नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में। आज हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे क्योंकि आज हर किसी को क्रेडिट कार्ड की जरूरत है। दोस्तों क्रेडिट कार्ड लेने देन का कार्ड है। जब हमारे पास पैसे नहीं होते तो क्रेडिट कार्ड हमारी बहुत मदद करता है। क्रेडिट कार्ड को हम ओनलाइन और ओफलाइन दोनों तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते होंगे। क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आप जानते ही हैं पैसें ना होते हुए भी हम जो चाहें वो खरीद सकते हैं। दोस्तों अगर आपको HDFC Bank Millennia Credit Card चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank Millennia Credit Card कैसे मिलेगा, HDFC Bank Millennia Credit Card की लिमिट कितनी मिलेगी, HDFC Bank Millennia Credit Card की Joining fee कितनी लगेगी, HDFC Bank Millennia Credit Card की Annual fee कितनी लगेगी, HDFC Bank Millennia Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है, HDFC Bank Millennia Credit Card लेने के Benefits क्या है। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
एचडीएफसी मिलेंनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
धन वापसी
- अगर आप कोई भी सामान Amazon, BookMyShow, cult.fit, Flipkart, Myntra, SWIGGY, Tata CLiQ, Uber और Zomato से खरीदते हैं तो आपको 5% का Cashback मिलेगा। अगर आप Sony LIV का subscription लेते हैं तो भी आपको 5% का Cashback मिलेगा। लेकिन हर महीने सिर्फ 1,000 हजार का Cashback मिल सकता है। अगर आपने कहीं से 1,00,000 रुपए का सामना खरीद लिया है तो ये नहीं है कि आपको 5,000 का Cashback मिलेगा आपको 1,000 रुपए तक का ही Cashback मिल सकता है।
- अगर आप इनके अलावा किसी और Brand पर खर्चा करते हैं तो आपको 1% का Cashback मिलेगा। यहां पर भी यही स्थिति है कि 1,000 रुपए तक का ही Cashback मिल सकता है।
- अगर आप कोई सामान EMI के जरिए खरीदेंगे तो आपको सिर्फ 1% का ही Cashback मिलेगा।
- अगर आप rent पेमेंट करते हैं तो किसी प्रकार का कोई Cashback नहीं मिलेगा।
- अगर आप government related payment करते हैं तो भी आपको Cashback नहीं मिलेगा।
खर्चों पर लाभ
- अगर above in each calendar यानी पीछले तीन महीनों के अंदर 1,00,000 से ज्यादा खर्चा करते हैं तो अगले महीने आपको एक 1,000 रुपए का gift vouchers मिलेगा।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से SWIGGY Dineout book करते हैं तो आपको 20% का Cashback मिलेगा।
स्वागत लाभ
Welcome Benefits में आपको 1,000 Cashpoint मिलेंगे। एक Cashpoint का एक रुपए होता है यानी आपकों 1,000 रुपए Welcome Benefits मिलेगा।
ईंधन पर छूट
Fuel Surcharge Waiver 1% का मिलेगा। स्थिति यह है कि transaction 400 से 5,000 रुपए के बीच होनी चाहिए।
नवीनीकरण प्रस्ताव
अगर आप 12 महीनों में 1 लाख का खर्च इस क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो अगले साल आपको membership मिलेगी।
HDFC Millennia Credit Card के लिए Late Payment चार्जेस
लेट पेमेंट शुल्क | स्टेटमेंट बैलेंस के लिए |
---|---|
₹100 या फिर उससे भी काम | कोई शुल्क नहीं |
₹100 से लेकर ₹500 तक | ₹100 |
₹500 से लेकर ₹5000 तक | ₹500 |
₹5000 से लेकर ₹10,000 तक | ₹600 |
₹10,000 से लेकर ₹25,000 तक | ₹800 |
₹25,000 से लेकर ₹50,000 तक | ₹1100 |
₹50,000 से लेकर उससे अधिक | ₹1300 |
HDFC Bank Millennia Credit Card की Annual fee और Joining fee कितनी लगेगी
HDFC Bank Millennia Credit Card की Annual fee और Joining fee दोनों ही 1,000 लगेगी।
HDFC Bank Millennia Credit Card किस – किस को मिलेगा
- आपकी आयु 21 से 40 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप सैलरीड है तो आपकी हर महीने की कमाई 35 हजार रुपए होनी चाहिए और आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो सालाना इनकम 6 लाख रुपए होनी चाहिए।
HDFC Bank Millennia Credit Card लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सेलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
- एक फोटो
HDFC Bank Millennia Credit Card लेने के फायदे
- अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है तो आप तुरंत बैंक द्वारा इस क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।
- HDFC Bank Millennia Credit Card पर आपको की तरह का Cashback मिलता है।
- HDFC Bank Millennia Credit Card को लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज की जरूरत होती है।
- HDFC Bank Millennia Credit Card Welcome Benifits आपको 1,000 रुपए का मिलेगा।
HDFC Bank Millennia Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ओप्शन खुलेंगे जिसमें से क्रेडिट कार्ड के ओप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने क्रेडिट कार्ड के ओप्शन खुलेंगे जिसमें से HDFC Bank Millennia Credit Card पर क्लिक करना है और आपके सामने HDFC Bank Millennia Credit Card खुल जाएगा और Apply Now पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपका HDFC Bank में कोई अकाउंट है अगर हैं तो Yes पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो कॉलम खुलेंगे जिसमें मोबाइल नंबर भरना है और अपना पैन कार्ड का नंबर भरना है। इसके बाद आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना है और अपने फोन में एक ओटीपी आएगा।
- इसके बाद ओटीपी डालना है और एक view best credit card का ओप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना होगा। इसके बाद जेंडर भरना है, अपनी DOB डालनी है। पर्सनल ई-मेल आईडी डालनी है
- इसके बाद Employment Type यानी आप क्या काम करते हैं उसे चुनना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद अगर आपने Salaried पर क्लिक किया है तो कंपनी का नाम और ई-मेल आईडी डालनी है।
- इसके बाद आपको अपना Address, PIN Code, City, state सब भरना है और आपको बताना है कि जहां आप रहते हैं वो आपका खुद का घर है या किराए पर रहते हैं।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद 24 घंटों के अंदर KYC Call आएगा और आपके डोक्युमेंट Verify किए जाएंगे।
- इसके बाद 21 दिनों के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड आपके बताए गए एड्रेस पर मिल जाएगा।
निष्कर्ष
अगर आप बहुत सारी आनॅलाइन खरीदारी करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बिल्कुल सही क्रेडिट कार्ड है। यह क्रेडिट कार्ड उन क्रेडिट कार्ड में से एक है जो आनॅलाइन खरीदारी पर सबसे ज्यादा धन वापसी मिलती है यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प हो सकता है अगर आप आनॅलाइन खरीदारी बहुत ज्यादा करते हैं। यह सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं बल्कि और भी कार्यों के लिए फायदेमंद है। अगर आप एक अच्छा क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हैं तो यह क्रेडिट कार्ड बेहतर हो सकता है। आप अपना स्नेह ऐसे ही बनाए रखियेगा शुक्रिया!
30000 for lon