क्रेडिट कार्ड जिसकी जरूरत हर किसी को हैं। क्या आप भी लेना चाहते हैं एक क्रेडिट कार्ड तो एकदम सही जगह पर आएं हैं। एक क्रेडिट कार्ड लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं। दोस्तों हर क्रेडिट कार्ड अलग अलग फायदे प्रदान करता है। एक क्रेडिट कार्ड के जरिए हम ओनलाइन शोपिंग कर सकते हैं पैसें ना होते हुए भी और बाद में पैसे देने पड़ते हैं। दोस्तों अब आप भी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज मैं बात कर रहा हूं उसका नाम है Swiggy HDFC Bank Credit Card दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Swiggy HDFC Bank Credit Card किस – किस को मिलेगा, Swiggy HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Swiggy HDFC Bank Credit Card लेने के Benefits क्या है, Swiggy HDFC Bank Credit Card की joining fee और annual fee कितनी लगेगी, Swiggy HDFC Bank Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
एचडीएफसी बैंक स्विगी क्रेडिट कार्ड संपूर्ण जानकारी
विवरण | एचडीएफसी बैंक स्विगी क्रेडिट कार्ड |
---|---|
वार्षिक शुल्क | 500 रूपए |
शुल्क छूट | 2 लाख रूपए वार्षिक व्यय पर |
स्वागत लाभ | 3 महीने की स्विगी वन सदस्यता |
आधार कैशबैक दर | 500 रूपए तक 1% प्रति माह |
त्वरित कैशबैक | स्विगी पर 1,500 रूपए तक 10% प्रति माह |
अन्य लाभ | शून्य |
कैशबैक रिडेम्पशन का स्वरूप | स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में |
Swiggy HDFC Bank Credit Card विशेषताएं और लाभ
स्वागत लाभ
Welcome Benefits में आपको Swiggy की तीन महीने की Membership फ्री मिलेंगी।
धन वापसी
- अगर आप Swiggy से कोई भी सामान मंगवाते हैं तो आपको 10% का Cashback मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल Swiggy पर कुछ भी करने के लिए करते हैं तो आपको सिधे सिधे 10% का Cashback मिलेगा। एक महीने के अंदर आप 1500 रुपए का Cashback ले सकते हैं।
- अगर आप online MCC पर खर्च करते हैं तो आपको 5% का Cashback मिलेगा। एक महीने में आप 1500 रुपए का Cashback मिल सकता है।
- अगर आप और कहीं पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1% का Cashback मिलेगा। लेकिन अगर आप Fuel, Rent, EMI, Wallet, Jewellery, government related transaction करते हैं तो कोई Cashback नहीं मिलेगा।
- इस क्रेडिट कार्ड से आपको 3 महीने की Membership मिलेंगी।
खोया हुआ कार्ड दायित्व
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप इसकी रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं और नया क्रेडिट कार्ड के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।
ब्याज मुक्त क्रेडिट कार्ड
Swiggy HDFC Bank Credit Card पहले 50 दिनों के अंदर किसी प्रकार का कोई Interest नहीं लगेगा।
नवीनीकरण प्रस्ताव
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल के अंदर 2,00,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपकी Annual fee माफ हो जाएगी।
Smart EMI
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी महंगा सामान खरीदते हैं तो उसकी पेमेंट को आप EMI में बदल सकते हैं। सारे पैसे एक साथ न देकर थोड़े थोड़े करके दें सकते हैं।
Swiggy HDFC Bank Credit Card योग्यता मानदंड
- आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप खुद का काम करते हैं तो आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 15 हजार रुपए होनी चाहिए।
- अगर आप खुद का काम करते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 6 लाख रुपए होनी चाहिए।
Swiggy HDFC Bank Credit Card आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
Swiggy HDFC Bank Credit Card की वार्षिक शुल्क और Joining fee
Swiggy HDFC Bank Credit Card की joining fee 500+ GST है। और Swiggy HDFC Bank Credit Card की annual fee भी 500+ GST है लेकिन आप एक साल के अंदर 2,00,000 रुपए इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपकी Annual fee माफ हो जाएगी।
Swiggy HDFC Bank Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको HDFC Bank Credit Card सर्च करना है और आपके सामने HDFC Bank के बहुत सारे क्रेडिट कार्ड आ जाएंगे।
- इसके बाद आपको Swiggy HDFC Bank Credit Card पर क्लिक करना होगा और Apply Now पर क्लिक करना है।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और पैन कार्ड नंबर भरना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने भरा है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और Verify पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम भरना है, इसके बाद जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद अपना जेंडर भरना है, इसके बाद अपनी मां का नाम भरना है, और अपनी पर्सनल ई-मेल आईडी डालनी है और Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है अगर आपके पास पहले से HDFC Bank का Credit Card है तो आपका एड्रेस अपने आप भरा हुआ आ जाएगा, अगर आपको अपना एड्रेस बदलना है तो बदल सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे जिसमें बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड और जो भी आप चुनेंगे उसके आधार पर जानकारी पूछी जाएगी और Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हुआ है या नहीं।
- इसके बाद आपको वो एड्रेस भरना है जहां आप Swiggy HDFC Bank Credit Card को मंगवाना चाहते हैं।
- अब आपके पास पहले से ही HDFC Bank का कोई क्रेडिट कार्ड है या HDFC Bank में अकाउंट है तो KYC नहीं की जाएगी, अगर नहीं है तो एक KYC Call का विकल्प आएगा जिसमें आपको समझ दिया जाएगा कि कब KYC Call आएंगी।
- अब आपके पास एक KYC Call आएगी जिसमें आपसे Document Verify किए जाएंगे।
- इसके बाद आपके बताए गए एड्रेस पर आपको कुछ दिनों में Swiggy HDFC Bank Credit Card मिल जाएगा।
निष्कर्ष
क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण होता है जो आपको आर्थिक आजादी प्रदान करता है। अगर इसका इस्तेमाल आप सही तरीके से करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद होता है। Swiggy HDFC Bank Credit Card आपको बहुत सारे फायदे प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड पर आप कई प्रकार से धन वापसी लें सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसका भुगतान आपको बाद में करना पड़ता है। आज के इस विषय में हमने जो भी सूचना प्राप्त की आशा है आपको स्पष्ट रूप से समझ में आ गई होगी।
- इसे भी पढ़े – Fibe Axis Bank Credit Card : भारत का पहला बिना नंबर वाला क्रेडिट कार्ड अब कार्ड खोजने का कोई डर नहीं