PVR INOX Kotak Credit Card Apply Online : आपके पास है ये क्रेडिट कार्ड तो रोज फ्री में देखें मूवी, अपने दोस्तों को भी दिखाएं

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा कि आज की इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे क्योंकि हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है लेकिन सही तरीका पता ना होने की वजह से ले नहीं पाते। दोस्तों ये तो आप भी जानते हैं कि एक इंसान जितने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड ले सकता है। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है तो मुश्किल समय में हमारी मदद करता है जब हमारे पास बिल्कुल भी पैसें नहीं होते तब हम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है। दोस्तों अगर आप भी लेना चाहते हैं एक क्रेडिट कार्ड तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। आज की इस पोस्ट में हम जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे उसका नाम है PVR INOX Kotak Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PVR INOX Kotak Credit Card किस – किस को मिल सकता है, PVR INOX Kotak Credit Card लेने के फायदे क्या हैं, PVR INOX Kotak Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, PVR INOX Kotak Credit Card की फीस कितनी लगेगी, PVR INOX Kotak Credit Card को कैसे अप्लाई कर सकते हैं। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

PVR INOX Kotak Credit Card मुख्य ऑफर, फायदे और रिवॉर्ड

कार्ड का नाम PVR INOX Kotak Credit Card
कार्ड का प्रकार मूवी के लिए
जॉइनिंग फीस शून्य
वार्षिक फीस 499+GST
ऐड-ऑन कार्ड फीस 299 रुपये
ब्याज़ दर 3.50% प्रति माह, 42% वार्षिक
न्यूनतम कितना बिल भुगतान कर सकते है बिल का 5% और 10%
चेक बाउंस शुल्क 500 रुपये
नकदी भुगतान पर शुल्क 100 रुपये

खर्च आधारित लाभ (Spend based benefits)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको एक PVR INOX फिल्म की टिकट मिलेगी। अगर 20,000 खर्च करते हैं तो दो टिकट मिलेगी। हर 10,000 रुपए खर्च करने पर आपको एक टिकट मिलेगी। अगर आप एक महीने में 50,000 रुपए खर्च करते हैं तो 5 टिकट मिलेगी। यहां पर टिकट की कोई लिमिट नहीं है जितना खर्च करोगे उतनी टिकट मिलेगी। यहां पर यह शर्त है कि आपकी एक टिकट की लिमिट 300 रुपए होगी अगर आप 300 रुपए से ज्यादा की टिकट खरीदते हैं तो बाकी पैसे आपको देने पड़ेंगे। जिस दिन आपको टिकट मिलेगी उसके 60 दिनों के अंदर ही फिल्म देखनी पड़ेगी नहीं तो यह टिकट खत्म हो जाएगी। अगर आप किराए के भुगतान और वाॅलेट फंडिंग पर खर्च करते हैं तो वो पैसे उन 10,000 रुपए में जमा नहीं किए जाएंगे जिससे आपको एक टिकट मिलने वाली है।

PVR INOX Kotak Credit Card

फिल्म टिकट पर छूट (Movie tickets)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन फिल्म टिकट खरीदते हैं तो आपको 5% की छूट मिलेगी और यह छूट हर टिकट पर मिलेगी।

भोजन और पेय पदार्थ पर छूट (Food and Beverages)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग भोजन और पेय पदार्थ पर करते तो आपको 20% की छूट मिलेगी। लेकिन जहां फिल्म देखने जाएंगे सिर्फ वही पर यह छूट मिलेगी हर जगह इस छूट का आंनद नहीं मिलेगा।

लाउंज तक पहुंच (Cinema Lounges)

अगर आप कोई फिल्म देखने गए हैं और फिल्म लगने में समय बाकी है तो आप लाउंज में जाकर बैठ सकते हैं जो बिल्कुल फ्री होगा।

शून्य ज्वाइनिंग शुल्क (Zero Joining fee)

दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड आपको बिलकुल फ्री मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी।

PVR INOX Kotak Credit Card की फीस कितनी लगेगी?

दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड को लेते समय किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी यह आपकों बिल्कुल फ्री मिलेगा। लेकिन सालाना फीस 499+ GST लगेगी।

PVR INOX Kotak Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से 65 के बीच होनी चाहिए।

PVR INOX Kotak Credit Card को लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

  1. पता प्रमाण
  2. पैन कार्ड

PVR INOX Kotak Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और PVR INOX Kotak Credit Card सर्च करना है और इसकी सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएंगी और अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है और अपनी ई-मेल आईडी डालकर आगे बढ़ना है और इसके बाद फिर से एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी है सबसे पहले अपना पहला नाम और आखिरी नाम भरना है, इसके बाद अपने शहर का नाम भरना है, फिर आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद पिन कोड डालना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद कुछ जानकारी भरी हुई आ जाएगी और कुछ आपको भरनी होगी अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है, अपना जेंडर चुनना है, और आप क्या काम करते हैं वो बताना है और जहां काम करते हैं वहां का पता डालना है।
  • इसके बाद आपको अपनी माता का नाम डालना है और अच्छी तरह से अपना पूरा नाम डालना है।
  • इसके बाद आपको वो नाम डालना है जो आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लिखवाना चाहते हैं और वो पता डालना है जहां आप इस क्रेडिट कार्ड को मंगवाना चाहते हैं।
  • इसके बाद अगर आपका अकाउंट इसी बैंक में हैं तो आपको आगे कोई जानकारी नहीं देनी अगर अकाउंट नहीं है तो आपको केवाईसी करनी होगी।
  • इसके बाद आपको एक केवाईसी कॉल आएगा जिसमें कुछ जानकारी आपसे प्राप्त की जाएगी और हस्ताक्षर करके दिखाने है।
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा और आपको अपने कार्ड की लिमिट देखने को मिल जाएंगी और जल्दी ही आपके बताए गए पते पर क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

सारांश

दोस्तों PVR INOX Kotak Credit Card सिर्फ उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ज्यादातर फिल्मों के शौकीन हैं अगर आप बहुत ज्यादा फिल्में देखते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत अच्छा है। अगर आप फिल्मों के शौकीन नहीं है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए क्योंकि हर फायदे पर फिल्म की टिकट प्राप्त होगी। अगर आप फिल्म के साथ साथ खाने के शौकीन हैं तो भी यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद होगा क्योंकि फिल्म देखते वक्त अगर आप कुछ खाने या पीने के लिए लेते हैं तो आपको सीधे 20% की छूट मिलेगी। आज के इस लेख में हमने जो कुछ भी जाना उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर आपको किसी और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना है तो आप हमारे दूसरे लेख को पढ़ सकते है।

FAQ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *