PayMe Loan App

PayMe Ka Personal Loan Kaise Le : भारत का अपना लोन ऐप जिससे मिलेगा 500 रुपए से 5 लाख पर्सनल तक का लोन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों क्या आप भी लेना चाहते हैं एक पर्सनल लोन। पर्सनल लोन आज के समय में हर किसी की जरूरत है। आज लोन के बिना किसी का काम नहीं चलता। दोस्तों अब आप लोन को लेकर बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। आप घर बैठे आसानी से ओनलाइन लोन ले सकते हैं। आज मैं आपको एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूं उसका नाम है PayMe Loan App दोस्तों इस एप्प की शुरुआत 29 मई 2017 को हुई थी। PayMe Loan App को 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप्प से आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। दोस्तों इस लोन एप्प से आपको अच्छा खासा लोन मिल जाएगा। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PayMe Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, PayMe Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, PayMe Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, PayMe Loan App से कितना लोन मिलेगा, PayMe Loan App से लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा, PayMe Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं, PayMe Loan App से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

PayMe Loan App संपूर्ण जानकारी

जानकारी विवरण
लोन एप्प का नाम PayMe Loan App
लोन मात्रा ५०० रूपए से ५ लाख
भुगतान का समय ३ महीने से १२ महीने
ब्याज दर १.५% हर महीने
लोन मिलने का समय सिर्फ २ मिनट में
योग्यता 21 वर्ष से ५८ वर्ष

PayMe Loan App से कितना लोन मिलेगा

कहीं से भी किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले हम यह तो सबसे पहले जानना चाहेंगे कि जहां से हम लोन ले रहे हैं वहां से कितना लोन मिलेगा। PayMe Loan App से 500 रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इतना लोन हमारी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।

PayMe Loan App

PayMe Loan App ब्याज दर

लोन लेने से पहले ब्याज की दर पता होनी चाहिए। PayMe Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 1.5% हर महीने से शुरू हो सकती है वैसे आपकी प्रोफाइल के हिसाब से लगेगी।

PayMe Loan App भुगतान का समय

PayMe Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 24 महीनों के लिए मिलेगा। 2 साल लोन चुकाने के लिए काफी होते हैं।

PayMe Loan App पात्रता मानदंड

  1. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी आयु 21 से 58 के बीच होनी चाहिए और अगर आप खुद का काम करते हैं तो आपकी आयु 22 से 55 के बीच होनी चाहिए।
  2. अगर आप नौकरी करते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 15 हजार रुपए होनी चाहिए और खुद का काम करते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 25 हजार रुपए होनी चाहिए।
  3. आपका क्रेडिट स्कोर 650 से ऊपर होना चाहिए।

PayMe Loan App जरुरी दस्तावेज

  1. पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड में से कोई भी एक
  2. बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल , इनमें से कोई भी एक
  3. अगर आप नौकरी करते हैं तो पीछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट अगर आप खुद का काम करते हैं तो आपको 2 साल का वित्तीय विवरण दिखाना होगा।

PayMe Loan App से लोन लेने के लाभ

  1. PayMe Loan App से लोन अमाउंट बहुत जल्दी आपके अकाउंट में आ जाएगी।
  2. PayMe Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी।
  3. लोन लेने के लिए ज्यादा नियम लागू नहीं होते।
  4. यहां पर आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
  5. आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

PayMe Loan App अनुरोध प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और PayMe Loan App को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भरना है। इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने अलग अलग विकल्प आएंगे जिसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऋण का सारी जानकारी आ जाएगी जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ जानकारी भरने के लिए पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले पहला नाम और आखिरी नाम भरना है, इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरनी है और अपना जेंडर चुनना है, इसके बाद पिन कोड डालना है और इसके बाद अपना पता बताना है।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको ऋण राशि कितनी मिलेगी और आपके ऋण के बारे में संपूर्ण जानकारी आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट देनी होगी और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने पेशे के बारे में जानकारी देनी होगी कि आप क्या काम करते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है।
  • इसके बाद जो जानकारी आपने दी है उसके आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा जो कुछ ही देर में हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक केवाइसी कॉल आएगा यह कॉल आने से पहले आपको बता दिया जाएगा कि कॉल कब आएगा इसके बाद आपको अपनी केवाइसी पूरी करनी है।
  • इसके बाद आपसे अपने बैंक के बारे में जानकारी ली जाएगी जैसे बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर और फिर लोन राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

निष्कर्ष

PayMe Loan App से 5 लाख रुपए का ऋण तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। यहां से ऋण लेने के लिए ज्यादा पात्रता मानदंड की जरूरत नहीं होती। यहां से वेतनभोगी कर्मचारी और स्वयं रोजगार कर्मचारी दोनों ही ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आप कम आय पर भी यहां से ऋण ले सकते हैं क्योंकि आपकी मासिक आय सिर्फ 15 हजार रुपए होनी चाहिए और लिया गया लोन तुरंत आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हों तो आप इसे अपने साथीयों के साथ साझा जरूर करना।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

20 comments

  1. AJAY KUMAWAT

    Nice

  2. Parsnal lone

  3. Loan lena hai just

  4. Prasnol loan

  5. Prince kumar

    10000

  6. Nice app most important apps

  7. Nice payme loan app most important apps life time provide apps

  8. i ned you 1000₹ rs lon

  9. Mujhe lon cahiyee

  10. Kriti Kumari

    I need 40000 loan

  11. Vivek rajput

    presanal loan

  12. Mohd Saif

    I need 50000 loan

  13. I need some money for my study

  14. I need some money for my study and my small sister study and I want money for buy books and any other stationary things

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *