Utkarsh SmartGen Credit Card Kaise Apply Karen : इस Rupay Credit Card से UPI Payment करने पर मिलेगा 1% का कैशबैक
दोस्तों आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की आवश्यकता बन चुका है हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिससे आप पैसे ना होते हुए भी खर्च कर सकते और उसका भुगतान आपको बाद में करना पड़ता है। दोस्तों अगर आपको सच में एक क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Utkarsh SmartGen Credit Card हां दोस्तों आज हम इसी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे। अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Utkarsh SmartGen Credit Card की विशेषताएं क्या है, Utkarsh SmartGen Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Utkarsh SmartGen Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Utkarsh SmartGen Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
Utkarsh SmartGen Credit Card की विशेषताएं
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए किसी प्रकार की कोई जॉइनिंग फीस नहीं लगेगी। यह क्रेडिट कार्ड आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा।
- पहले वर्ष के लिए आपको सालाना फीस नहीं देनी यह पहले साल के लिए बिल्कुल फ्री होगा और अगले साल के लिए 199+ GST देनी होगी लेकिन आपने पीछले साल इस क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपए खर्च किए हैं तो आपकी अगले साल की फीस माफ कर दी जाएगी।
- Utkarsh SmartGen Credit Card के हर खर्च पर आपको 1% का कैशबैक मिलेगा।
- ईंधन पर भी आपको 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी लेन देन 400 से 5,000 के बीच होनी चाहिए।
- पहले 50 दिन आप इस क्रेडिट कार्ड को ब्याज मुक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।
Utkarsh SmartGen Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?
- आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
- आप इसे एफडी पर भी ले सकते हैं उसके लिए आपकी आयु 18 से 65 होनी चाहिए।
- अगर आप असुरक्षित क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- इसके क्रेडिट कार्ड को वहीं ले सकते हैं जिसका खाता Utkarsh Small Finance Bank में हैं।
Utkarsh SmartGen Credit Card को लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए किसी प्रकार का कोई अन्य दस्तावेज नहीं लगेगा क्योंकि बैंक के पास पहले से ही सारी जानकारी होती है।
Utkarsh SmartGen Credit Card UPI Payment
दोस्तों आज के समय में हर कोई rupay क्रेडिट कार्ड लेना है और यह Utkarsh SmartGen Credit Card भी rupay क्रेडिट कार्ड है। हां दोस्तों आप इस क्रेडिट कार्ड से आप जहां चाहे वहां पेमेंट कर सकते हैं आप गुगल, फोन पे जहां चाहे वहां पेमेंट कर सकते हैं यह क्रेडिट कार्ड हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है यानी इस क्रेडिट कार्ड को हर जगह स्वाइप नहीं करना आप फोन की मदद से ही पेमेंट कर सकते हैं।
Utkarsh SmartGen Credit Card की फीस कितनी लगेगी?
Utkarsh SmartGen Credit Card लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी यह क्रेडिट कार्ड आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। Utkarsh SmartGen Credit Card की पहले वर्ष सालाना फीस भी नहीं लगेगी लेकिन अगले वर्ष 199+ GST लगेगी लेकिन अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी यह फीस भी माफ कर दी जाएगी।
वार्षिक शुल्क | कार्ड लेने के लिए किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी यह क्रेडिट कार्ड आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा लेकिन पहले वर्ष सालाना फीस भी नहीं लगेगी लेकिन अगले वर्ष 199+ GST लगेगी |
शामिल होने की फीस | किसी प्रकार की कोई फीस नहीं लगेगी |
ब्याज मुक्त अवधि | 50 दिन तक |
विलंबित भुगतान शुल्क | बकाया क्रेडिट कार्ड राशि पर देय ब्याज के अतिरिक्त 500 रुपये |
सेवा शुल्क | शून्य |
नकद निकासी सीमा | 20% तक |
ओवरलिमिट शुल्क | 500 रुपये |
नकद अग्रिम शुल्क | नकद अग्रिम 5% या 500 रुपये, जो भी अधिक हो |
कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क | 500 रुपये |
वार्षिक शुल्क माफ़ | एक साल में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी यह फीस भी माफ कर दी जाएगी। |
Utkarsh SmartGen Credit Card को लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
दोस्तों Utkarsh SmartGen Credit Card को लेने के लिए आप अलग-अलग तरीके को अपना सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को आप बैंक जाकर ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को आप एफडी बेस पर लें सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड आपको प्री अप्रूव्ड भी मिल सकता है। चलिए अलग अलग तरीकों के बारे में जान लेते हैं।
- इसे भी पढ़े – OneCard Credit Card Kaise Banaye : जीरो सिबिल और बिना इनकम प्रूफ के लाइफटाइम फ्री मेटल क्रेडिट कार्ड ऐसे मिलेगा
Utkarsh SmartGen Credit Card एफडी बेस पर कैसे लें?
- दोस्तों सबसे पहले आपको Utkarsh Small Finance Bank में जाना होगा।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप एक एफडी करवाना चाहते।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप कितने रुपए की एफडी करवाएंगे कम से कम आपको 25,000 रुपए की एफडी करवानी पड़ेगी
- वैसे आप जितनी चाहे उतनी एफडी करवा सकते हैं। आप जितनी ज्यादा एफडी करवाएंगे आपको क्रेडिट लिमिट उतनी ही ज्यादा मिलेगी।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप एफडी बेस पर Utkarsh SmartGen Credit Card लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं देने क्योंकि आपकी हर जानकारी बैंक के पास पहले से ही होती है।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा और कुछ ही दिनों में क्रेडिट कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा।
Utkarsh SmartGen Credit Card प्री अप्रूव्ड कैसे मिलेगा?
- दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड आपको प्री अप्रूव्ड भी मिल सकता है।
- Utkarsh SmartGen Credit Card प्री अप्रूव्ड लेने के लिए Utkarsh Small Finance Bank से आपके संबंध अच्छे होने चाहिए। अगर इस बैंक से आप अच्छी लेन देन करते हैं तो आपको अपने आपका प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड का ऑफर आ जाएगा जिस पर क्लिक करना है और आप घर बैठे तुरंत Utkarsh Small Finance Bank को ले सकते हैं।
Utkarsh SmartGen Credit Card ऑफलाइन कैसे लें?
- दोस्तों Utkarsh SmartGen Credit Card आप ऑफलाइन भी ले सकते हैं सिर्फ आपका अकाउंट Utkarsh Small Finance Bank में होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको Utkarsh Small Finance Bank में जाना होगा।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप Utkarsh SmartGen Credit Card लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको भरना होगा और फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
- इसके बाद आपको जल्द ही पता चल जाएगा कि आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं मिलेगा तो कितनी लिमिट मिलेगी।
- इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपको कब तक क्रेडिट कार्ड आपके घर पर मिलेगा।
Utkarsh SmartGen Credit Card लेने के नुकसान क्या है?
- अगर आप समय में भुगतान नहीं करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर गिर जाएगा।
- अगर आप क्रेडिट लिमिट में से 30% से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपका क्रेडिट स्कोर गिर जाएगा।
- अगर आप लगातार क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर रहे हैं तो बैंक द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर हमने Utkarsh SmartGen Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त की है। दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड में आपकों कोई खास प्रकार की सुविधा देखने को नहीं मिलती सिर्फ कुछ ही फायदे आपको मिलेंगे जो आपको और भी बहुत सारे क्रेडिट कार्ड में देखनें को मिल जाते हैं। अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपका खाता इसी बैंक में होना चाहिए और आपको प्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा नहीं तों आप इस एफडी के आधार पर ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हमने जो कुछ भी जाना उम्मीद है आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा अगर कोई भी प्रश्न आपके मन में यह गया है तो कमेंट में पूछ सकते है।