Navi Health Insurance

Navi Health Insurance कैसे खरीदे : सबसे सस्ता स्वास्थ्य बीमा, नवी हेल्थ इंश्योरेंस के साथ अपने अस्पताल का बिल 0 रूपये करें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज के समय में आपको पता है पैसा कितना जरूरी है। हर कोई पैसा कमाने के पीछे भाग रहा है सभी चाहते है की उनके पास ज्यादा से ज्यादा पैसा हो लेकिन आज के समय लोग जितना पैसा कमाने के पीछे भाग रहे है उससे बे ज्यादा तेजी से महगाई भी बढ़ती जा रही है इसलिए आज लोग पैसा कमा कर भी बचा नहीं पाते है और बाद में उसको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उनमे से एक है हमारी हेल्थ क्युकी आज का समय हे ऐसा आ गया है ये नहीं पता कब किस को क्या हो जाए। मान लो कल को आपकी या आपके परिवार तबीयत खराब हो जाये तो आपके पास इतना सेव किया हुआ पैसा नहीं होगा के आप हॉस्पिटल का बिल कॅश में भर सको फिर आप किसी ना किसी से पैसे उधार लेते है या सोचते हो कही ना कहीं से लोन ले लेते है ऐसे में आपके सर पर खर्जा हो जाता है। इससे बढ़िया तो ये होगा की में आपको कहु की आपको ना तो किसी से पैसे लेने ना किसी तरह का लोन लेना पड़ेगा और आपका सारा हेल्थ का जो भी खर्चा कभी भी आएगा उसकी भी जिंदगी में आपको कभी टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी और ये सब कुछ संभव हो सकता है Health Insurance के साथ और आज में आपको Navi Health Insurance के बारे में बताने वाला हूँ। आज हम इस पोस्ट में जानेगे के Navi Health Insurance क्या है, Navi Health Insurance कैसा मिलेगा, Navi Health Insurance लेने के लिए कितने पैसे देने होंगे, Navi Health Insurance को कैसे क्लैम करोगे, Navi Health Insurance लेने के  लिए क्या – क्या डाक्यूमेंट्स देने होंगे और भी बहुत जानेगे।

स्वास्थ्य बीमा क्यों लेना चाहिए

एक बड़ा आसान सा सवाल है अपने आप से पूछो आज आपके पास कितनी सेविंग है अगर कल को आपको दस बारा लाख का मेडिकल मिल आ गया तो क्या आप अपनी सेविंग में से उसको पूरा भर सकते हो या आपको लोन लेना पड़ेगा। लेकिन आप इसे अगर पूरा भर भी सकते हो तो अगला सवाल अपने आप से पूछो इतना टाइम आपको ये सेविंग करने में लगा है वो समय आपके लिए कितना बड़ा कॉस्ट बन जाएगा। ये पैसा आपने अपने परिवार के लिए बच्चो की फीस देने के लिए या किसी ना किसी काम के लिए रखा होगा। ऐसे में सारा पैसा मैडिकल बिल भरने में चला गया तो बचा क्या फिर आपके पास। इसलिए अगर आप Health Insurance ले लेते हो तो न तो आपकी सेविंग को कुछ होगा ना आपको मैडिकल बिल भरने के चिंता करनी। इसके साथ – साथ अगर आप Health Insurance ले लेते है तो आपको टेक्स के फायदे भी मिलते है।

Navi App सम्पूर्ण जानकारी

जैसा के आपने ऊपर पढ़ा आज में आपको Navi Health Insurance के बारे में बताने वाला हूँ लेकिन इससे पहले ये जान लेना बहुत जरूरी ही हम जिस कम्पनी से Health Insurance ले रहे है वो कैसी है। दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुगा की Navi एक फाइनेंस प्लेटफार्म है यह पर आप सिर्फ Health Insurance के नहीं और भी बहुत सारी चीजे ले सकते हो। Navi 30 अप्रैल 2020 को शुरू हुई थी। अब तक Navi एप्प को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है। Navi से आप पर्सनल लोन, होम लोन भी ले सकते हो इसके लोन के ऊपर हम ने अलग से ब्लॉग लिखा हुआ है आप उसे जाकर पढ़ सकते हो। Navi अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा Health Insurance बेच चुका है और 100 करोड़ से ज्यादा का क्लैम लोगो को देकर उसके मैडिकल बिल क्लियर कर चुका है। Navi Health Insurance आप लेते हो तो आप इसको 12 हजार से भी ज्यादा हॉस्पिटल में क्लैम कर सकते हो।

Navi Health Insurance

कंपनी का नाम Navi Loan App
बीमे का प्रकार स्वास्थ्य बीमा
ऐप के उपयोगकरता 10 करोड़
स्वास्थ्य पॉलिसी बेची गई 2 लाख से ज्यादा
कैशलेस अस्पताल 12 हजार से ज्यादा
दावों का भुगतान 100 करोड़ से भी ज्यादा

Navi से स्वास्थ्य बीमा क्यों ले

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की मार्केट तो बहुत सारी कम्पनी है जो Health Insurance देती है तो हम Navi Health Insurance से ही Insurance क्यों ले।

  1. इसमें आपका 100% हॉस्पिटल बिल कवर होता है।
  2. इसमें आपको रेंट रूम की कोई समस्या नहीं होती है ac रूम भी आप ले सकते हो।
  3. 12,000 से भी ज्यादा हॉस्पिटल में बिना टेंशन के जा सकते हो।
  4. आपको एक रिलेशनशिप मैनेजर दिया जाता है जो 24 घंटे सातों दिन आपके लिए मौजूद रहता है।
  5. जब भी आप Health Insurance खरीदते हो आपको बीच में किसी को पैसे देने पड़ते है लेकिन इसमें आप सीधा एप्लीकेशन से ले सकते हो।
  6. आपको Health Insurance तरुंत एप्रूव्ड कर दिया जाता है कही भी पुरे भारत में।
  7. इसमें आपको एक करोड़ तक का Health Insurance कवर मिल जाता है।

Navi Health Insurance Coverages क्या मिलता है

  1. हम हॉस्पिटल  में भर्ती होने के 90 दिन पहले से लेकर 180 दिन बाद तक के आपके पूरे हॉस्पिटल में भर्ती होने के बिल के साथ-साथ अन्य संबंधित चिकित्सा व्यय को कवर करते है।
  2. Navi Health Insurance योजना के साथ, आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने से 90 दिन पहले और उसके बाद 180 दिनों तक व्यापक चिकित्सा कवरेज मिलता है।
  3. रोगी की प्रतिकूल स्वास्थ्य स्थिति या अस्पताल में बिस्तर की अनुपलब्धता के कारण 3 या अधिक दिनों तक घर पर चिकित्सा उपचार प्राप्त करना भी शामिल है।
  4. आप अतिरिक्त लागत पर देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ असीमित ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श प्राप्त कर सकते है।
  5. सड़क दुर्घटना में घायल होने पर, मौजूदा अस्पताल बिल कवरेज राशि समाप्त हो जाने पर हम अतिरिक्त 100% अस्पताल बिल कवरेज प्रदान करते हैं।
  6. एयर एम्बुलेंस के माध्यम से आपातकालीन स्थानांतरण के लिए ₹5 लाख तक की सहायता प्राप्त कर सकते हो।
  7. 17 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के लिए प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में एक बार निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवा सकते हो।
  8. जन्म के 90 दिनों के भीतर नवजात शिशु के लिए ₹10,000 तक का अस्पताल में भर्ती खर्च Navi Health Insurance से कवर किया जा सख्त है।

Navi Health Insurance के प्रकार

  1. Health Insurance For Family
  2. Health Insurance For children
  3. Health Insurance For Surgery
  4. Health Insurance For Senior Citizens
  5. Health Insurance For Parents

Navi Health Insurance के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. एक फोटो
  4. बैंक खाता

Navi Health Insurance कैसे खरीदे

  • सबसे पहले Navi App को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रिजस्टर कर लेना है।
  • अब आपको इसके बहुत सारे ऑप्शन नजर जाएगे इसमें एक ऑप्शन होगा Health Insurance उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको कौन सा Health Insurance प्लान लेना है उसको चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने प्लान के पेमेंट करनी है।
  • इसके बाद आपका Navi Health Insurance एप्रूव्ड हो जाएगा।

सारांश

आज Health Insurance लेना बहुत जरूरी है आप अस्पताल में होने वाले हर खर्च से बच सकते हैं। दोस्तों कभी कभी अस्पताल में बहुत सारे पैसे लग जाते हैं और उतने आपके पास नहीं होते आपके सामने एक नई समस्या आ जाती है। हेल्थ इंश्योरेंस हमारे पास जरूरत होना चाहिए क्या पता कब किसके साथ क्या दुर्घटना घट जाए। दोस्तों आप Navi से हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं क्योंकि आपको बहुत सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस मिल जाता है। दोस्तों अगर आप एक सस्ता और अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस है लेना चाहते हैं तो आप इस हेल्थ इंश्योरेंस को ले सकते हैं। यहां से आप 1 करोड़ रूपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। मित्रों आज की इस पोस्ट में इतना ही मिलेंगे एक और ऐसी ही नई पोस्ट के साथ।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

PhonePe Insurance

PhonePe Insurance Kaise Karte Hain : एक ही जगह से मिलगा Health Insurance, Bike Insurance, Car Insurance बिना कहीं जाए घर बैठे

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में बीमा एक बहुत जरूरी चीज …

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *