नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की एक और नई पोस्ट में। दोस्तों आज इस पोस्ट में हम किसी लोन के बारे में बात नहीं करने वाले आज हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे। आज के समय में हर किसी को क्रेडिट कार्ड की जरूरत है और शायद आपको भी। क्रेडिट कार्ड हमारी आनॅलाइन शोपिंग करने में बहुत मदद करता है। हर कोई यही चाहता है कि हमारे पास भी एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए ताकि हम अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएं। दोस्तों आज मैं जिस क्रेडिट कार्ड की बात कर रहा हूं उसका नाम है Flipkart Axis Bank Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के Benefits क्या है, Flipkart Axis Bank Credit Card किस – किस को मिलेगा, Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए joining fee और Annual fee कितनी लगेगी, Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Flipkart Axis Bank Credit Card की लिमिट कितनी होगी, Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल कहां – कहां पर कर सकते हैं, Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए इस क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
क्रेडिट कार्ड क्या होता है
क्रेडिट कार्ड एक लेन देन कार्ड है, जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है। क्रेडिट कार्ड से आप ओनलाइन और ओफलाइन दोनों तरीकों से सामान खरीद सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। जब आपको ये कार्ड मिलता है तो बैंक में आपका एक खाता खोला जाता है। क्रेडिट कार्ड की पेमेंट को रिपेमेंट करने के एक अवधि दी जाती है। क्रेडिट कार्ड की एक निश्चित लिमिट तय की जाती आप इससे ज्यादा पैसें खर्च नहीं कर सकते। क्रेडिट कार्ड आपको स्वतंत्रता प्रदान करता है इसके जरिए पैसें ना होते हुए भी आप सामान खरीद सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है आप बैंक के जरिए इसे बंद करवा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का अगर आप सही उपयोग करते हैं तो यह आपका क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद करता है। क्रेडिट कार्ड से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
Flipkart Axis Bank Credit Card के फायदे
स्वागत लाभ
सबसे पहले Flipkart Axis Bank Credit Card लेते हैं आपको एक 500 रुपए का Welcome Benefits मिलेगा। लेकिन 30 दिनों के अंदर पहली transaction होनी चाहिए।
धन वापसी हर खर्च पर (कैशबैक)
- अगर आप Flipkart से कुछ भी खरीदते हैं तो आपको 5% का Cashback मिलेगा।
- अगर आप Flipkart के Preferred Merchants यानी PVR, SWIGGY, cure.fit, Uber, make my trip, goibibo इनमें आप इस कार्ड को यूज़ करते हैं तो आपको 4% का Cashback मिलेगा।
- अगर आप और कहीं भी इसका इस्तेमाल करते हैं Offline या Online तो आपको 1.5% का Cashback मिलता है।
मर्चेंट प्लैटफॉर्म | कैशबैक |
---|---|
फ्लिपकार्ट | 5% |
PVR, SWIGGY, cure.fit, Uber, make my trip, goibibo पर | 4% |
Myntra, फ्लिपकार्ड से फ्लाइट & होटल और फ्लिपकार्ड हेल्थ पेमेंट पर | 1.5% |
कहीं भी इसका इस्तेमाल करते हैं Offline या Online तो | 1.5% |
ईंधन पर छूट
अगर आप Fuel डलवाते हैं तो आपको 1% का Surcharge नहीं देना पड़ेगा लेकिन transaction 400 रुपए या इससे ऊपर होनी चाहिए।
बिल और रिचार्ज
अगर आप किसी प्रकार का बिल भरते हैं या रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 1.5% का Cashback मिलेगा।
हवाई अड्डे पर लाउंज तक पहुंच
अगर आप पीछे तीन महीनों के अंदर Flipkart Axis Bank Credit Card से 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आप 4 Complimentary Lounge Visits india per calendar year इस कार्ड से ले सकते हैं।
ख़रीदारी को EMI में बदले
अगर आप कोई भी सामान Flipkart से 2,500 से ज्यादा का खरीदते हैं तो आप उस पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं।
Flipkart Axis Bank Credit Card योग्यता मानदंड
- आपकी आयु 18 से 70 के बीच होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए अगर अच्छा नहीं है तो भी शायद ये क्रेडिट कार्ड आपको मिल सकता है।
Flipkart Axis Bank Credit Card कागजात
- एक रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- इनकम प्रूफ
Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए Joining fee और Annual fee
Flipkart Axis Bank Credit Card लेने के लिए Joining fee 500 रुपए लगेगी और Annual fee भी 500 रुपए लगेगी लेकिन आप एक साल में 3,50,000 Rent Transaction करते हैं तो आपकी Annual fee माफ हो जाएगी।
Flipkart Axis Bank Credit Card आवेदन प्रक्रिया
दोस्तों Flipkart Axis Bank Credit Card आप चार तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।
Online और Offline Online भी आप इसको चार तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं एक तो Axis Bank द्वारा और दूसरा Flipkart की Application और तीसरा Axis Bank जाकर Offline भी अप्लाई कर सकते हैं और चोथा तरीका यह है कि आप इसे FD Basis के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
Flipkart Axis Bank Credit Card Flipkart Application के द्वारा प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपनी Flipkart Application पर जाना है।
- इसके बाद सर्च वाले ओप्शन में सर्च करना है Flipkart Axis Bank Credit Card और आपके सामने Flipkart Axis Bank Credit Card आ जाएगा जिस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको इस कार्ड के बारे में सारी जानकारी देखने को मिलेगी।
- अब आपको नीचे यह भी बताया जाएगा कि आप सैलरीड है तो आपकी सैलरी 20 हजार होनी चाहिए, अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी सैलरी 30 हजार रुपए होनी चाहिए।
- अगर आपकी सैलरी इतनी नहीं है तो आप Flipkart Application के जरिए इस कार्ड को अप्लाई नहीं कर सकते आपको Axis Bank से यह कार्ड अप्लाई करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे एक Apply Now का ओप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने चार कॉलम आएंगे। पहले कॉलम में अपना फूल नेम और दूसरे कॉलम में Mother नेम और तीसरे कॉलम में जेंडर चौथे कॉलम में Marital Status आप Single है या Married भरना है।
- इसके बाद Next पर क्लिक करना होगा।
- फिर से आपके सामने 4 कॉलम आएंगे पहले कॉलम में पैन कार्ड नंबर भरना है, दूसरे में सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड, तीसरे कॉलम में DOB Birth और
- चौथे कॉलम में Education Status Select करना है। फिर Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद 3 Stap में जिसमें ई-मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, होम एड्रेस और वर्क एड्रेस सलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद नीचे आपको एक ओप्शन मिलेगा कि आप इस कार्ड की डिलीवरी कहां चाहते हैं होम एड्रेस पर या वर्क एड्रेस उसको सलेक्ट करना है और Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Additional Features का पेज खुलेगा जिसको पढ़कर Continue पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Terms and Conditions का पेज खुलेगा जिसको पढ़कर Continue पर क्लिक कर देना है।
- इनके बाद आपके फोन में एक OTP आएगा और आपके सामने एक OTP का कॉलम खुलेगा जिसमें OTP भरना है।
- इसके बाद आपको Verify पर क्लिक करना है और आपको बता दिया जाएगा कि आपका Flipkart Axis Bank Credit Card अप्रूव हो गया है।
- इसके बाद एक दिन के अंदर आपको एक कॉल आएगा और आपको बताया जाएगा कि Document Pickup के लिए एक बंदा आएगा जिसको समय देना है।
- फिर आपके Document बैंक में जमा करवा जाएंगे और Verify किए जाएंगे और 21 दिन के अंदर आपको Flipkart Axis Bank Credit Card आपके बताए गए पते पर मिल जाएगा।
Flipkart Axis Bank Credit Card Axis Bank से प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Axis Bank की वेबसाइट पर जाना है और सर्च वाले ओप्शन में Flipkart Axis Bank Credit Card सर्च करना है।
- इसके बाद आपके सामने Flipkart Axis Bank Credit Card की सारी जानकारी आ जाएगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि आपका Axis Bank में कोई अकाउंट है या नहीं।
- Flipkart Axis Bank Credit Card को अप्लाई करने के जरूरी नहीं है कि आपका इस बैंक में अकाउंट हो, अकाउंट नहीं है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं। अगर अकाउंट है तो ज्यादा चांस होते हैं कि आपको यह क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
- अगर आपका अकाउंट है तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- अगर आप No सलेक्ट करते हैं तो आपके सामने चार कॉलम खुलेंगे। पहले कॉलम में मोबाइल नंबर, दूसरे कॉलम में पैन कार्ड नंबर, तीसरे कॉलम में पिन कोड और चोथे कॉलम में annual income बतानी है और Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको आगे खुले हुए कॉलम में भरना है और इसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड और आपके काम के आधार पर आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जो भरकर Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Flipkart Axis Bank Credit Card आएगा जिसको Select करना और आपका अप्लाई प्रोसेस यही पर खत्म होता है।
- इसके बाद आपके डोक्युमेंट Verify किए जाएंगे अगर आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है तो 21 दिन के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
Flipkart Axis Bank Credit Card Offline प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank जाना होगा।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप Flipkart Axis Bank Credit Card बनवाना चाहते हैं।
- इसके बाद वो आपसे कुछ दस्तावेज मांगेंगे जैसे एक फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ।
- Flipkart Axis Bank Credit Card Offline अप्लाई करने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए नहीं तो आप कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते।
Flipkart Axis Bank Credit Card FD Basis प्रक्रिया
- अगर आपकी Axis Bank में FD है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Axis Bank में जितने रूपए की आपकी FD है उसका 80 to 90% की लिमिट के साथ इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।
- इसको लेने के लिए किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं लगेगा और ना ही कोई इनकम प्रूफ लगेगा और ना ही आपका CIBIL Score चेक किया जाएगा।
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तालाश में हैं तो Flipkart Axis Bank Credit Card आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिसे आप बिना सोचे समझे ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की काफी सारी विशेषताएं हैं जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं। अगर इस क्रेडिट कार्ड से किसी प्रकार का बिल भरते है तो आपको 1.5% की धनवापसी मिलेगी। इसके नाम से पता चल रहा है Flipkart पर आपको 5% की धनवापसी मिलेगी। जब इस क्रेडिट कार्ड को आप पहली बार इस्तेमाल करेंगे तो आपको 500 रुपए उपहार के रूप में मिलेंगे। आज हमने इस क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की है और आप सब अच्छे से समझ गए होंगे अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न उठ रहा है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं आपको जवाब मिल जाएगा।