दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Navi Loan App के बारे में बात करेंगे। Navi Loan App पूरी तरह से आनॅलाइन लोन एप्प है। इस एप्प से आप जब चाहें और जहां चाहे तब लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत ज्यादा नहीं लगेगी। Navi Loan App एक सुरक्षित लोन एप्प है यहां पर आपके दस्तावेज बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। इस एप्प से लोन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। इस एप्प से लोन लेने के बाद आपकी हर जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी। दोस्तों Navi Loan App पर्सनल लोन और होम लोन आसानी से ले सकते हैं इनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे। दोस्तों इस एप्प से आप Health Insurance भी करवा सकते हैं जिसके बारे में भी हम नीचे जानेंगे। Navi Loan App की शुरुआत 30 अप्रैल 2020 को हुई थी। इस एप्प को 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Navi Loan App से कितना लोन मिलेगा, Navi Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, Navi Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, Navi Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, Navi Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Navi Loan App से लोन लेने कि शर्तें क्या है, Navi Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं, Navi Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
नवी पर्सनल लोन की संपूर्ण जानकारी
जानकारी | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | नवी पर्सनल लोन ऐप |
लोन का प्रकार | पर्सनल ऋण |
ऋण की राशि | 10 हजार से 20 लाख तक |
ब्याज दर | 9.9% से 35% तक सालाना |
योग्यता | उम्र 21 साल और भारत का नागरिक |
प्रोसेसिंग शुल्क | शून्य |
न्यूनतम ब्याज दर | 9.9% प्रति वर्ष |
अधितकम ब्याज दर | 45% प्रति वर्ष |
फोरक्लोजर चार्ज | नवी ने इसके बारे में कुछ नहीं बतया है |
क्रेडिट स्कोर | 720 से ज्यादा |
आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड |
Navi Loan App कितनी राशि मिलेगी
दोस्तों सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि इस एप्प से हमें कितना लोन मिलेगा। Navi Loan App पर्सनल लोन 20 लाख रुपए तक का मिल सकता है। इस एप्प से हमें बहुत ज्यादा लोन मिल रहा है जिससे हम अपनी हर आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
Navi Loan App भुगतान का समय
अब हम यह पता कर लेते हैं कि Navi Loan App से लिया गया लोन कब तक चुकाना पड़ेगा। Navi Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 7 साल के लिए मिलेगा। इतना समय लोन चुकाने के लिए बहुत होता है हम आसानी से लोन चुका पाएंगे।
Navi Loan App ब्याज दर
अब हम यह जान लेते हैं कि इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा। Navi Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 9.9% से 35% तक सालाना लग सकती है।
Navi Loan App से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे
- Address Proof (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड इनमें से कोई एक)
- Identity Proof (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, इनमें से कोई भी एक)
- एक सेल्फी
- कभी कभी बैंक स्टेटमेंट मांगी जा सकती है।
Navi Loan App पात्रता मानदंड
- आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- आपकी आयु 21 से ऊपर होनी चाहिए।
- आपकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
Navi Loan App होम लोन
Navi Loan App से आप होम लोन भी ले सकते हैं। इस एप्प से आपको अच्छा खासा होम लोन मिल जाएगा। Navi Loan App से 5 करोड़ रूपए तक का होम लोन मिल सकता है। इतने रूपए का होम लोन बहुत होता है। होम लोन लेने पर ब्याज की दर 8.55% तक सालाना लग सकती है और लोन चुकाने का समय 30 साल के लिए मिलेगा। इतना समय लोन चुकाने के लिए बहुत होता है।
Navi Loan App Health Insurance
Navi Loan App से आप Health Insurance भी खरीद सकते हैं। इस एप्प से आप एक करोड़ रुपए तक का Health Insurance खरीद सकते हैं। इसके बाद में हमने एक दूसरे Article में विस्तार से बताया गया है जिसे जाकर आप पढ़ सकते हैं।
Navi Loan App से लोन लेने के फायदे
- Navi Loan App से आप होम लोन और पर्सनल लोन दोनों तरीकों का लोन ले सकते हैं।
- Navi Loan App से आप Health Insurance भी खरीद सकते हैं।
- यहां से आपको 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा जो काफी होता है।
- यहां से लोन लेने पर बहुत कम दस्तावेज लगेंगे।
Navi Loan App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आपको Navi Loan App को गूगल या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद एप्प को ओपन करना है सबसे पहले आपसे कुछ आज्ञा मांगी जाएगी और अलो वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद इस एप्लिकेशन के पेज खुलेगा और आपके सामने बहुत कुछ आएगा कि आप इस एप्प से क्या क्या अप्लाई कर सकते हैं आपको कैश लोन का विकल्प मिलेगा उसी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पर्सनल ऋण की सारी जानकारी आ जाएगी यहां से आप 20 लाख तक का ऋण ले सकते हैं आप अन्य जानकारी भी पढ़ सकते हैं।
- इसके बाद आपको बताना जाएगा कि आपको आगे कौन-कौन से स्टेप को पूरा करना है।
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले अपना नाम भरना है जो पैन कार्ड पर है, इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है, इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है, इसके बाद पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप वेतनभोगी कर्मचारी हैं या स्व रोजगार और अपनी हर महीने की कमाई भरनी है आपको 20 हजार रुपए से कम नहीं भरनी है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक का नाम भरना है और नीचे ओटीपी का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद बैंक से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और आपके बैंक की जांच की जाएगी। इसके बाद आपके सामने वो सारे बैंक आ जाएंगे जो आपके नंबर से लिंक है और जिस बैंक से लोन आवेदन कर रहे हैं उसको चुनना है और जो ओटीपी आएगा उसको भरना है और सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जितना ऋण आपको मिलेगा उसकी जानकारी आ जाएगी।
- इसके बाद आपको उस बैंक का नाम भरना है जिस बैंक में आप ऋण राशि लेना चाहते हैं बैंक खाता नंबर और IFSC कोड डालना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके बैंक की जांच करने के लिए एक रूपया डालकर देखा जाएगा और आपके बैंक खाते की जांच हो जाएगी। इसके बाद ऋण राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
निचोड़
यह ऋण एक असुरक्षित ऋण है इस ऋण को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती। Navi एप्प एक सुरक्षित लोन एप्प है जहां से आप बिना सोचे समझे ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋण लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर सिर्फ 650 होना चाहिए। किसी प्रकार के कागजातों की जरूरत नहीं होती आप घर बैठे ही ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्प पूरे भारत में ऋण देती है इसके बारे में हर कोई जानता है। आज की इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ।
Mujhe bahut jarurat hai
Loan chahiye
I have a personal loan kaise apply
I have no idea
Im seals man
Hello sir
Please help
I have doing business that get loan
It’s a very good aap
Navi loan aap is the most aap navi aap ma articial most
Personal problem
Application of the loan approved
Personal problem
20000