Home Credit Loan App

Home Credit Loan App : 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी क्रेडिट स्कोर होम क्रेडिट से मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों क्या आपके सामने भी है बहुत सारी समस्या जिनका समाधान आप नहीं कर पा रहे। दोस्तों परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में होती है किसी की जिंदगी में बड़ी तो किसी की जिंदगी में छोटी लेकिन हम अपनी हर समस्या को सिर्फ पैसों की मदद से दूर कर सकते हैं। दोस्तों शायद आप भी इधर उधर से पैसे उधार मांग रहे होंगे लेकिन कहीं से भी पैसें नहीं मिल पाते। लेकिन दोस्तों पैसा तो आपको चाहिए चाहें कहीं से आएं। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो आपकी कुछ जरूरतों को आसानी से पूरा कर देंगी। जिस लोन एप्प की आज मैं बात कर रहा हूं उस लोन एप्प का नाम है Home Credit Loan App पहले हम इस एप्प के बारे में जान लेते हैं। Home Credit Loan App की शुरुआत 10 अप्रैल 2017 को हुई थी। Home Credit Loan App पर 1.6 करोड़ लोग विश्वास करते हैं। Home Credit Loan App को 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त हैं। इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Home Credit Loan App से कितना लोन मिलेगा, Home Credit Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, Home Credit Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, Home Credit Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, Home Credit Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Home Credit Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं, Home Credit Loan App लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

होम क्रेडिट तत्काल पर्सनल लोन संपूर्ण जानकारी

जानकारी विवरण
लोन एप्प का नाम होम क्रेडिट पर्सनल लोन
लोन की मात्रा 5 लाख रूपए
भुगतान का समय कम से कम 6 महीने
ब्याज दर 19.5% सालाना
प्रोसेसिंग फीस 0% से 5%
न्यूनतम इनकम ₹10,000
फोरक्लोजर चार्ज शून्य

Home Credit Loan App लोन राशि

Home Credit Loan App से हमें से हमें 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। दोस्तों 5 लाख रुपए का लोन हमारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर देगा।

Home Credit Loan App

Home Credit Loan App ब्याज दर

अब हम यह जान लेते हैं कि इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी हमें ब्याज की दर पता होगी तभी तो हम यह पता लगा पाएंगे कि हमें कितना लोन वापस करना होगा। दोस्तों Home Credit Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 19.5% तक सालाना लग सकती है।

Home Credit Loan App पात्रता मानदंड

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र 18 से 60 के बीच होनी चाहिए।
  3. वेतनभोगी, पेंशनरभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।
  4. होम क्रेडिट का मोजूदा ग्राहक होना चाहिए।

Home Credit Loan App अवधि

जो लोन हमें मिलेगा उसे वापस तो करना ही पड़ेगा। Home Credit Loan App से लोन चुकाने का समय 6 महीनों के लिए मिलेगा। 6 महीने लोन वापस करने के लिए काफी होते हैं।

Home Credit Loan App जरूरी दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. पते का प्रमाण ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल या पानी का बिल, प्रोपर्टी टैक्स रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट इनमें से कोई भी एक )

Home Credit Loan App के लाभ

  1. आपका लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
  2. Home Credit Loan App एक सुरक्षित लोन एप्प है।
  3. इस एप्प से आपको 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा।
  4. लोन लेने के लिए सिर्फ दो दस्तावेज चाहिए पता प्रमाण और पैन कार्ड।
  5. Home Credit Loan App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।

देर से भुगतान करने पर लिया जाने वाला शुल्क

वार्षिक प्रतिशत दर​ (24% से शुरू होती है)
बकाया दिन 1 दिन 30 दिन 60 दिन 90 दिन 120 दिन 150 दिन 180 दिन
लेट पेमेंट फीस 350 रूपए 450 रूपए 550 रूपए 750 रूपए 750 रूपए 750 रूपए 750 रूपए
टोटल लेट पेमेंट फीस 350 रूपए 800 रूपए 1350 रूपए 2100 रूपए 2850 रूपए 3600 रूपए 4350 रूपए

Home Credit Loan App आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Home Credit Loan App को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और सबसे पहले अपना नाम भरना है और फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद एक पिन डालना है और एक बार फिर से उसी पिन को दोबारा भरना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना ई-मेल डालना है उस ई-मेल पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ भाषा विकल्प आएंगे की आप इसे कौन सी भाषा में करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी सबसे पहले बताना है कि आप ऋण क्यों ले रहे हैं आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे आप जिस काम के लिए ऋण लेना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं या स्व रोजगार या फिर कोई और काम करते हैं आप जो भी करते हैं उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप हर महीने कितना कमाते हैं आपको अपनी कमाई भरनी होगी और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको एक सेल्फी और अपने पैन कार्ड का फोटो भेजना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड की सारी जानकारी भरी हुई आ जाएगी अगर आप कुछ बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपको कितना ऋण मिलेगा क्योंकि पैन कार्ड के आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा उसी के मुताबिक आपको ऋण राशि मिलेगी, अब आप चुन सकते हैं कि आपको कितनी ऋण राशि चाहिए उसी के हिसाब से EMI बता दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी सबसे पहले बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर और IFSC कोड भरना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट देनी होगी और फिर आपके बैंक खाते की जांच की जाएगी।
  • इसके बाद आपका ऋण पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा और सिर्फ 5 मिनट के अंदर ऋण राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

निष्कर्ष

Home Credit Loan App से आप न्यूनतम दस्तावेजों से तत्काल ऋण की प्राप्ति कर सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट के अंदर ऋण राशि को आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। ऋण आवेदन करने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। इस एप्प पर लचीली पुनर्भुगतान अवधि और ब्याज की दर आकर्षक लगेगी। आप भारत के किसी भी राज्य से ऋण ले सकते हैं। आज के इस लेख में इतना ही मिलते हैं किसी एक और नए लेख के साथ, तब तक अपना स्नेह ऐसे ही बनाए रखना।

इसे भी पढ़े – Canara Bank Personal Loan Kaise Le : केनरा बैंक ग्राहकों के लिए खास उपहार 10 लाख का पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर मिलेगा


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

9 comments

  1. Okay that’s great

  2. Loan prasnal loan prasnal bank account

  3. मुझे बहुत जरुरी है

  4. बहुत जरुरी है घर के लिए ले रहे हैं

  5. Lochane Naik

    Home loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *