#1068b2

TATA Capital Personal Loan Kaise Milega : कम ब्याज पर 10 लाख का पर्सनल लोन 84 महीनों के लिए मिलेगा

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

ये तो हम सब जानते हैं कि पैसा हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। एक पैसा ही तो है जो हमारी हर छोटी से छोटी जरूरत को पूरा कर सकता है। क्या आपने भी सुना है कि पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन आज हर इंसान सिर्फ पैसों के पीछे भाग रहा है क्योंकि आज के समय में जो कुछ भी है वो पैसा ही है। आज हर कोई सिर्फ यही चाहता है कि उसके पास हमेशा पैसें होने चाहिए ताकि कभी भी किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़े। बिना पैसों के हमारे बहुत सारे काम अधूरे पड़े रहते हैं जिन्हें हम पूरा तो करना चाहते हैं लेकिन हर बार पैसों की समस्या सामने आ जाती है। दोस्तों अब आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज मैं आपके लिए एक ऐसी लोन एप्प लेकर आया हूं जो आपकी हर समस्या को जड़ से खत्म कर देगी। जिस लोन एप्प की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है TATA Capital Loan App इस एप्प की शुरुआत 31 दिसंबर 2018 को हुई थी। इस एप्प से आप जब चाहें तब लोन ले सकते हैं। TATA Capital Loan App को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इस एप्प से काफी सारे लोगों को लोन मिल चुका है। इस एप्प से आप भी अच्छा खासा लोन ले सकते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि TATA Capital Loan App से कितना लोन मिलेगा, TATA Capital Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा, TATA Capital Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी, TATA Capital Loan App से किस – किस को लोन मिल सकता, TATA Capital Loan App से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, TATA Capital Loan App से लोन लेने के फायदे क्या हैं, TATA Capital Loan App से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की संपूर्ण जानकारी

जानकारी विवरण
लोन एप्प का नाम टाटा कैपिटल लोन एप्प
लोन राशि 10 लाख रूपए
लोन अवधि 12 महीनों से 84 महीनों के लिए
हर महीने की कमाई 20,000 रूपए सरकारी कर्मचारियों के लिए , नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 5.5% तक
दस्तावेज़
  • पता प्रमाण ( इनमें से कोई भी एक )
  • आधार कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पानी या बिजली का बिल
  • बैंक स्टेटमेंट पीछले तीन महीनों की
प्री-क्लोजर चार्ज़ेस
  • बकाया राशि का 4.5% + जीएसटी
  • 6.5% + जीएसटी (अगर 12 महीने के भीतर प्रीक्लोज किया गया हो)
  • बकाया राशि का 4.5% + जीएसटी + पार्ट प्रीपेमेंट राशि (अगर पार्ट-प्रीपेमेंट करने के 6 महीने बाद लोन को फोरक्लोज किया जाता है।
पार्ट- पेमेंट फीस
  • शुरू के 12 महीनों के लिए कोई प्रीपेमेंट फीस नहीं लगती है
  • बकाया राशि के 25% से अधिक की राशि पर 2.5% + GST

TATA Capital Loan App से कितनी मात्रा का लोन मिलेगा

दोस्तों सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि इस एप्प से कितना लोन मिल जाएगा क्या वो लोन हमारी जरूरतों को पूरा कर पाएगा। TATA Capital Loan App से 5,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। 10 लाख के लोन से हम अपनी काफी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

TATA Capital Loan App

TATA Capital Loan App ब्याज की दर

दोस्तों चाहें आप कहीं से भी लोन ले ब्याज तो देना ही पड़ता है कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम। दोस्तों TATA Capital Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर 10.99% से 26% तक सालाना लग सकती है।

TATA Capital लोन अवधि

TATA Capital Loan App से लोन चुकाने का समय 12 महीनों से 84 महीनों के लिए मिलेगा, इतना समय लोन चुकाने के लिए किसी और एप्प से नहीं मिलता होगा। इतने समय में हर कोई आसानी से लोन वापस कर सकता है।

TATA Capital Loan App पात्रता मानदंड

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।
  3. एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. आपके पास कमाई का माध्यम होना चाहिए।

TATA Capital Loan App जरूरी दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. पता प्रमाण ( इनमें से कोई भी एक )
    आधार कार्ड
    ड्राइविंग लाइसेंस
    वोटर आईडी कार्ड
    पासपोर्ट
    पानी या बिजली का बिल
  3. बैंक स्टेटमेंट पीछले तीन महीनों की

TATA Capital Loan App के लाभ

  1. TATA Capital Loan App से लोन लेकर आप अपनी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
  2. TATA Capital Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी।
  3. आप अपना लोन EMI के माध्यम से आसानी से चुका सकते हैं।
  4. इस लोन एप्प से आप पर्सनल लोन के साथ साथ बिजनेस लोन भी ले सकते हैं।

TATA Capital Loan App की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले TATA Capital Loan App को गूगल या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • सबसे पहले आपको अपना पहला नाम और आखिरी नाम भरना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे डालकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ आज्ञा मांगी जाएगी जिन्हें पढ़कर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे सबसे पहले एक Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ऋण के विकल्प आएंगे जैसे पर्सनल ऋण, होम ऋण, बिजनेस ऋण उसमें से आपको पर्सनल ऋण पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना काम चुनना है कि आप वेतनभोगी है या स्वरोजगार है या इनमें से कोई और है बताना होगा और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपके पास एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको भरना है और रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद फिर से आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले पैन कार्ड नंबर भरना है, इसके बाद पैन कार्ड पर जो पहला नाम और आखिरी नाम है वो भरना है, फिर अपनी जन्मतिथि भरनी है और अपना लिंग भरना है कि आप नर है या मादा, इसके बाद आपको पिन कोड डालना है, फिर जहां आप काम करते हैं उस कंपनी का नाम डालना है और हर महीने की कमाई भरनी है और अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद अगले पेज में सबसे पहले बताना है कि आपको अपनी सैलरी कैसे मिलती है यानी बैंक में आतीं हैं, चेक मिलता है या कैश मिलता है। इसके बाद बताना है कि आप एक महीने में कितने रुपए खर्च करते हैं। इसके बाद आपको बताना है कि आपका काम करने का अनुभव कितना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने आएगा कि आपको कितना ऋण मिलेगा वो लोन राशि आपके सामने आ जाएगी। अब आपको बताना है कि आपको कितना ऋण चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड के लिए केवाइसी विधि आएगी जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना है और आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और आपकी आधार कार्ड केवाइसी पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी भेजनी है।
  • इसके बाद आपको कुछ और जानकारी देनी होगी सबसे पहले आपको बताना है कि आप की आप अपने खुद के घर में रहते हैं या किराए के घर में रहते हैं। इसके बाद आपको दो संदर्भ के नाम डालने है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को दोनों तरफ से दिखाना है यानी फोटो क्लिक करके भेजनी है और इसी तरह पैन कार्ड को भी करना है। इसके बाद आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भेजनी है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको वो समय देना है जिस समय आप विडियो कॉल करना चाहते हैं और आपको अपने कुछ दस्तावेज दिखाने होंगे और अपना हस्ताक्षर करके दिखाना है और अब आपका लोन पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा।

निष्कर्ष

TATA Capital एप्प एक भरोसेमंद एप्प है जो व्यक्तिगत ऋण प्रदान करतीं हैं। इस एप्प से इतना लोन मिलेगा कि आप अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। यह वेतनभोगी और स्व रोजगार दोनों को ऋण प्रदान करती है और ब्याज की दर आकर्षक है। ऋण राशि तीव्र गति से आपके बैंक खाते में आ जाएगी। यह एप्प आपको लचीली पुनर्भुगतान अवधि प्रदान करतीं हैं। आज के इस लेख में हमने जो कुछ भी जाना उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए आभार!


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Check Also

20000 loan app

20000 Loan Kaise Le : बिना सिबिल स्कोर के मिलेगा 5 नई कंपनी से एक साथ 2 हजार का छोटा लोन

अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंदोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि …

50 comments

  1. Please 🥺🥺🥺

  2. Rishabh

    Adhar loan

  3. Adarcad lon

  4. Khud ka business karne ke liye loan chahie

  5. Mujhe kirane ki dukaan kholni hai

  6. Tambaku salman

    Loan

  7. 10 lacks lone chaiye dusare app k lone chuka ke 1 saide karn chehara hoa

  8. Satyajit Prusty

    2000 rupees loan emergency

  9. Namit

    40000

  10. Divyanshi sati

    Thanks

  11. I have urgent emergency

  12. Business ke bare mein loan

  13. Aadhar loan lena hai

  14. Personal laon

  15. Hello sir giv me loan please

  16. I need a loan of 1 lakh

  17. SHUBHAM KUMAR VARMA

    Aadar card lone 500000

  18. SHUBHAM KUMAR VARMA

    Aadhar lone 500000

  19. Himanshu Gupta

    mujhe loan chahiye

  20. Mera Ghar darshakon ka Purva hai main Garib ladka hun mujhe 70000 ki sakht jarurat hai isiliye main loan le raha hun bhai kripa karke mujhe 17000 ka loan dijiye har mahine mein 70000 ka loan dijiye 70000 ka bhai l kya kya lagega main to padhaai likha hai ya nahin jaldi

  21. Narmada sethi

    50,000

  22. I am interested

  23. You tube video

  24. Mujhe parshonal loan ki jarurat hai

  25. Amresh

    50000

  26. Amresh

    Ok

  27. Shishpal

    Parsnal kaam ke liye Lon chahiye

  28. satendra

    loan

  29. satendra

    i want persnal loan

  30. I don’t my long ruble kya mujhe Apne loan mil sakta hai mera civil hai 700 Plus aur humko Avenger se loan chahie

  31. Nishant sharma

    Like app

  32. Kulvinder kaur

    Bussiness loan

  33. MD furkan

    50000

  34. मैं एक व्यापारी हूं जो मेरा मनचली का इनकम हो जाता है 20 से ₹25000 तक का अभी मेरे को लोन लेना बहुत आवश्यकता है

  35. Abhishek Verma

    Loan

  36. Hello sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *