HDFC Bank Freedom Credit Card Kaise Le : एचडीएफसी बैंक का बड़ा धमाका लाइफटाइम फ्री मिल रहा है ये क्रेडिट कार्ड ढेरों फायदों के साथ
अगर आप भी हैं है एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तालाश में तो आप आप एकदम सही जगह पर आएं हैं। आज हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है हर किसी को एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश है क्योंकि क्रेडिट कार्ड हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो हमारा क्रेडिट स्कोर भी काफी जल्दी बढ़ता है। आज हर इंसान के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड हमारी काफी मदद करता है। अगर आप एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो अब अपनी तालाश बंद कर दीजिए।
आज आपके लिए एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेकर लेकर आया जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। जिस क्रेडिट कार्ड की आज मैं बात कर रहा हूं उस क्रेडिट कार्ड का नाम है HDFC Bank Freedom Credit Card आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank Freedom Credit Card के फायदे क्या हैं, HDFC Bank Freedom Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, HDFC Bank Freedom Credit Card कौन-कौन ले सकता है, HDFC Bank Freedom Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें, HDFC Bank Freedom Credit Card की फीस कितनी लगेगी। चलिए आगे बढ़ते हैं और HDFC Bank Freedom Credit Card के बारे में जान लेते हैं।
HDFC Bank Freedom Credit Card के फायदे
Rewards Points
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Big Basket, BookMyShow, OYO, Swiggy, Uber पर करते हैं तो आपको 10X Cashpoint मिलेंगे। हर महीने आप 2,500 Cashpoint जमा कर सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कहीं और करते हैं तो आप 150 रुपए के खर्च पर 1 Cashpoint मिलेगा।
- अगर आप कहीं से कोई सामान खरीदते हैं जैसे Flipkart, Amazon और वो सामान EMI पर खरीदते हैं तो EMI पर आपको 5X Cashpoint मिलेंगे। लेकिन हर महीने 2,500 Cashpoint जमा कर सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल UPI Payment के लिए करते हैं तो भी आप 1 Cashpoint ले सकते हैं लेकिन spend 150 रुपए की होनी चाहिए। एक महीने में आप 500 points जमा कर सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल grocery के लिए करते हैं तो आप हर महीने 1000 points earn कर सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किराए के भुगतान या सरकार से संबंधित लेन देन के लिए करते हैं तो आप Cashpoint अर्जित नहीं कर सकते।
Welcome Benefits
स्वागत लाभ में आपकों 500 Cashpoint मिलेंगे यानी जब आप इस क्रेडिट कार्ड की joining फीस भरते हैं तो आप 500 point ले सकते हैं।
Annual Fee Waiver
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपए एक साल में खर्च करते हैं तो आपकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।
Fuel Surcharge Waiver
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईंधन के लिए करते हैं तो आपको 1% की छूट मिलेगी। लेकिन आपकी लेन देन 400 से 5,000 के बीच होनी चाहिए।
Dining Discount
इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से 2000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर 15% की छूट मिलेगी।
HDFC Bank Freedom Credit Card किस – किस को मिल सकता है?
- अगर आप सैलरीड है तो आपकी आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप सैलरीड है तो आपकी हर महीने की कमाई 12,000 रुपए होनी चाहिए।
- अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी सालाना इनकम 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
HDFC Bank Freedom Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- सबूत की पहचान (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इनमें से कोई भी एक)
- पता प्रमाण (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल)
- आय प्रमाण पत्र
HDFC Bank Freedom Credit Card की फीस कितनी लगेगी?
अब हम इस क्रेडिट कार्ड की फीस के बारे में जान लेते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee 500 रुपए है और annual fee भी 500 रुपए है लेकिन आप एक साल में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी सालाना फीस माफ हो जाएगी।
HDFC Bank Freedom Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में आ जाना है। बहुत सारे क्रेडिट कार्ड में से आपको HDFC Bank Freedom Credit Card पर क्लिक करना है और apply वाले विकल्प पर जाना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, नीचे वाले कॉलम में अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद पैन कार्ड का नंबर भरना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी सबसे पहले आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद अपना जेंडर भरना है, इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड यानी आप क्या काम करते हैं।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप कौन सी कंपनी में काम करते हैं, इसके बाद आपको बताना है कि आप कौन से पद पर काम करते हैं, इसके बाद आप जहां काम करते हैं वहां की ई-मेल आईडी डालनी है।
- इसके बाद आपको वो एड्रेस भरना है जिस एड्रेस पर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और अपने एरिया का पिन कोड डालना है
- इसके बाद आपको बताना है कि आप अपने घर में रहते हैं या कंपनी के घर में रहते हैं या किराए के घर में रहते हैं।
- इसके बाद आपके सामने कुछ और क्रेडिट कार्ड के भी विकल्प आएंगे की आप कोई और क्रेडिट कार्ड भी लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे की आप विडियो केवाईसी करना चाहते हैं या दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं। अगर आप दस्तावेज अपलोड करना चाहते हैं तो बैंक के कर्मचारी आपके घर आएंगे और आपकी जानकारी लेकर जाएंगे लेकिन आप विडियो केवाईसी कर सकते हैं।
- अब आपके पास केवाईसी के लिए विडियो कॉल आएगा जिसमें आपके दस्तावेज चेक किए जाएंगे कुछ जानकारी पूछी जाएगी और आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।
- इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको अपने पत्ते पर कब तक क्रेडिट कार्ड मिलेगा और जल्द ही आपका क्रेडिट कार्ड आप तक पहुंच जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने HDFC Bank Freedom Credit Card की हर जानकारी सरल भाषा में बताईं है जो आपको समझ में आ गई होगी। यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद होगा इस क्रेडिट कार्ड के हर खर्च पर आपको Cashpoint मिलेंगे। आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से ले सकते हैं। अगर आप सच में एक अच्छा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो अब आपकी तालाश खत्म होती है इस कार्ड को आप बिना सोचे समझे ले सकते हैं। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!