PhonePe Insurance

PhonePe Insurance Kaise Karte Hain : एक ही जगह से मिलगा Health Insurance, Bike Insurance, Car Insurance बिना कहीं जाए घर बैठे

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज के समय में बीमा एक बहुत जरूरी चीज बन गयी है। आज के समय में हर कोई अपनी चीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता करता है। आजकल आप हर चीज का बीमा करवा सकते है, और मार्किट में बहुत सारी कम्पनियाँ है जो आपका बीमा करती है लेकिन आज में आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूँ जिसके बारे में आप में से 99% लोग जानते होंगे। में यहाँ पर बात कर रहा हूँ PhonePe के बारे में, जी हाँ आपने सही पढ़ा अब आप PhonePe से भी बीमा करवा सकते हो।PhonePe आपको सबसे सस्ता और जल्दी बीमा करके देता है। PhonePe से आप हर तरह का बीमा करवा सकते हो जैसे; स्वास्थ्य बीमा, बाइक बीमा, कार बीमा और भी बहुत सारे जिनके बारे हम आगे जानेंगे। अगर आप किसी भी तरह का बीमा करवाना चाहते तो आज में हम PhonePe के बिना के बारे में जानेगे की PhonePe Insurance क्या है, PhonePe Insurance कैसे लेते है, PhonePe Car Insurance कैसे ले, PhonePe Bike Insurance कैसे ले, PhonePe Insurance लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और भी बहुत कुछ आज आपको जानने को मिलेगा।

फोनपे बीमा संपूर्ण विवरण

हम कहीं से कुछ भी लेते है सबसे पहले उसके बारे में जानते है ऐसे ही हम फोनपे के बारे में सबकुछ जानेगे। PhonePe की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसके बाद 2016 में फोनपे से फाइनेंस प्लेटफार्म के तोर में इसको लांच किया गया था। फ़ोन आज के समय बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला Upi ऐप है। लाखों लोग आज के समय में हर रोज फ़ोन की मदद से अपने बैंक का बैलेंस देखते है और Upi से सहायता से पैसे का लेन देन करते है। इसके बाद फोनपे से दुकानदारों और बिज़नेस करने वालो के लिए अपना बिज़नेस एप्लीकेशन भी लांच किया है। जिससे दुकानदारों को पैसे का लेन देन करने में बड़ी आसानी होती है। जैसे फोनपे मार्केट में अपनी पहचान बनाने लगा और आज भारत का बहुत ही पॉपुलर फाइनेंस एप्लीकेशन बन चूका है और फिर फोनपे ने बीमा लॉन्च किया इसके बारे में आज हम बात कर रहे है। अभी हाल ही में फोनपे ने लोन भी लांच किया है, अब आप फोनपे से पर्सनल लोन, बाइक लोन, होम लोन और कार लोन ले सकते हो।

PhonePe Insurance

एप्लीकेशन का नाम PhonePe
शुरुआत 2015
बीमा के प्रकार Health Insurance, Bike Insurance, Car Insurance, Term Life Insurance, Travel Insurance
लोन पर्सनल लोन, कार लोन, बाइक लोन, होम लोन
बीमा का समय सिर्फ 10 मिनट में
ऐप के डाउनलोड 50 करोड़
कवर 1 करोड़

PhonePe Insurance के प्रकार

  1. Health Insurance (स्वास्थ्य बीमा)
  2. Bike Insurance (बाइक बीमा)
  3. Car Insurance (कार बीमा)
  4. Term Life Insurance (सावधि जीवन बीमा)
  5. Travel Insurance (यात्रा बीमा)
  6. Accident Insurance (दुर्घटना बीमा)

PhonePe Health Insurance (फोनपे स्वास्थ्य बीमा)

PhonePe Health Insurance आप बड़ी आसानी से ले सकते है अगर आप अपने साथ अपने जीवनसाथी और बच्चों का भी बीमा करवा लेते है तो आपको 25,000 रूपए तक की कटोती मिलेगी इसके लिए आपकी आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। PhonePe Health Insurance आपको कम से कम टाइम में मिल जाता है और इसको आप क्लैम भी तुरंत कर सकते हो। इस Health Insurance को आप सिर्फ 376 रूपये महीने से शुरू करके खरीद सकते हो, सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन और आप इसके जरिये टेक्स भी बचा सकते हो।

PhonePe Bike Insurance (बाइक बीमा)

आपके पास अगर बाइक है तो अप्प सभी जानते है, बाइक कई बार गिर जात्ती है और कुछ ना कुछ टूट जाता है या फेर हम कहीं जा रहे होते है तो बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है वैसे तो ऐसा ना हो तो ही अच्छा है फिर भी ऐसा हो जाये तो ऐसे में हमे तो चोट लगती हे है साथ में बाइक का भी बहुत नुकसान हो जाता है, अब इसी चीज के लिए हमे बाइक का बीमा करवा लेना चाहिए ताकि कोई भी नुकसान होता है तो बीमे के द्वारा हम उसको पूरा कर सकते। इसके लिए अब आप PhonePe Bike Insurance ले सकते है। अगर आप बिना बीमे के बाइक चलाते है तो आपको 3 साल तक के कैद या फेर 2000 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा। PhonePe Bike Insurance आप सिर्फ 538 रूपये साल के देकर ले सकते हो।

PhonePe Car Insurance (फोनपे कार बीमा)

अगर आपके कार तो आपको पता आज के समय में दुनिया में हर जो कितनी सड़क दुर्घटना में कार टूट जाती है बिल्कुल खत्म हो जाती है। एक तो कोई व्यक्ति बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़ के कार खरीदता है और फिर अगर ऐसा हो जाता है, नहीं कार ले नहीं सकते और टूटी हुई कार को भी ठीक करवाने में बहुत पैसे लग जाते है। अब ये पैसे आपको खुद ना देने पड़ेगे इसके लिए आप PhonePe Car Insurance ले सकते है। ये आपको बहुत सस्ते में और ऑनलाइन ही आप खरीद सकते है। फोनपे कार बीमा आप सिर्फ 2094 रूपये साल का देकर इसे खरीद सकते है 2 मिनट में।

PhonePe Insurance पात्रता मानदंड

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपका अकाउंट फोनपे पर बना हो।
  3. आपके पास बैंक खाता होना चाहिए।

PhonePe Insurance आवश्यक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बाइक के कागज
  4. कार के कागज

PhonePe Insurance फायदे और लाभ

  1. ऑनलाइन घर बैठे खरीद सकते हो।
  2. इसमें आपको 1 करोड़ का कवर मिल जाता है।
  3. आप ऑनलाइन हे कवर क्लैम कर सकते हो।
  4. सबसे सस्ता बीमा आप ले सकते है।
  5. आप एक ही जगह पर बहुत सारे बीमे करवा पाएगे।

PhonePe Insurance कैसे खरीदे

  • सबसे पहले आपको फोनपे ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना वो नंबर डालना है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हो
  • इसके बाद में आपके नंबर पर एक कोड आएगा वो डालना है।
  • इसके बाद में आपको इसमे UPI को चालू कर लेना है।
  • इसके बाद में आपको अपना बैंक खाता जोड़ देना है।
  • इसके बाद आपको फोनपे में नीचे की तरफ इन्शुरन्स का विकल्प मिलेगा उसे चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको यह सारे बीमे मिल जाएगा।
  • आपको अब जो भी बिमा करवाना है उसे चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमे अपनी पर्सनल जानकारी डाल देनी है।
  • अब आपको अपनी KYC दस्तावेज डाल देने है।
  • इसके बाद आपको अपना प्रीमियर के पैसे भर देने है।
  • अब आपका बीमा चालू हो जाएगा।
  • इसके बाद बीमे के सारे जरूरी दस्तावेज आपके नंबर और ईमेल पर भेज दिए जाएगे।

निष्कर्ष

अगर आप एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो आप PhonePe से ले सकते हैं। यहां से आप हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साथ कई प्रकार के इंश्योरेंस करवा सकते हैं। आप हेल्थ इंश्योरेंस 1 करोड़ तक का करवा सकते हैं। आज के समय में आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत ज्यादा जरूरी है। PhonePe से आप एक अच्छे से अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। यहां से आप हर प्रकार का बीमा करवा सकते हैं जिसकी जानकारी आपने ऊपर पड़ी होगी। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद!


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

Navi Health Insurance

Navi Health Insurance कैसे खरीदे : सबसे सस्ता स्वास्थ्य बीमा, नवी हेल्थ इंश्योरेंस के साथ अपने अस्पताल का बिल 0 रूपये करें

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज के समय में आपको पता है पैसा कितना …

4 comments

  1. Main Bima Lena chahta hun mujhe rupaye ke sath jarurat hai

  2. Main bhi main Lena chahta hun mujhe paison ki jarurat hai

  3. Insan Mondal

    Insan Mondal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *