Stashfin Loan App

Stashfin Personal Loan Kaise Le : आपको मिलेगा 1 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन कम ब्याज पर

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

दोस्तों आज हम एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बात करेंगे जो आपको घर बैठे 5 मिनट में लोन दे देगी। वैसे भी आज के समय में हर किसी को लोन कि जरूरत है। जिस एप्लिकेशन की आज मैं बात कर रहा हूं उसका नाम है Stashfin Loan App दोस्तों इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं।  एप्लिकेशन से लोन लेना बहुत आसान होता है। क्या आप भी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और आपको भी है पैसों कि बहुत ज्यादा जरूरत तो आप एकदम सही जगह पर आएं हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Stashfin Loan App से कितना लोन मिलेगा, Stashfin Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, Stashfin Loan App से लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा, Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Stashfin Loan App से किस – किस को लोन मिलेगा, Stashfin Loan App क्या है, Stashfin Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है, Stashfin Loan App से लोन लेने कि शर्तें क्या है, Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Stashfin Loan App संपूर्ण जानकारी

सबसे पहले हम इस एप्प के बारे में जान लेते हैं। इस एप्प की शुरुआत 17 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। दोस्तों यह एप्प RBI द्वारा रजिस्टर है। इस एप्प से लोन लेना बहुत सुरक्षित है। यहां पर आपके डोक्युमेंट बिल्कुल सेफ रहेंगे। आप अपनी हर समस्या का आसानी से हल कर सकते हैं। चलिए Stashfin Loan App के बारे में अच्छे से जान लेते हैं।

ऐप का नाम Stashfin Loan App
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
ब्याज दर 11.99% तक सालाना
अवधि 3 साल तक
राशि 1 हजार से 5 लाख रुपए

Stashfin Loan App

Stashfin Loan App भुगतान अवधि

दोस्तों लोन लेने से पहले हमें यह जरूर पता होना चाहिए कि जहां से हम लोन ले रहे हैं वहां से हमें लोन चुकाने का समय कितना मिलेगा। क्या हम उतने ही समय में लोन चुका पाएंगे। Stashfin Loan App से लोन चुकाने का समय 3 महीने से 3 साल के लिए मिलेगा। इतना समय लोन चुकाने के लिए बहुत होता है।

Stashfin Loan App राशि

दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि हमें कितने रुपए का लोन मिल सकता है। यहां से आपको इतना लोन तो मिलेगा कि आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। दोस्तों Stashfin Loan App से हमें 1 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Stashfin Loan App दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट

Stashfin Loan App ब्याज दर

दोस्तों अब हम यह जान लेते हैं कि इस एप्प से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी। हमें ब्याज की दर पता होगी तभी तो हमें यह पता चलेगा कि कितना लोन वापस चुकाना होगा। दोस्तों Stashfin Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 11.99% तक सालाना लग सकती है।

Stashfin Loan App योग्यता मानदंड

  1. आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।
  3. आपके पास इनकम का सोर्स होना चाहिए।

Stashfin Loan App के फायदे और लाभ

  1. Stashfin Loan App से लोन लेना बहुत आसान है और कुछ ही देर में आपको लोन मिल जाएगा।
  2. Stashfin Loan App पूरी तरह से पेपरलेस है यहां पर किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना।
  3. Stashfin Loan App से लोन लेने पर किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी।
  4. Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए के लिए किसी प्रकार की कोई चीज गिरवी नहीं रखनी।
  5. Stashfin Loan App से लोन लेने पर लोन अमाउंट 5 मिनट में सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
  6. Stashfin Loan App से लोन लेने पर 30 दिनों तक ब्याज की दर नहीं लगती।

Stashfin Loan App उदहारण

अगर आप 10 हजार रुपए का लोन 3 महीनों के लिए लेते हैं तो ब्याज की दर 11.99% लगेगी। आपको अपने अकाउंट में पूरे 10 हजार रूपए मिलेंगे। हर महीने की EMI आपको 3,389 रुपए भरनी होगी। कुल मिलाकर आपको 10,167 रुपए भरने होंगे। 30 दिनों तक किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगेगा।

Stashfin Loan App आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और Stashfin Loan App को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद एप्प को खोलते ही आपके सामने भाषा के विकल्प आपको वो भाषा चुननी है है जिसे आप अच्छे से पढ़ सकें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है नीचे वाले कॉलम में टिक करना है और आगे बढ़ना है अब जो ओटीपी आएगा उसे भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद पूरा नाम भरना है और अपना पैन कार्ड नंबर भरना है, इसके बाद पिन कोड डालना है, इसके बाद जन्मतिथि भरनी हैं।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं आप नौकरी करते हैं या फिर कोई खुद का काम करते हैं और आपके काम के अनुसार कुछ जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड द्वारा केवाईसी करनी है पहले अपना आधार नंबर भरना है फिर आधार कार्ड द्वारा जो नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक सेल्फी का पेज खुलेगा आपको एक सेल्फी क्लिक करनी है और अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप कितना ऋण ले सकते हैं और ऋण की पूरी जानकारी आ जाएगी जिसे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी सबसे पहले बैंक का नाम, खाता नंबर और जो पूछें उस भरना है।
  • इसके बाद कुछ समय के लिए आपकी एप्लिकेशन रिव्यू में चली जाएगी और फिर आपके खाते में ऋण राशि भेज दी जाएगी।

अंत में

Stashfin Loan App तत्काल ऋण प्राप्त किया जा सकता है। यहां से आप 5 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं जो आपकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर देगा। ऊपर दी गई सारी जानकारी आपको सरल शब्दों में समझ में आ गई होगी। यह एप्प भारत में हर जगह ऋण देती आप भारत के किसी भी राज्य से ऋण ले सकते हैं। आज के इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ अपना स्नेह ऐसे ही बनाए रखियेगा शुक्रिया।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए …

6 comments

  1. Business loan

  2. Samarjeet singh

    Yas

  3. My name Dabar kan loan

  4. Aadhar Card se loan 10000

    • raghunandan chaubey

      Mujhe loan ki jarurat hai please loan approval

  5. Mujhe loan do

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *