IndusInd Bank Personal Loan

IndusInd Bank Personal Loan Kaise Le : इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें, ब्याज दरें 10.49% से शुरू, 50 लाख का लोन घर बैठे

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों क्या आप भी इधर उधर से पैसे मांगकर थक चुके हैं। क्या आप भी अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हैं। क्या आपके भी बहुत सारे काम अधूरे पड़े है जिन्हें आप पूरा करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण कर नहीं पाते। आज हर घर में पैसों को लेकर समस्या है। हर कोई अपने हर सपने को पूरा करना चाहता है। लेकिन पैसों की कमी हर बार सामने आ जाती है। अगर इस पोस्ट को आप पढ़ रहे हैं तो आपको भी बैंक से लोन लेना होगा। दोस्तों बैंक से लोन लेना बहुत सुरक्षित होता है यहां पर आपके हर दस्तावेज की जानकारी को बिल्कुल सुरक्षित रखा जाता है। दोस्तों आज हम जानेंगे कि बैंक से लोन कैसे लें सकते हैं और बैंक से लोन लेना कितना आसान होता है। जिस बैंक की जानकारी आज हम प्राप्त करेंगे उस बैंक का नाम है IndusInd Bank आज हम जानेंगे कि IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे लिया जा सकता है। सबसे पहले हम इस बैंक के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। IndusInd Bank एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है। इस बैंक की स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।IndusInd Bank की 2000 से ज्यादा शाखाएं भारत में हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IndusInd Bank Personal Loan किस – किस को मिलेगा, IndusInd Bank Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, IndusInd Bank Personal Loan कितना मिलेगा, IndusInd Bank Personal Loan लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, IndusInd Bank Personal Loan चुकाने का समय कितना मिलेगा, IndusInd Bank Personal Loan लेने कि शर्तें क्या है, IndusInd Bank Personal Loan लेने के फायदे क्या – क्या है, IndusInd Bank Personal Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन संपूर्ण विवरण

जानकारी विवरण
बैंक का नाम IndusInd Bank
ऋण का प्रकार पर्सनल ऋण
लोन राशि 50 लाख रूपये
भुगतान अवधि 1 साल से 5 साल के लिए
प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 4% तक
न्यूनतम मंथली सैलरी 25 हजार महीना
फोरक्लोज़ फीस बकाया ऋण राशि का 4%

IndusInd Bank Personal Loan राशि

सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि यह बैंक हमें कितने रुपए का पर्सनल लोन दे सकता है। IndusInd Bank Personal Loan 50 लाख रुपए तक का मिल सकता है। इतने रूपए का पर्सनल लोन बहुत होता है आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

IndusInd Bank Personal Loan

IndusInd Bank Personal Loan ब्याज दर

कहीं से भी लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी ताकि हमें यह पता चल जाए कि हम उतना ब्याज चुका पाएंगे या नहीं। IndusInd Bank Personal Loan लेने पर ब्याज की दर 10.49% से शुरू होती है और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल व चुनी गई पर्सनल लोन योजना के हिसाब से लगेगी।

IndusInd Bank Personal Loan पात्रता मानदंड

नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए ( Salaried)

  1. आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।
  2. 60 साल यानी रिटायरमेंट की उम्र तक लोन का भुगतान करना होगा।
  3. आपकी हर महीने की कमाई 25 हजार रुपए तक होनी चाहिए।
  4. जहां पर आप रहते हैं लगभग 1 साल से वो निवास स्थान होना चाहिए।
  5. नौकरी का अनुभव 2 साल का होना चाहिए।
  6. लगभग 1 साल से एक ही जगह पर नौकरी होनी चाहिए।

नौकरी नहीं करने वालों के लिए ( Self Employed)

  1. आपकी आयु 25 साल या इससे ऊपर होनी चाहिए।
  2. 65 वर्ष की आयु तक आपको लोन का भुगतान करना पड़ेगा।
  3. आपकी हर साल की कमाई 4.8 लाख रुपए टैक्स कटने के बाद होनी चाहिए।
  4. अपने काम का लगभग 4 से 5 का अनुभव होना चाहिए।

IndusInd Bank Personal Loan भुगतान की अवधि

अब हम यह जान लेते हैं कि जो पर्सनल लोन हमें मिलेगा उसे कब तक चुकाना होगा। IndusInd Bank Personal Loan चुकाने का समय 1 साल से 5 साल के लिए मिलेगा। इतने समय में हर कोई आसानी से लोन चुका सकता है।

IndusInd Bank Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए ( Salaried )

  1. पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा एप्लिकेशन फार्म
  2. पहचान पत्र ( ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट इनमें से कोई एक)
  3. KYC के लिए सिग्नेचर प्रूफ
  4. पीछले तीन महीनों की सेलरी स्लिप
  5. बैंक अकाउंट

नौकरी नहीं करने वालों के लिए ( Self Employed)

  1. पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ एप्लिकेशन फार्म
  2. आईडी प्रूफ ( पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  3. KYC के लिए सिग्नेचर
  4. पीछले तीन महीनों की सेलरी स्लिप
  5. करंट बैंक अकाउंट

IndusInd Bank Personal Loan लाभ

  1. IndusInd Bank Personal Loan लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
  2. IndusInd Bank Personal Loan किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मिल जाएगा।
  3. IndusInd Bank Personal Loan EMI के जरिए आप आसानी से चुका सकते हैं।
  4. IndusInd Bank Personal Loan सैलरीड और सैल्फ एम्प्लॉयड दोनों को मिलता है।
  5. IndusInd Bank Personal Loan कई प्रकार का ले सकते हैं।

IndusInd Bank Personal Loan के प्रकार

  1. शिक्षा के लिए लोन
  2. मेडिकल लोन
  3. होम रिनोवेशन के लिए लोन
  4. शादी के लिए लोन

IndusInd Bank Personal Loan लेने पर प्रोसेसिंग फीस

IndusInd Bank Personal Loan लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 3.5% लगेगी।

IndusInd Bank Personal Loan लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर

दोस्तों लोन लेने के लिए हमारा CIBIL Score बहुत महत्वपूर्ण होता है। दोस्तों यह तो नहीं बताया गया है कि इगजेक्ट CIBIL Score कितना होना चाहिए लेकिन अगर आपका CIBIL Score 750 से ऊपर होगा तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा और ब्याज की दरें भी बहुत कम लगेगी।

IndusInd Bank Personal Loan आवेदन प्रक्रिया

IndusInd Bank Personal Loan आप दो तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं चलिए दोस्तों दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

IndusInd Bank Personal Loan Online प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको IndusInd Bank की वेबसाइट पर जाना है और इस बैंक से आपको की प्रकार के ऋण विकल्प मिलेंगे जिसमें से पर्सनल ऋण पर क्लिक करना होगा।
  • सबसे पहले जो पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरना है, इसके बाद अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और जहां आप रहते हैं वहां का पिन कोड डालना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना पहला नाम और आखिरी नाम भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप मेल है या फिमेल, इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आप वेतनभोगी है या स्वयं रोजगार बताना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप महीने में कितना कमाते हैं बताना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद ही आपको बता दिया जाएगा कि आपको ऋण मिल सकता है या नहीं मिलेगा तो आप कितने रुपए तक का मिलेगा आप ऋण के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक की जानकारी देनी होगी सबसे पहले बैंक का नाम, इसके बाद बैंक खाता नंबर, इसके बाद IFSC कोड सारी जानकारी भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक केवाइसी कॉल आएगा जिसमें जांच की जाएगी कि आपकी पूरी जानकारी सही है या नहीं।
  • इसके बाद आपका ऋण अप्रूव हो जाएगा और आपको बता दिया जाएगा कि कब तक ऋण राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।

IndusInd Bank Personal Loan Offline प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी IndusInd Bank में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको बताना पड़ेगा कि आपको पर्सनल लोन की जरूरत है।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज फार्म के साथ लगाने है और भरें हुए फार्म को जमा करवाना है।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं।
  • अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो कुछ ही देर में आपको लोन मिल जाएगा।

सारांश

IndusInd bank से पर्सनल ऋण आवेदन करने का तरीका बहुत ही आसान है यह बैंक ऋण देने के लिए सबसे कम दस्तावेज लेता है। इस बैंक से आप 50 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं। अगर आपने किसी और बैंक से ऋण लिया है और वहां पर ब्याज की दर बहुत ज्यादा लग रही है तो आप अपने ऋण को इस बैंक में बदली कर सकते हैं। आप अपनी हर जरूरत को तुरंत पूरा कर पाएंगे। अगर आप इस लेख को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

CSB Bank Personal Loan

CSB Bank Personal Loan Kaise Le : ये बैंक दे रही सिर्फ आधार कार्ड पर 40 लाख तक लोन, ऐसे करे आवेदन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंनमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट …

11 comments

  1. Sankar Bhowmick

    I want a parsonal loan 1lac for 12 month.

  2. Rajandeep singh

    Laon

  3. ALOK kumar Dora

    Give me lone

  4. Sumit Kumar joshi

    Hy sir mere ko paise ki jarurt hai please mujhe paisa de sakte hai

  5. Mujhe business ke liye loan laina Hai

  6. तालीम तालीम

    800000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *