Money View Loan App

Money View Loan Kaise Milega : इस ऐप मिलेगा ₹10 लाख तक पाएं 10 मिनट में, Money View Loan App मन है तो पैसा है, तुरंत आवेदन करें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों हमारी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी चीज पैसों से जुड़ी हुई है। दोस्तों जितना जरूरी हमारे लिए पैसा हैं उतना जरूरी और कुछ भी नहीं है। पैसा हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है क्योंकि पैसों की मदद के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते। दोस्तों आज का समय ऐसा है कि जिसके पास पैसे है लोग उसी की इज्जत करते हैं। आज इंसान से ज्यादा अहमियत पैसों कि है। हमारी इज्जत पैसों से होती है वरना कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। दोस्तों एक समय ऐसा भी था जब लोग एक दूसरे कि मदद बिना किसी स्वार्थ के करते थे। लेकिन आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कोई किसी की मदद नहीं करता। अगर हमें पैसों कि जरूरत है और हम किसी से पैसे उधार मांगते हैं तो कोई भी हमें पैसें उधार नहीं देता। दोस्तों पैसों कि जरूरत तो हमें कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है इसलिए हमारे पास हर वक्त पैसा होना बहुत ज्यादा जरूरी है। दोस्तों शायद आपको भी पैसों कि बहुत जरुरत होगी तभी आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं। वैसे भी आज के समय में हर किसी को पैसे की जरूरत है। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो आपको घर बैठे तुरंत लोन दे देगी। लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने कि जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से लोन ले सकते हैं। जिस लोन एप्प की आज मैं बात कर रहा हूं उस लोन एप्प का नाम है Money View Loan App दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे तो Money View  Loan App से कितना लोन मिलेगा, Money View Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, Money View Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, Money View Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, Money View Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Money View Loan App से लोन लेने कि शर्तें क्या है, Money View Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं, Money View  Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Money View Loan App सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों यह एप्प एक आनॅलाइन लोन एप्प है जो आपको घर बैठे आसानी से लोन देगी। यहां से लोन लेकर आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना। यहां से लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए और आपको लोन मिल जाएगा। इस एप्प से आप कभी भी लोन ले सकते हैं। आप भारत के किसी भी कोने से लोन ले सकते हैं। इस एप्प की शुरुआत 20 जून 2017 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं।

ऐप का नाम Money View Loan App
राशि 5 हजार से 10 लाख रुपए
ब्याज दर 10% से 39% तक सालाना
ऋण का प्रकार पर्सनल ऋण
न्यूनतम ब्याज दर 10% सालाना
अधिकतम ब्याज दर 39% तक सालाना
फोरक्लोजर चार्ज बकाया मूलधन का 3%
बाउंस शुल्क 490 रुपये
अन्य चार्ज शून्य
लोन कैंसलेशन फीस कोई अतिरिक्त फीस नहीं

5000 Ke Loan Keise Le

Money View Loan App राशि

दोस्तों कहीं से भी लोन लेने से पहले हम यह जरूर जानना चाहेंगे कि जहां से हम लोन ले रहे हैं वहां से हमें कितना लोन मिलेगा। क्या हम हमारी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। Money View Loan App से 5 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इतने रूपए के लोन से हम जो चाहें वो कर सकते हैं।

Money View Loan App ब्याज दर

कहीं से किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा। हमें ब्याज की दर पता होगी तभी तो यह पता होगा कि हमें कितना लोन चुकाना होगा। Money View Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कम से कम 10% और ज्यादा से ज्यादा 39% तक सालाना लग सकती है।

Money View Loan App योग्यता मानदंड

  1. आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।

Money View Loan App भुगतान का समय

दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि जो लोन हमें मिलेगा उसे कब तक वापस चुकाना होगा। जितना समय हमें चाहिए क्या उतना समय मिलेगा। Money View Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 5 साल के लिए मिलेगा। इतने समय में हर कोई आसानी से लोन चुका सकता है।

Money View Loan App दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

Money View Loan App फायदे और लाभ

  1. आप अपनी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
  2. यहां से आपको EMI लोन मिलेगा।
  3. लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज लगेंगे।
  4. यहां से आपको पूरी तरह से आनॅलाइन लोन मिलेगा।
  5. आप भारत के किसी भी कोने से लोन ले सकते हैं।

Money View Loan App उदहारण

अगर आप 50 हजार रुपए का लोन 12 महीनों के लिए लेते हैं तो आपको 47,935 रुपए मिलेंगे और आपको 56,736 रुपए वापस करने होंगे।

Money View Loan App आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर से Moneyview Loan App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और अपनी पर्सनल ई-मेल आईडी डालनी है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे लोन के विकल्प आएंगे जिसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पहला नाम और आखिरी नाम भरना है जो आपके आधार कार्ड पर है, इसके बाद आपने कहां तक पढ़ाई की है, इसके बाद आपको बताना है कि आपको कितना ऋण चाहिए, इसके बाद बताना है कि आप एक वेतनभोगी है या स्वयं रोजगार है, इसके बाद आपको बताना है कि आप एक महीने में कितना कमाते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड का नंबर भरना है अगर आप इस एप्प को पहले इस्तेमाल कर चुके हैं तो पैन कार्ड नंबर अपने आप आप जाएगा।
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपको कितना ऋण मिलेगा अगर आपके पास आया प्रमाण है तो आपको ज्यादा ऋण मिलेगा नहीं तो कम मिलेगा आप जो भी चुनेंगे उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद पिता का नाम और मां का नाम भरना है, इसके बाद आपको यह चुनना है और आप खुद के घर में रहते हैं या किराए के घर में और आपको ऋण का कारण बताना है।
  • इसके बाद आपको वो पता बताना है जहां आप काम करते हैं अगर आप घर बैठे काम करते हैं तो अपने घर का पता डाल देना है और पिन कोड डालना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप एक साल में कितना कमाते हैं और अपने काम को करने का अनुभव कितना है, अगर आपके पास GST नंबर है तो हां करना है नहीं है तो ना करना है।
  • इसके बाद आपको केवाईसी के लिए सबसे पहले आधार कार्ड का नंबर भरना है और आपके आधार कार्ड से रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको बैंक की जानकारी देनी होगी जिस बैंक में आपकों पैसा चाहिए उसी बैंक की जानकारी देना। अपने बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड डालना है। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना ऋण मिल है और हर महीने कितनी किस्त भरनी है सब कुछ देखने को मिल जाएगा।

अंत में

Moneyview Loan App सर्वोत्तम एप्प में से एक है। यहां से आप सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत ऋण ले सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम हैं तो भी आप ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि क्रेडिट स्कोर का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस एप्प को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैं यह एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है। दोस्तों आज के इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

26 comments

  1. I need money for loan

  2. Harpreet Singh

    Please in Stanley parsnal loan

  3. Vijay haja mokariya

    Personal loan

  4. Dheeraj pal

    Personal loan

  5. Ganita Reang

    Personal loan

  6. Ranjeet Singh

    Mere ko 100000 ka lon chahiye tha kese milega

  7. I want to apply for loan

  8. SUSIL KUMAR MOHANTY

    Mujhe 50000 ka loan chahye woh bhi emi par

  9. satendra

    i need loan

  10. satendra

    i need loan sir

  11. newloanapp.org

  12. Rahul sarkar

    Loan chaiye muje

  13. Personal loan

  14. I need loan please accepted my loan my monthly salary 30000 th

  15. Sir I need 20000 rupees as a loan

  16. I need a loan of 20000 rupees urgently

  17. Vandana khandare

    I need a lone of 40000 rupees urgent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *