
ऊपर हमने जाना कि FlexPay Loan App से आप तुरंत ऋण कैसे लें सकते हैं। अगर आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपके लिए ऋण लेना और भी आसान होगा। आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा तो भी ऋण मिल जाएगा। यह भारत के सबसे अच्छे एप्प में से एक एप्प है। आपकी हर महीने की कमाई सिर्फ 8 हजार रुपए होनी चाहिए। अगर आपको किसी और एप्प के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप दूसरे लेख को पढ़ सकते हैं। आपने अपना इतना कीमती समय निकाला उसके लिए धन्यवाद।
- इसे भी पढ़े – Navi Personal Loan App : अब ऐसे मिलेगा Navi Loan App से घर बैठे तुरंत 10,000 से लेकर 20 लाख तक लोन, ऐसे करे आवेदन
Parsanal lone
Loan
5000 ka loan
Good
Prasnal loan