IDBI Bank Winnings Credit Card Kaise Apply Kare : जबरदस्त है ये क्रेडिट कार्ड जितना पैसा खर्च करोगे उतनी ज्यादा होगी कमाई
अगर आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप भी अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में होंगे। आज हर कोई एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है लेकिन यह नहीं समझ पाते कि कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जो काफी फायदेमंद हो। आज हर कोई चाहता है कि उसके पास भी एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसका इस्तेमाल पहले करते हैं और भुगतान बाद में करते हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज हम बात करेंगे उस क्रेडिट कार्ड के काफी सारे फायदे हैं।
जिस क्रेडिट कार्ड की आज बात करेंगे उसका नाम है IDBI Bank Winnings Credit Card इस क्रेडिट कार्ड पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है यह क्रेडिट कार्ड काफी ज्यादा अच्छा है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IDBI Bank Winnings Credit Card के लाभ क्या हैं, IDBI Bank Winnings Credit Card की फीस कितनी लगेगी, IDBI Bank Winnings Credit Card किस – किस को मिलेगा, IDBI Bank Winnings Credit Card को लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, IDBI Bank Winnings Credit Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और IDBI Bank Winnings Credit Card के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
IDBI Bank Winnings Credit Card के फायदे
खर्च करते हुए अधिक कमाएं (Earn More while you spend)
- IDBI Bank Winnings Credit Card से हर 100 रुपए खर्च करने पर आपको 2 डिलाइट पॉइंट मिलेंगे।
- हर महीने सिर्फ 5 लेन देन जिनका मूल्य 1000 रुपए है इससे आप 500 डिलाइट पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
- जिस महीने आपका जन्मदिन होता है उस महिने आप दोगुना डिलाइट पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
- जब आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इन स्टोर खरीदारी, आनॅलाइन खरीदारी या किसी भी प्रकार का यूटिलिटी बिल पर करते हैं तो आप डिलाइट पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Credit)
IDBI Bank Winnings Credit Card का इस्तेमाल आप 48 दिनों के लिए ब्याज मुक्त कर सकते हैं। 48 दिनों तक किसी भी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगेगा।
ईंधन पर छूट (Fuel Surcharge Waiver)
IDBI Bank Winnings Credit Card का इस्तेमाल अगर आप ईंधन के लिए करते हैं तो आपको 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 4000 से 5000 के बीच होनी चाहिए। हर महीने आप 400 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर (Personal Accident Insurance Cover)
हां इस क्रेडिट कार्ड पर आपको व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। किसी भी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा। अगर दुर्घटना के कारण विकलांगता हो जाती है तो भी 10 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा। कवर प्राप्त करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 70 के बीच होनी चाहिए। यह कवर तब प्राप्त होगा जब पीछले 90 दिनों के अंदर इस क्रेडिट कार्ड से कोई लेन देन की गई हों।
हवाई अड्डे के लाउंच तक पहुंच (Airport Lounge Access)
IDBI Bank Winnings Credit Card पर हवाई अड्डे के लाउंच तक पहुंच बिल्कुल मुफ्त हैं। अगर आप यात्रा के शौकीन हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी अच्छा है। हवाई अड्डे के लाउंच तक पहुंच Rupay द्वारा प्रदान की जाती है। इसमें समय समय पर बिना किसी सूचना के परिवर्तन किया जा सकता है। भारत में हवाई अड्डे पर प्रति कैलेंडर तिमाही दो और भारत से बाहर प्रति कैलेंडर छमाही दो लाउंज प्रदान किए जाते हैं।
कार्ड खोने पर कोई दायित्व नहीं (Zero Lost Card Liability)
IDBI Bank Winnings Credit Card खो जाता है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड की तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं और आपके क्रेडिट कार्ड का लेन देन तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। रिपोर्ट करने के बाद आपके क्रेडिट कार्ड के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी।
फैमिली कार्ड
IDBI Bank Winnings Credit Card के माध्यम से आप अपने परिवार के कार्ड भी ले सकते हैं सिर्फ उनकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए। जो लाभ आपको मिल रहें है वो उन्हें भी मिल सकते हैं आप अपने कार्ड से दो कार्ड जोड़ सकते हैं।
IDBI Bank Winnings Credit Card कौन-कौन ले सकता है?
- कार्ड लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिए अगर आप स्व रोजगार है 21 से 65 के बीच हो सकती है।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- जिसका कार्ड इस कार्ड के साथ जोड़ेंगे उसकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।
IDBI Bank Winnings Credit Card के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड)
- पता प्रमाण (किसी भी प्रकार का यूटिलिटी बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड)
- आय प्रमाण पत्र (बैंक स्टेटमेंट, सेलरी स्लिप जो आपके पास उपलब्ध है)
- रिसेंट तस्वीर
IDBI Bank Winnings Credit Card के लिए फीस कितनी लगेगी?
IDBI Bank Winnings Credit Card को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी यानी joining fee नहीं लगेगी। IDBI Bank Winnings Credit Card की annual fee दूसरे वर्ष 899 रुपए लगेगी। अगर आप एक वर्ष में 90,000 रुपए से अधिक खर्च करते हैं तो आपकी annual fee भी माफ हो जाएगी।
IDBI Bank Winnings Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और IDBI Bank Winnings Credit Card सर्च करना है और आप अधिकारी वेबसाइट पर आ जाएंगे और apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और जो मोबाइल नंबर आप भरेंगे उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है और अब आपकी ई मेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा जिसको भी आगे दिए गए कॉलम में भर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी, सबसे पहले अपना पूरा नाम डालना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं और अपना जेंडर भरना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड और जहां आप काम करते हैं वहां का पता बताना है और अपने काम के बारे में कुछ जानकारी देनी है।
- इसके बाद आपको अपना वो नाम डालना है जो आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लिखवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको केवाईसी कॉल कंप्लीट करनी होगी जिसमें आपसे कुछ पूछा जाएगा और आपका पैन कार्ड देखा जाएगा और आपके हस्ताक्षर चेक किए जाएंगे।
- इसके बाद आपको एक सेल्फ़ी क्लिक करनी है और अपलोड कर देनी है।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा और जल्द ही आपके बताए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं और आप सोच रहे हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। अगर आप यात्रा करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं क्योंकि हवाई अड्डे पर लाउंज तक पहुंच बिल्कुल मुफ्त हैं। इस क्रेडिट कार्ड के और भी काफी फायदे हैं। IDBI Bank Winnings Credit Card को लेना चाहते हैं तो जाइए और आवेदन करें और इस कार्ड का लाभ उठाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हों तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना।