दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे क्योंकि हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। आज हर किसी को क्रेडिट कार्ड चाहिए क्योंकि क्रेडिट कार्ड हमारी बहुत मदद करता है। दोस्तों एक व्यक्ति चाहे जितने क्रेडिट कार्ड ले सकता है क्रेडिट कार्ड लेने की कोई लिमिट नहीं होती। दोस्तों क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट दी जाती है उससे ज़्यादा पैसा नहीं खर्च सकते। दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़कर आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करेंगे उसका नाम है Indian Oil HDFC Bank Credit Card दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड ज्यादा Oil के लिए यूज़ किया जाता है लेकिन इसमें और भी बहुत सारे Benefits होते हैं जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Indian Oil HDFC Bank Credit Card किस – किस को मिलेगा, Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने के Benefits क्या है, Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने की Joining fee और Annual fee कितनी लगेगी, Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
इंडियनऑयल एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की मुख्य ऑफर, लाभ, रिवॉर्ड और कार्ड लेने की शर्तें
ऑफर का नाम | लाभ और रिवॉर्ड |
---|---|
क्रेडिट कार्ड का नाम | इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड |
सबसे उपयुक्त | ईंधन लेनदेन |
शामिल होने का शुल्क | 500 रूपए |
नवीकरण शुल्क | 500 रुपये (पिछले वर्ष 50,000 रुपये खर्च करने पर छूट) |
न्यूनतम आय आवश्यकता |
|
सर्वश्रेष्ठ विशेषता | इंडियन ऑयल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल पॉइंट्स’ के रूप में अपने ईंधन खर्च पर 5% वापस पाएं |
स्वागत फायदा
इस क्रेडिट कार्ड पर Welcome Benefits आपको 1500 रुपए का मिलेगा। जिसे आप Amazon, Flipkart, Myntra, Grofers, Tata CLiQ, Spencer, big basket जैसी एप्प पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रमुख विशेषताएं
- अगर आप सिर्फ इंडिया में तेल के लिए इस कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का Fuel Point मिलेगा लेकिन हर महीने आप 250 Fuel Points ले सकते हैं और यह पहले 6 महीनों के लिए है। बाद में हर महीने 150 Fuel Points ले सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल groceries और bill payments के लिए करते हैं तो एक महीने में आप 100 Fuel Points ले सकते हैं।
अगर आप कहीं और इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 150 रुपए पर 1 Fuel Point मिलेगा। - इन Reward Point का इस्तेमाल करके आप एक साल में 50 लीटर Fuel फ्री ले सकते हैं आपके पास 500 Fuel Points होने चाहिए तभी इनका इस्तेमाल कर पाएंगे और ये Point दो साल तक इस्तेमाल करने होंगे नहीं तो आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ईंधन अधिभार छूट
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver मिलेगा लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 400 से ऊपर होनी चाहिए।
EMI में बदलें
अगर आप कोई भी सामान इस क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो उसकी पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं।
नवीनीकरण प्रस्ताव
अगर आप पहले एक साल के अंदर 50 हजार रुपए इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च करते हैं तो आपको इस कार्ड की Membership मिल जाएगी।
खोया हुआ कार्ड दायित्व
अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है या को जाता है तो आपको नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी।
Indian Oil HDFC Bank Credit Card योग्यता मानदंड
- अगर आप Salaried है तो आपकी आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिए और आप Self Employed है तो आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप Salaried है तो आपकी हर महीने की कमाई 12 हजार रुपए होनी चाहिए और आप Self Employed है तो सालाना इनकम 6 लाख रुपए होनी चाहिए।
Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सेलरी स्लिप
Indian Oil HDFC Bank Credit Card लेने की Joining fee और Annual fee
Indian Oil HDFC Bank Credit Card की Joining fee और Annual fee दोनों 500+ GST लगेगी।
Indian Oil HDFC Bank Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाकर Indian Oil HDFC Bank Credit Card पर क्लिक करना होगा।
- सबसे पहले आपको तीन स्टेप कंप्लीट करने हैं सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरना है, इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरनी होगी,व और फिर पैन कार्ड नंबर भरना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक एक ओटीपी आएगा जिसको अगले कॉलम में भरना है।
- इसके बाद view the best card वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- जिसमें सबसे पहले आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद अपना वर्क सलेक्ट करना है, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है और अपना पैन कार्ड नंबर भरना है फिर Next पर क्लिक कर देना है।
- अब आपने जो वर्क सलेक्ट किया था Salaried या Self Employed उसके हिसाब से जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स सलेक्ट करनी है जैसे राज्य, शहर और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है जहां आप रहते हैं और Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें अपनी मां का नाम और पिता का नाम भरना है इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको एक KYC का ओपन मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको KYC करनी है जिसमें आपसे कुछ जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपको वो एड्रेस भरना है जहां आप इस क्रेडिट कार्ड को मंगवाना चाहते हैं।
- इसके बाद कुछ दिनों में आपके घर पर Indian Oil HDFC Bank Credit Card मिल जाएगा।
संक्षेप में
Indian Oil HDFC Bank Credit Card उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा जो अपने वाहन में बहुत यात्रा करते हैं। ईंधन पर लगने वाले खर्च को आप ईनामी अंक के जरिए काफी हद तक बचा सकते हैं। यह क्रेडिट ये नहीं है कि ईंधन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि आप इसका इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं। अगर इसका इस्तेमाल किराने और बिल भरने के लिए करते हैं तो भी आप ईंधन के लिए इनामी अंक अर्जित कर सकते हैं। अगर आप कोई महंगा सामान खरीदते हैं तो उसे EMI में बदल सकते हैं। अगर आप इस तरह के दूसरे लेख को पढ़ना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है।
Yes