New Loan App 2025

New Loan App 2025 : नई कंपनी दे रही है सिर्फ पैन, आधार, सेल्फी पर ₹10 लाख का लोन, जानें कैसे करें आवदेन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज हर किसी को लोन कि जरूरत है हर कोई यही चाहता है कि उसे तुरंत लोन मिल जाएं। हमें अचानक से कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ New Loan App 2025 के बारे में जानेंगे जो आपको आसानी से लोन दे देगी। आज प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्प है जिससे आप लोन ले सकते हैं। वैसे तो हर रोज ऐसी कई एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर आती है जिनसे आप लोन ले सकते हैं। लेकिन आप यही जानना चाहते होंगे कि वो कौन सी एप्प है जिनसे हम बिना सोचे समझे लोन ले लें। दोस्तों आज हम कुछ New Loan App 2025 की बात करेंगे कि आप कहां – कहां से और कैसे लोन ले सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि New Loan App 2025 लोन कहां – कहां से मिल सकता है, New Loan App 2025 लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा, New Loan App 2025 लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, New Loan App 2025 से लोन किस – किस को मिलेगा, New Loan App 2025 से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, New Loan App 2025 से लोन लेने के फायदे क्या हैं, New Loan App 2025 से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

New Loan App List 2025

अब हम यह जान लेते हैं कि ऐसी कौन-सी एप्लिकेशन है जिनसे हम लोन ले सकते हैं। आज हम उन एप्लिकेशन के बारे में जानेंगे जो आपको घर बैठे तुरंत लोन दे देगी। चलिए दोस्तों उन एप्लिकेशन के बारे में जान लेते हैं उनका नाम है Fibe Loan App, Branch Loan App, Hero Fincorp Loan App, Olyv Loan App, Moneyview Loan App चलिए इस एप्लिकेशनों के बारे मे विस्तार से जान लेते हैं।

लोन ऐप का लोन ब्याज दर लोन राशि लोन के अवधि
Fibe Loan App 16% से शुरू 50 हजार से 5 लाख रुपए 3 महीने से 36 महीनों के लिए
Branch Loan App 2%-18% सालाना 500 रुपए से 2 लाख रुपए 62 दिनों से 12 महीनों के लिए
Hero Fincorp Loan App 19% से 30% तक सालाना 5,000 से 5,00,000 रुपए 12 महीनों से 36 महीनों के लिए
Olyv Loan App 18% से 30% तक सालाना 1 हजार से 5 लाख रुपए 2 महीने से 24 महीनों के लिए
Moneyview Loan App 10% से 39% तक सालाना 5 हजार से 10 लाख रुपए 3 महीने से 5 साल के लिए

Fibe Loan App

दोस्तों Fibe Loan App की शुरुआत 22 फरवरी 2016 को हुई थी। Fibe Loan App के 3 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है। इस एप्लिकेशन से 70 लाख लोगों को लोन मिल चुका है। Fibe Loan App 26 करोड़ रूपए का लोन बांट चुकी है। अब हम यह जान लेते हैं कि इस एप्प से कितने रुपए का लोन मिल सकता है क्या हमारी जरूरतों के अनुसार लोन मिलेगा। Fibe Loan App से हमें 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। 5 लाख रुपए का लोन काफी होता है। अब हम यह जान लेते हैं कि लोन को वापस कब तक करना पड़ेगा Fibe Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 36 महीनों के लिए मिलेगा। इतने समय में हम आसानी से लोन चुका सकते हैं। Fibe Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 16% से शुरू होती है और आपकी डिटेल्स के अनुसार लगेगी। Fibe Loan App पर प्रोसेसिंग फीस 2% लग सकती है। Fibe Loan App को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हैं। Fibe Loan App से आप कई तरह के पर्सनल लोन ले सकते हैं जैसे शादी के लिए लोन, ट्रेवल के लिए लोन, होम रिनोवेशन के लिए लोन, वाहन लोन, एजूकेशन लोन, मेडिकल लोन ले सकते हैं। Fibe Loan App से लोन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। इस एप्प से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेज चाहिए जो हर किसी के पास होते हैं।

New Loan App 2025

Branch Loan App

Branch Loan App से भी आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। Branch Loan App से लोन अप्लाई करने का तरीका बहुत ही आसान है। Branch Loan App की शुरुआत 19 मार्च 2015 को हुई थी। इस एप्प को 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Branch Loan App सिर्फ 3 मिनट के अंदर लोन अमाउंट आपके खाते में भेज देती है। Branch Loan App को 4.5  स्टार की रेटिंग मिली हुई है। Branch Loan App को 18 लाख लोगों ने रिव्यू दिया है। Branch Loan App से काफी सारे लोग लोन ले चुके हैं। अब हम यह जान लेते हैं कि इस एप्प से हमें कितना लोन मिलेगा। Branch Loan App से कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस एप्प से आप छोटा और बड़ा दोनों तरीकों के लोन ले सकते हैं। अगर आपको सिर्फ 500 रुपए की जरूरत है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। Branch Loan App से लोन चुकाने का समय 62 दिनों से 12 महीनों के लिए मिलेगा। अब हम यह जान लेते हैं कि लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी क्योंकि लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि ब्याज कितना लगेगा तभी हमें यह पता चलेगा कि कितना लोन चुकाना पड़ेगा। Branch Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर आधारित नहीं है यह आपकी प्रोफाइल के हिसाब से लगेगी। Branch Loan App से आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं मेडिकल लोन, शोपिंग लोन, होम रिनोवेशन लोन, एजूकेशन लोन, वाहन लोन, ट्रेवल लोन, शादी के लिए लोन, स्टूडेंट्स लोन ले सकते हैं।

New Loan App 2025

Hero Fincorp Loan App

Hero Fincorp Loan App के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। Hero Fincorp Loan App की शुरुआत 31 जनवरी 2019 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। Hero Fincorp Loan App RBI द्वारा रजिस्टर की गई है। यह एक सुरक्षित लोन एप्प है जहां आप आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। Hero Fincorp Loan App से आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं जैसे पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, प्रोपर्टी लोन, लेकिन हम जानेंगे कि आप पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं। पर्सनल लोन के भी बहुत सारे प्रकार है एजूकेशन लोन, वैडिंग लोन, मेडिकल एमरजेंसी लोन, होम रिनोवेशन लोन, सैलरीड लोन, सेल्फ एम्प्लॉयड लोन, वाहन लोन, ले सकते हैं। अब हम यह जान लेते हैं कि Hero Fincorp Loan App से कितना लोन मिलेगा 5,000 से 5,00,000 रुपए तक का मिल सकता है जो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत होता है। अब जान लेते हैं कि लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा Hero Fincorp Loan App से लोन चुकाने का समय 12 महीनों से 36 महीनों के लिए मिलेगा। इतना समय लोन चुकाने के लिए बहुत होता है। Hero Fincorp Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 19% से 30% तक सालाना लग सकती है। इस एप्प से लोन लेने के लिए सिमित दस्तावेजों की जरूरत होती है।

New Loan App 2025

Olyv Loan App

Olyv Loan App की शुरुआत 15 जून 2016 को हुई थी। इस एप्प पर 3 करोड़ से ज्यादा लोग विश्वास करते हैं। इस एप्प को 4.6 स्टार की रेटिंग प्राप्त हैं। Olyv Loan App से 40 लाख से ज्यादा लोग को लोन मिल चुका है। Olyv Loan App को 2 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। Olyv Loan App नाम पहले Smart Coin Loan App था जिसे बदलकर Olyv Loan App रख दिया गया है। Olyv Loan App से लोन लेने बहुत सुरक्षित है। Olyv Loan App से हमें 1 हजार से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा इतना लोन हमारी आर्थिक ज़रुरतों को पूरा करने के लिए बहुत होता है। Olyv Loan App से लोन चुकाने का समय 2 महीने से 24 महीनों के लिए मिलेगा जो लोन चुकाने के लिए बहुत होता है। अब हम यह जान लेते हैं कि लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी ताकि हमें पता चल जाए कि कितना लोन चुकाना होगा। Olyv Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 18% से 30% तक सालाना लग सकती है। Olyv Loan App से आप कई तरह के लोन ले सकते हैं लेकिन पर्सनल का इस्तेमाल जहां चाहे वहां कर सकते हैं और पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे कम दस्तावेज की जरूरत होती है और पर्सनल लोन आपको आसानी से मिल जाएगा।

New Loan App 2025

Moneyview Loan App

Moneyview Loan App की शुरुआत 20 जून 2017 को हुई थी। Moneyview Loan App को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।  इस एप्प को 4.8 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। Moneyview Loan App बहुत सारे लोगों को लोन बांट चुकी है। इस एप्प से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों अब आप यही जानना चाहते होंगे कि आपको कितना लोन मिल सकता है। इस एप्प से हमें अच्छा खासा लोन मिल जाएगा जिससे हमारी सारी समस्या दूर हो जाएगी। Moneyview Loan App से हमें 5 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। Moneyview Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 5 साल के लिए मिलेगा और इतना समय लोन चुकाने के लिए बहुत होता है। Moneyview Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 10% से 39% तक सालाना लग सकती है। इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। यह एप्प भारत के हर राज्य में लोन देती है। यहां से लोन लेकर आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

New Loan App 2025

New Loan App 2025 योग्यता

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18+ होनी चाहिए।
  3. आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।

New Loan App 2025 दस्तावेज

  1. Address Proof ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई भी एक )
  2. Identity Proof ( पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से कोई भी एक )
  3. एक सेल्फी
  4. बैंक अकाउंट

New Loan App 2025 लाभ

  1. यहां से लोन लेने के लिए किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना।
  2. यहां से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी।
  3. यहां से लोन लेने के लिए सीमित दस्तावेजों की जरूरत होती है।
  4. यहां से लोन चुकाने का समय काफी सही मिलेगा आप आसानी से लोन चुका पाएंगे।

New Loan App 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और जिस एप्लिकेशन से आपको लोन चाहिए उसका नाम सर्च करना है।
  • सर्च करने के बाद वो एप्लिकेशन आपके सामने आ जाएगी जिसे अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और अपनी लोन कटैगरी को चुनना है और जिस लेंग्वेज में लोन चाहिए उसको चुनना है।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है आप अपना अकाउंट मोबाइल नंबर या ई-मेल से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है और अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपने वर्क की जानकारी देनी होगी कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड सबमिट करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप अपने खुद के घर में रहते हैं या किराए के घर में रहते हैं और Next पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • सबसे पहले अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर भरना है और जो दस्तावेज आपसे मांगे जाएंगे उसको भरना है और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपका CIBIL Score चेक किया जाएगा कुछ ही देर में आपका CIBIL Score चेक हो जाएगा और आपको बता दिया जाएगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी होगी और लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।

अंत में

दोस्तों आज के इस लेख में हमने उन एप्लिकेशनों का जिक्र किया है जो आपको तुरंत और अच्छा ऋण प्रदान करती है। आप अपनी हर आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगे। अगर आपको अचानक से ऋण की जरूरत है तो आप तत्काल आवेदन कर सकते हैं। आप अपने हर अधूरे काम पूरे कर पाएंगे जो आज तक अधूरे पड़े थे। आज हमने जिन एप्लिकेशनों का विवेचन किया है आप उनमें से किसी भी एप्प से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के इस उल्लेख में इतना ही मिलते हैं एक और नए लेख के साथ तब तक के लिए शुक्रिया!


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Groww Credit Loan App

Groww Credit Loan App : कम सिबिल पर ज्यादा लोन यहाँ मिल रहा, ऐसे करे घर बैठे आवेदन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों क्या आपके भी बहुत सारे काम अधूरे पड़े है …

10 comments

  1. Mujhe loan chahie

  2. वेरी नाइस लोन एप बहुत ही अच्छी है अभी है इसे लोन बहुत अच्छा मिलता है और कम ब्याज मिलता है

  3. Need a loan

  4. Mujhe 5000 ka loan chiye sir

  5. SUKU SOREN

    I need 20000

  6. Santosh komra

    20000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *